ट्विटर ने तो यूजर की शिकायत सुन खेद जताते हुए लिखा, ''हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम न कर रहा हो। परेशानी के लिए खेद है।''
ट्विटर के बाद जहाँ फेसबुक को लेकर खबर है कि वहाँ छंटनी प्रक्रिया चालू होने वाली है। वहीं ट्विटर के जो कर्मचारी फायर किए गए थे उनमें से कुछ को वापस बुलाया जा रहा है।