Thursday, June 19, 2025
Homeव्हाट दी फ*'जीसस ने विमान का दरवाजा खोलने के लिए कहा': 37000 फीट की ऊँचाई पर...

‘जीसस ने विमान का दरवाजा खोलने के लिए कहा’: 37000 फीट की ऊँचाई पर 34 साल की महिला खोलने लगी इमरजेंसी गेट, रोकने पर सहयात्री के जाँघ में काटा

महिला की करतूतों को लेकर स्थानीय अदालत में कहा गया कि विमान के चालक दल ने एलोम को विमान के पिछले हिस्से में लटका हुआ देखा। इसके बाद उसे बाथरूम का उपयोग करने या बैठने के लिए कहा गया था। वह अपनी सीट पर बैठने के बजाय विमान का आपातकालीन गेट खोलने की कोशिश करने लगी।

हवाई यात्रा के बीच में यात्रियों के अलग-अलग व्यवहार को लेकर कई तरह की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। ऐसी ही एक घटना अमेरिका से आई, जहाँ एक महिला यात्री ने अपने सहयात्री के जाँघ में काट लिया और प्लेन का दरवाजे खोलने की कोशिश की। उसने कहा कि जीसस ने उसे ऐसा करने के लिए कहा है।

यह घटना अमेरिका के साउथवेस्ट एयरलाइंस की है। हॉस्टन से ओहियो जा रही फ्लाइट नंबर 192 में 34 साल की एलोम एगबेग्निनौ नाम की यात्री ने हंगामा मचा दिया। इसके कारण फ्लाइट को अर्कांसस के लिटिल रॉक में बिल और हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग कराना पड़ा।

उड़ान के दौरान एलोम ने विमान का पिछला दरवाजा खोलने की कोशिश की। इतना ही नहीं, जब एक यात्री ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एक सहयात्री की जाँघ पर काट लिया। विमान की आपातकालीन लैंडिंग के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना 26 नवंबर 2022 की है।

महिला की करतूतों को लेकर स्थानीय अदालत में कहा गया कि विमान के चालक दल ने एलोम को विमान के पिछले हिस्से में लटका हुआ देखा। इसके बाद उसे बाथरूम का उपयोग करने या बैठने के लिए कहा गया था। वह अपनी सीट पर बैठने के बजाय विमान का आपातकालीन गेट खोलने की कोशिश करने लगी।

जमीन से 37,000 फीट की ऊँचाई पर विमान का गेट खोलने के दौरान एलोम ने से कहा, “जीसस ने उसे ओहियो के लिए उड़ान भरने और दरवाजा खोलने के लिए कहा था।” महिला के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह बिना सामान के अकेली यात्रा कर रही थी और उसने अपने पति को नहीं बताया था कि वह उड़ान भरेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ऐसी कौन सी डॉक्टरी पढ़ाता है ईरान जो शिया मुल्क की दौड़ लगाते हैं कश्मीरी, 100+ छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते निकाला: इजरायली हमलों...

भारत ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त ईरान से निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिन्धु' लॉन्च किया है। भारत ने अपने 100+ नागरिकों को निकाल भी लिया है।

प्रेस की छीनी आजादी, न्यायालय को कर दिया पंगु, लाखों जेल में डाले: जिस कॉन्ग्रेस ने लगाई इमरजेंसी, वो अब लोकतंत्र के लिए लड़ने...

आपातकाल के समय नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र की रक्षा में अहम भूमिका निभाई, वहीं कॉन्ग्रेस आज उन्हें फासीवादी कहकर इतिहास को उल्टा दिखा रही है।
- विज्ञापन -