पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ शानदार पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इस शानदार पोस्ट का कैप्शन दिया है- भगवान कृष्ण के साथ मेरा सुदामा पल। उनके इस पोस्ट को लोगों ने काफी सराहा और साथ ही उनकी इस विनम्रता के लिए तारीफ भी कर रहे हैं।
My Sudama moment with lord Krishna @sachin_rt pic.twitter.com/qtOEqLTX1R
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 12, 2020
हालाँकि इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ आने के साथ गालियाँ पड़नी भी शुरू हो गई हैं। मोहम्मद उमर लतीफ नाम के यूजर ने लिखा, “शर्म करो कैफ, मुस्लिम हो इस तरह कहने से पहले तुम्हें सोचना चाहिए।”
Shrm karo Kaif Muslim ho Istrh kehny sy phly Tmy sochna chaiy
— M Umar Latif (@MUmarLatif10) January 12, 2020
Allah tumko hidayat de…
— Farrukh Khan (@Farrukh06843712) January 12, 2020
फार्रूख खान नाम के एक यूजर ने लिखा, “अल्लाह तुमको हिदायत दे।” एक ने उन्हें संघी कैफ करते हुए कहा कि उनके भगवा के खिलाफ लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन वो तो संघी निकला।
You sanghi kaif.
— Teja (@mahiteja022) January 12, 2020
Expected a fight against #Saffronisation but you turned out a sanghi celeb.
कई लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट किया कि जल्द ही मुस्लिम कट्टरपंथियों की तरफ से उनके खिलाफ फतवा जारी हो सकता है। एक ने लिखा कि फतवा जारी होने वाला है कैफू भाई।
Fatwa jaari hone wala hai kaifu bhai
— Right Arm Over (@RightArmOver_) January 12, 2020
Fanatic Islamists Coming to attack @MohammadKaif for giving Hindu reference
— Desi Satire ?? (@BhagwaDhaarii) January 12, 2020
एक अन्य ने लिखा, “कैफ सर! आप पर फतवा जारी हो सकता है…दोस्ती तो दिलों से होती है। उसमें कभी अमीरी-गरीबी नहीं होती तभी तो भगवान श्री कृष्ण व सुदामा की मित्रता आज भी प्रासंगिक है।” सिद्धार्थ तिवारी ने लिखा कि कैफ के पीछे अब काफिर के लुल्ले।
कैफ सर! आप पर फतवा जारी हो सकता है…
— Sawan Mishra (@_sawanmishra) January 12, 2020
दोस्ती तो दिलों से होती है। उसमें कभी अमीरी गरीबी नहीं होती तभी तो भगवान श्री कृष्ण व सुदामा की मित्रता आज भी प्रासंगिक है।@sachin_rt@MohammadKaif
गौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जहीर खान को दिवाली की शुभकामनाएँ देने को लेकर गालियाँ पड़ी थी। मुहम्मद फारूक असद ने जहीर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि इस तरह से दिवाली मनाने के बाद अल्लाह को क्या मुँह दिखाओगे। इसी तरह से फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर भी लोगों ने जहीर खान को गालियाँ दी। वहीं बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी इस्लामिक कट्टरपंथियों ने तिलक लगाते हुए एक तस्वीर साझा करने और दिवाली की बधाई देने के लिए गाली दी थी।
जहीर खान ने दी दिवाली की शुभकामनाएँ, कट्टरपंथियों ने कहा- अल्लाह को क्या मुँह दिखाओगे
2 मुस्लिम नाम, जिनको लेकर मो. कैफ ने किया राम मंदिर पर ट्वीट और हो गया Viral
तिलक लगाने वाला शाहरुख है ‘ग़लत मुस्लिम’, SRK की दीवाली शुभकामना पर टूट पड़े कट्टर मुस्लिम