Monday, March 24, 2025
Homeसोशल ट्रेंडछत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के पास खड़े ओवैसी की तस्वीर, शिव जयंती की शुभकामना...

छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के पास खड़े ओवैसी की तस्वीर, शिव जयंती की शुभकामना वाला संदेश: AIMIM के पूर्व सांसद को भाई जान भी कर रहे जलील, कहा- अच्छा हुआ तुम हार गए

तस्वीर में इम्तियाज जलील शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने अपनी पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के संग खड़े दिखे और कैप्शन में लिख दिया- "शिव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।" उनके इसी कैप्शन को पढ़ मुस्लिम उनसे नाराज हो गए और पोस्ट के नीचे ही उन्हें गाली दी जाने लगी। जैद नाम के यूजर ने उन्हें लिखा- इम्तियाज भाई धोबी का गधा न घर का होता है न घाट का। एक कट्टर मुस्लिम ने कॉमेंट करते हुए कहा- कुफ्रिया कयादत से मुसलमान उम्मीद लगाए बैठे हैं, मुसलमान दीन भुलाए बैठे हैं।

औरंगाबाद से एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील पर इस्लामी कट्टरपंथी भड़के हुए हैं। हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वह छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने अपनी पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के संग खड़े दिखे और कैप्शन में लिख दिया- “शिव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।” उनके इसी कैप्शन को पढ़ मुस्लिम उनसे नाराज हो गए और पोस्ट के नीचे ही उन्हें गाली दी जाने लगी।

एक यूजर ने इम्तियाज जलील को ‘जलील’ कहा। दूसरे ने कहा कि इस आदमी को औरंगाबाद से हराकर जनता ने अच्छा किया।

जैद नाम के यूजर ने उन्हें लिखा- इम्तियाज भाई धोबी का गधा न घर का होता है न घाट का। एक कट्टर मुस्लिम ने कॉमेंट करते हुए कहा- कुफ्रिया कयादत से मुसलमान उम्मीद लगाए बैठे हैं, मुसलमान दीन भुलाए बैठे हैं।

युसूफ नाम के यूजर ने लिखा- ऐसे सियासतदानों से मुस्लिमों की हिफाजत करें।

मुहम्मद शाहीन ने लिखा- वाह री खयादत। शिर्कियत को किस हठधर्मी से प्रमोट किया जा रहा है।

ताब ए सुखान नाम का यूजर कहता है सीट हारकर भी अक्ल नहीं आई इसको।

बता दें कि इस्लाम में मूर्ति पूजा गुनाह माना जाता है और अल्लाह के अलावा किसी अन्य को ईश्वर नहीं माना जाता। यही वजह है कि जब कट्टर मुस्लिम छवि वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ इम्तियाज जलील ने थोड़ा सा सेकुलरिज्म दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डाली और उस पर शिव जयंती की शुभकामनाएँ लिखी तो लोग भड़क गए। उन्होंने इम्तियाज जलील के न केवल सांसद चुने जाने पर सवाल खड़ा किया बल्कि मुसलमान होने पर भी सवाल उठाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ST छात्रों ने ‘स्टेटस’ पर लगाई शिवाजी महाराज की फोटो, पुलिस अधिकारी ने बेरहमी से पीटा: महाराष्ट्र के अकोला में बवाल, हिंदू संगठन सड़क...

महाराष्ट्र के अकोला जिले में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ने दो जनजातीय छात्रों को बेरहमी से पीटा। छात्रों की गलती बस ये थी कि उन्होंने स्टेटस पर छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो लगाई।

नागपुर दंगे के साजिशकर्ता फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर, बिना नक्शा पास करवाए खड़ी की थी इमारत: मुस्लिम भीड़ इकट्ठा कर बोला...

यह घर फहीम खान की पत्नी ज़हरुन्निशा के नाम पर बना है और लगभग 950 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस घर में दो मंजिले हैं। इसका नक्शा नहीं पास करवाया गया था।
- विज्ञापन -