Monday, September 9, 2024
Homeव्हाट दी फ*वाइब्रेटर कितनी बार और किस स्पीड से किया इस्तेमाल...सबका डेटा 'सेक्स टॉयज' बनाने वाली...

वाइब्रेटर कितनी बार और किस स्पीड से किया इस्तेमाल…सबका डेटा ‘सेक्स टॉयज’ बनाने वाली कंपनी के पास: पोल खुलने पर लगा ₹24 करोड़ का जुर्माना

सेक्स टॉय वी-वाइब 4 की कीमत £90 (9 हजार रुपए से अधिक) है। इसे दुनिया में कहीं से भी ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। ऐप में इसके इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया है। इसी ऐप के जरिए सेक्सुअल एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही थी।

सेक्स टॉयज बनाने वाली कंपनी पर 2.4 मिलियन पाउंड यानी करीब 24 करोड़ रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। कंपनी पर ग्राहकों को जानकारी दिए बिना उनकी सेक्सुअल एक्टिविटी पर नजर रखने का आरोप लगाया गया है।

Lad Bible की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में एक मुकदमे के बाद कनाडाई ब्रांड वी-वाइब के निर्माता ने इसके इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए अपने ‘स्मार्ट वाइब्रेटर’ का उपयोग करने के बाद प्रति ग्राहक पर £6,120 (6 लाख से अधिक रुपए) तक खर्च करने पर हामी भरी थी। सेक्स टॉय वी-वाइब 4 की कीमत £90 (9 हजार रुपए से अधिक) है। इसे दुनिया में कहीं से भी ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। ऐप में इसके इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया है।

हालाँकि, लोगों को बाद में पता चला कि यह ऐप उनकी सेक्सुअल एक्टिविटी (Sexual Activity) पर नजर रख रहा था। उनका डेटा इकट्ठा कर रहा था और स्टैंडर्ड इनोवेशन को वापस भेज रहा था, जिसमें यह भी शामिल था कि यूजर्स ने कितनी बार इसका उपयोग किया और किस तीव्रता के साथ किया। कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार, लगभग 3,00,000 लोगों ने Bluetooth Enabled WeVibe प्रोडक्ट खरीदे। इनमें से लगभग एक-तिहाई लोगों ने इस ऐप का इस्तेमाल किया।

स्टैंडर्ड इनोवेशन ने इस बात पर जोर दिया कि इस जानकारी का उपयोग केवल टेस्ट (Diagnostic Purposes) के लिए किया गया था। एक महिला जो वाइब्रेटर को अपने से दूर रह रहे प्रेमी के साथ उपयोग करने के लिए लाई थी, उसने 2017 में डेली मिरर को बताया कि उसके लिए यह बात काफी चौंकाने और डराने वाली थी।

उसने कहा, “मुझे लगा कि मैं अपने पार्टनर के साथ जो भी शेयर कर रही हूँ, वह हम दोनों के बीच पर्सनल है। लेकिन मैंने एक सेकंड के लिए यह बिल्कुल भी नहीं सोचा कि यह कंपनी को हमारी पर्सनल डिटेल दे रहा है। उन्होंने यह बहुत गलत किया। बिना हमें बताए उन्होंने हमारी सेक्सुअल एक्टिविटी पर नजर रखी। यह काफी भयावह है। हास्यास्पद है कि उन्होंने सोच भी कैसे लिया कि वे ऐसा कर सकते हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सबकी हो भागीदारी, विदेशी पैसे पर लगे रोक… इन 9 सुझावों पर गौर कर वक्फ बिल को प्रभावी बना सकती है JPC, इसके बिना...

नए वक्फ बिल में व्यवस्था की जानी चाहिए कि कोई भी सम्पत्ति ऐसे ही वक्फ ना घोषित कर दी जाए, इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाए।

कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद कर दी हत्या, पर बंगाल पुलिस सबूत दबाने में लगी रही: पीड़ित परिजनों का दावा,...

पिता ने प्रदर्शनकारियों से कहा, "कृपया मेरे साथ तब तक रहें जब तक कोई सॉल्यूशन न निकले। आपकी आवाजें हमें मजबूत करती हैं। आप घटना के बाद बिखर गए थे।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -