बिहार के औरंगाबाद जिले में असामाजिक तत्वों के मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंकने से वहाँ सांप्रदायिक तनाव की खबर है। फिलहाल वहाँ माहौल शांत हैं, लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए जिला प्रशासन ने वहाँ पुलिस बल तैनात कर दिया है।
गुरुवार सुबह (2 नवंबर, 2023) जिले के हसपुरा ब्लॉक की अमझर शरीफ पंचायत के तहत आने वाले बिगहा टोले सुखाड़ी बिगहा के हनुमान मंदिर में मांस फेंका गया था। इसके बाद वहाँ गाँव वाले जुटने लगे। इसके बाद गुस्से से भरी ग्रामीणों की भीड़ ने वहाँ नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना मिलने पर आनन-फानन में प्रशासन का अमला वहाँ पहुँचा और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज पुलिसकर्मियों सहित तुरंत मौके पर पहुँच गए थे।
गौरतलब है कि हसपुरा ब्लॉक की अमझर शरीफ पंचायत के तहत आने वाले मंदिर में मांस फेंकने की 4 महीने के अंदर ये तीसरी घटना है। इससे पहले भी यहाँ मंदिर में मांस के टुकड़े फेंकने की वारदातें होती रही हैं।
औरंगाबाद। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश। मंदिर में फेंका प्रतिबंधित मांस। pic.twitter.com/0jnmoDb3XF
— News18 Bihar (@News18Bihar) November 2, 2023
गाँव वालों ने अधिकारियों से डॉग स्कवायड की टीम बुलाने की माँग की थी। वहाँ पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों ने डॉग स्कवायड टीम बुलाने का दिलासा दिया। इसके बाद मंदिर से मांस को हटाया गया।
वहीं इलाके में सांप्रदायिक तनाव की सूचना मिलते ही जिले के डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी गौतम मेश्राम काफी संख्या में पुलिसबल लेकर घटना स्थल पर पहुँचे। वहाँ मंदिर के निरीक्षण के बाद आला अधिकारियों ने गाँव वालों उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, राकेश कुमार, मुखिया चुन्नु शर्मा, उपमुखिया विकास कुमार से घटना को लेकर बात की।
ग्रामीणों को संयम बरतने की सलाह देने के साथ ही अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया कि आरोपितों को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए। वहीं एसपी ने कहा कि इस तरह की घटनाएँ बार-बार होना गंभीर हैं।
इस घटना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और नजदीकी सीसीटीवी खंगाल रही है। गाँव वालों ने डीएम और एसपी को बताया कि चार महीने में ये तीसरी घटना है जब मंदिर में मांस फेंका गया है।
गौरतलब है कि इस इलाके में एक जुलाई 2023 की रात हसपुरा के दो, अमझरशरीफ में एक मंदिर, एक दुकान के शटर तथा 20 जुलाई की रात बाला बिगहा के मंदिर में मांस फेंकने की तीन वारदातों में पुलिस ने अमझरशरीफ के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।