Wednesday, March 12, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षासुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक भी मिले:...

सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक भी मिले: 2 जवान बलिदान, बोले गृह मंत्री अमित शाह- 31 मार्च 2026 से पहले नक्सल मुक्त होगा भारत

अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, "नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है।"

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया है। हालाँकि, इस कार्रवाई में 2 जवान बलिदान भी हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट करके इलाज कराया जा रहा है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा।

अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, “नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है।”

बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि एवं परिजनों को सांत्वना देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा, “यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूँ कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गँवानी पड़े।”

इस घटना को लेकर बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने कहा के बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठनों से जुड़े नेशनल पार्क कमिटी और तेलंगाना स्टेट कमिटी की बैठक की जानकारी मिली। इसके बाद वहाँ बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों को भेजा गया। जवानों ने माओवादियों को चारों तरफ से घेर लिया गया और मुठभेड़ में 31 माओवादी मारे गए।

मुठभेड़ में घायल 2 जवानों को एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया और रायपुर लाकर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया, “बीजापुर मुठभेड़ में घायल दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर अस्पताल ले जाया गया है। मैंने दोनों घायल जवानों और डॉक्टर से मुलाकात की है। जवान अब खतरे से बाहर हैं। उनमें से एक के पैर में चोट आई है और दूसरे के सिर और सीने में छर्रे लगे हैं।”

राम किशन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक संतोष सिंह ने घायल जवानों को लेकर कहा, “दो जवान हमारे पास आए हैं। दोनों को चोट लगी है। एक के पैर में चोट लगी है, जिसके पैर में लगी गोली अभी दिख रही है अंदर। उसकी जाँच हम लोग कर रहे हैं। इस जवान का नाम गुलाब है। दूसरे जवान के चेहरे, छाती सहित शरीर पर कई छर्रे लगे हैं। इनका नाम जग्गू है। दोनों की स्थिति स्थिर है।”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में सरकार बने अभी 13 महीने हुए हैं और इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के साथ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। उन्होंने सुरक्षा बलों के साहस को नमन किया। इसके साथ ही बलिदान हुए जवानों को भी उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शेख हसीना सरकार के बाद बांग्लादेश की फौज में तख्तापलट की थी तैयारी: ISI ने रची थी साजिश, ‘जमाती जनरल’ दे रहा था साथ

बांग्लादेश फ़ौज के मुखिया वाकर उज जमान का तख्तापलट पाकिस्तान करवाना चाहता था। इसके लिए लेफ्टिनेंट फैजुर रहमान को लगाया गया था।

‘केरल के एक शहर से 400+ ईसाई लड़की गायब, बेटियों की जल्दी कर दें शादी’: केरल के नेता ने ‘लव जिहाद’ के जिस खतरे...

केरल के ईसाई समुदाय में लव जिहाद को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। ये कोई नई बात नहीं है, बल्कि सालों से इस मुद्दे पर चर्चा होती रही है।
- विज्ञापन -