हमास के इजरायल पर हमले के विश्व भर के वामपंथी और कट्टर मुस्लिम उसे सही बताने में जुट गए हैं। हमास द्वारा महिला के शव को फिलीस्तीन में नग्न घुमाने से लेकर निहत्थे नागरिकों को मारने और उन्हें अगवा करने को सही बताने वालों में सामान्य मुस्लिमों के अलावा दुनिया भर में जाने वाले कट्टर मुस्लिम हस्तियाँ भी शामिल हैं।
इस हमले का समर्थन करने वालों में अमेरिकी- लेबनानी पॉर्न स्टार मिया खलीफा, भारतीय अभिनेत्री स्वरा भास्कर, पूर्व अभिनेत्री गौहर खान और पाकिस्तान की कमेटी का चेयरमैन अहमद हसन बोल्दाक शामिल हैं।
अभिनेत्री स्वरा ने अपने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर फिलीस्तीन का समर्थन किया है। स्वरा ने लिखा है कि अगर किसी ने इजरायल की पूर्व में आलोचना नहीं की है तो अब उसे हमास के हमले पर दुखी नहीं होना चाहिए। उन्होंने हमास के हमले की कोई आलोचना नहीं की है।
वहीं अभिनेत्री गौहर खान ने हमास द्वारा महिलाओं को मारने और उनके शवों की परेड की आलोचना करने के बजाय लिखा है, “दमन करने वाला कब से पीड़ित हो गया?” हालाँकि, लोग गौहर को अब इस पोस्ट के बाद उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Since when did the oppressor become the oppressed ????? Convenient eyesight of the world !!!!! Blind to years n years of history of oppression .
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 7, 2023
लेबनानी-अमेरिकी पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी हमास के इस हमले का समर्थन किया है। मिया ने इजरायल में हमला करते हमास के फिलीस्तीनी आतंकियों कि एक फोटो डाल कर लिखा है कि यह पुनर्जागरण की एक तस्वीर है।
this is a renaissance painting pic.twitter.com/9wEletdHFK
— Mia K. (@miakhalifa) October 7, 2023
मिया ने यह भी लिखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन की पसंदीदा आदत अरब देशों के बच्चों पर बम मारना है। मिया का कहना है कि जो बायडेन ने वर्ष 2016 में सीरिया और ईराक के ऊपर 24,000 बम गिराए थे। वह बात अलग है कि बायडेन तब उप-राष्ट्रपति थे।
Joe Biden’s fav hobby is b*mbing Arab children, we haven’t forgotten the 24,000 he dropped between Syria and Iraq in 2016 alone https://t.co/GcbYpMJRmZ
— Mia K. (@miakhalifa) October 7, 2023
मिया ने लिखा है कि अगर आप इजरायल के समर्थन में हैं तो आप गलत पक्ष ले रहे हैं। लोगों ने इसके जवाब में कहा है कि मिया एक पॉर्न स्टार हैं और उन्हें कम से कम ‘नैतिकता’ पर ज्ञान देने की आवश्यकता नहीं है। गौरतलब है कि पॉर्न फिल्मों में काम करने के कारण मिया खलीफा अपने देश लेबनान वापस नहीं जा सकती।
I don’t take political advice from whores who are banned from their own country
— Isabella Maria DeLuca (@IsabellaMDeLuca) October 7, 2023
इसके अतिरिक्त स्वयं को पाकिस्तान के ‘मजहबी सद्भाव के लिए शान्ति समिति’ (National Peace Committiee For Interfaith Harmony) का चेयरमैन बताने वाला अहमद हसन बोल्डाक भारत को हमास जैसे ही हमले की धमकी दे रहा है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमास के इस आतंकी हमले की आलोचना करने वाले ट्वीट के रिप्लाई में लिखा है, “भारत, तैयार रहो! पाकिस्तान तुम्हारा गर्व भी इसी तरीके से जल्दी ही तोड़ेगा।” विडम्बना की बात यह है कि भारत का घमंड तोड़ने वाला यह व्यक्ति पाकिस्तान में शान्ति के लिए काम करने का दावा करता है।
Chairman of the National Peace Committee for interfaith Harmony in Pakistan just threatened India with War pic.twitter.com/ATqrtGEdPj
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) October 7, 2023
खुद को छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) की महासचिव दिप्शिता ने भी फिलीस्तीन का खुले तौर पर समर्थन किया है। उनके अभिभावक संगठन कम्युनिस्ट पार्टी के मुखिया सीताराम येचुरी ने भी फिलीस्तीन का समर्थन किया है और हमास के हमले का कहीं जिक्र तक नहीं किया है।