Friday, September 13, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयभारत ने उठाए कदम तो हरकत में आया ब्रिटेन, लंदन में बढ़ाई गई भारतीय...

भारत ने उठाए कदम तो हरकत में आया ब्रिटेन, लंदन में बढ़ाई गई भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा: बैरिकेड्स लगा कर गश्ती, खालिस्तानियों ने किया था हमला

लंदन में भारतीय दूतावास 'भारत भवन' (India House)' के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को गश्त करते भी देखा गया है।

बुधवार (22 मार्च 2023) को लंदन में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रिपोर्टों की मानें तो उच्चायोग के बाहर अतिरिक्त पुलिसबलों को तैनात किया गया है। कई बैरिकेडिंग्स भी लगाई गई हैं। इसके पहले दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त की सुरक्षा में कटौती कर दी गई थी। जिसके बाद ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाए जाने की खबर सामने आई।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, लंदन में भारतीय दूतावास ‘भारत भवन’ (India House)’ के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को गश्त करते भी देखा गया है। माना जा रहा है कि भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर ब्रिटिश अधिकारियों से जवाब माँगे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

बुधवार दोपहर को ही दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग (British High Commission) और ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (Alex Ellis) के आवास पर सुरक्षा घेरे में कमी की खबरें सामने आई थीं। दोनों जगहों पर बाहरी गेट पर लगे बैरिकेड्स हटा लिए गए थे। चाणक्यपुरी में ब्रिटेन उच्चायोग के बाहर 12 बैरिकेड लगाए गए थे। रेत के बोरों से सुरक्षा चौकी बनाई गई थी। पीसीआर वैन तैनात थे। इन सबको हटा लिया गया है। कुछ रिपोर्टों में दिल्ली पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि सुरक्षा में कमी नहीं की गई है बल्कि आवागमन में हो रही असुविधा के कारण बैरिकेडिंग हटाए गए हैं।

बता दें कि खालिस्तान की माँग करने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में हुई कार्रवाई के बाद ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर हमला कर दिया गया था। 19 मार्च 2023 को हुए उपद्रव के दौरान तिरंगा हटाकर खालिस्तानी झंडा लहराने की कोशिश की गई थी। जानकारी के मुताबिक लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानियों के उत्पात मचाए जाने को लेकर नई दिल्ली में यूके के राजनयिक को तलब किया गया था। इस दौरान लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर सुरक्षा न होने और उपद्रवियों के आसानी से उच्चायोग में दाखिल होने को लेकर सवाल पूछा गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -