छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया है। हालाँकि, इस कार्रवाई में 2 जवान बलिदान भी हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट करके इलाज कराया जा रहा है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा।
अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, “नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है।”
नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2025
मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर…
बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि एवं परिजनों को सांत्वना देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा, “यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूँ कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गँवानी पड़े।”
#WATCH | Chhattisgarh: IG Bastar, P Sundarraj says, "31 Naxalites have been killed in an encounter under the National Park area of District Bijapur…Two jawans have been injured and were airlifted to the hospital for treatment, both of them are out of danger…2 jawans have… pic.twitter.com/bPsna86RzU
— ANI (@ANI) February 9, 2025
इस घटना को लेकर बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने कहा के बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठनों से जुड़े नेशनल पार्क कमिटी और तेलंगाना स्टेट कमिटी की बैठक की जानकारी मिली। इसके बाद वहाँ बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों को भेजा गया। जवानों ने माओवादियों को चारों तरफ से घेर लिया गया और मुठभेड़ में 31 माओवादी मारे गए।
#WATCH | Chhattisgarh: Raipur SSP Lal Umed Singh says, "Both the injured jawans in the Bijapur encounter have been airlifted to Raipur hospital. I have met both the injured jawans and the doctor. The jawans are out of danger now… One of them has suffered leg injuries and the… https://t.co/5mHwvv2DeI pic.twitter.com/mHR91zAahm
— ANI (@ANI) February 9, 2025
मुठभेड़ में घायल 2 जवानों को एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया और रायपुर लाकर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया, “बीजापुर मुठभेड़ में घायल दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर अस्पताल ले जाया गया है। मैंने दोनों घायल जवानों और डॉक्टर से मुलाकात की है। जवान अब खतरे से बाहर हैं। उनमें से एक के पैर में चोट आई है और दूसरे के सिर और सीने में छर्रे लगे हैं।”
#WATCH | Chhattisgarh | Medical Superintendent, Ram Kishan Hospital Santosh Singh says, "Two jawans have been brought here for the treatment…We are monitoring them after that we can say anything…At present they are stable…" https://t.co/5mHwvv2DeI pic.twitter.com/LgmplDFyvd
— ANI (@ANI) February 9, 2025
राम किशन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक संतोष सिंह ने घायल जवानों को लेकर कहा, “दो जवान हमारे पास आए हैं। दोनों को चोट लगी है। एक के पैर में चोट लगी है, जिसके पैर में लगी गोली अभी दिख रही है अंदर। उसकी जाँच हम लोग कर रहे हैं। इस जवान का नाम गुलाब है। दूसरे जवान के चेहरे, छाती सहित शरीर पर कई छर्रे लगे हैं। इनका नाम जग्गू है। दोनों की स्थिति स्थिर है।”
#WATCH | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "We have been fighting strongly against the Naxaslism since the time we came to power…We praise our jawans for their bravery…Today in the Bijapur district an encounter broke out between the Jawans and the Naxals. 31 Naxals were… https://t.co/MTpjHQTBDE pic.twitter.com/TgzrBhA1zA
— ANI (@ANI) February 9, 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में सरकार बने अभी 13 महीने हुए हैं और इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के साथ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। उन्होंने सुरक्षा बलों के साहस को नमन किया। इसके साथ ही बलिदान हुए जवानों को भी उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।