Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज40 किलोमीटर की यात्रा, 3 बार बलात्कार, मारपीट... अर्धनग्न स्थिति में प्लेटफॉर्म पर कूद...

40 किलोमीटर की यात्रा, 3 बार बलात्कार, मारपीट… अर्धनग्न स्थिति में प्लेटफॉर्म पर कूद कर महिला ने बचाई जान, स्पेशल ट्रेन में बंद कर लिया था कोच का दरवाजा

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने कहा कि जब उसने आरोपित का विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने मैहर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने की भरसक कोशिश की थी, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाई।

मध्य प्रदेश में 30 साल की महिला को ट्रेन से उतरकर रविवार (10 दिसंबर, 2023) शाम को खाली पड़ी स्पेशल ट्रेन के एसी कोच का टॉयलेट इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। इस दौरान एक दरिंदा भी उसका पीछा करते हुए उस ट्रेन में पहुँचा और इस चलती ट्रेन में 40 किलोमीटर तक की दूरी में 3 बार उसका बलात्कार किया।

किसी तरह खुद को बचाते हुए ये पीड़ित महिला इस चलती हुई स्पेशल ट्रेन से सतना रेलवे स्टेशन पर उतरने में कामयाब रही। यहाँ उसने तुरंत ऑन-ड्यूटी पुलिस को अपने साथ हुई वारदात की सूचना दी। सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी के मुताबिक, ये घिनौनी वारदात मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चलती ट्रेन में हुई।

सतना जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप के मुताबिक, आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के बांदा के मूल निवासी और मौजूदा वक्त में कटनी में रहने वाले 22 साल के कमलेश कुशवाह के तौर पर हुई है। सतना जीआरपी थाना प्रभारी कश्यप का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर सुबह 4 बजे ही सतना लाया गया और इसके बाद उसे कटनी भेजा गया जहाँ उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सारिका पांडे ने कहा कि आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच की जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब महिला रविवार शाम को सतना और कटनी सेक्शन के बीच पकरिया और मैहर रेलवे स्टेशनों के बीच जबलपुर-रीवा मेमू यानी पैसेंजर ट्रेन में चढ़ी थी। सतना जीआरपी पुलिस स्टेशन के प्रभारी कश्यप ने आगे बताया कि पीड़ित महिला सतना जिले के उचेहरा रेलवे स्टेशन की यात्रा करने के इरादे से कटनी रेलवे स्टेशन पर इस पैसेंजर ट्रेन में चढ़ी थी। हालाँकि, पकरिया रेलवे स्टेशन पर जब ये पैसेंजर ट्रेन रुकी तो इसी के साथ रीवा की तरफ जा रही एक खाली विशेष ट्रेन भी रुकी थी।

उन्होंने बताया कि यहाँ पर पीड़ित महिला अपनी ट्रेन से उतरी और टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए वहाँ खड़ी इस विशेष ट्रेन के वातानुकूलित कोच में चली गई। आरोपित भी महिला के साथ पैसेंजर ट्रेन में ही था। उसने महिला का पीछा किया और वो भी इस विशेष ट्रेन के अंदर पहुँचा और उसने वहाँ कोच का दरवाज़ा बंद कर लिया।

उसने महिला पर पीछे से वार किया और उसे जोर से धक्का दिया। इससे वो ट्रेन के फर्श पर गिर गई। इससे उसके सिर पर गहरी चोट आई। जब विशेष ट्रेन फिर से आगे चल पड़ी तो आरोपित ने पकरिया और मैहर रेलवे स्टेशनों के बीच महिला के साथ मारपीट की और फिर से उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने कहा कि जब उसने आरोपित का विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने मैहर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने की भरसक कोशिश की थी, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाई।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने सतना रेलवे स्टेशन पर आरोपित से कहा कि उसे बहुत प्यास लगी है। जैसे ही आरोपित पानी लेने के लिए इस विशेष ट्रेन से उतरा, पीड़ित महिला अपनी साड़ी, बैग और सैंडल को वहीं छोड़ अर्धनग्न हालत में प्लेटफॉर्म पर कूद पड़ी।

वो जितना तेज भाग सकती थी भागी। किसी तरह रात के 8 बजे पीड़ित महिला आधे कपड़ों और नंगे पाँव सतना रेलवे स्टेशन पर पहुँची। फिर उसने अपने साथ हुई वारदात की सूचना RPF कॉन्सटेबल को दी।

जबलपुर RPF के कमांडेंट अरुण त्रिपाठी के मुताबिक, जब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के कॉन्सटेबल ने आरोपित को फिर से उसी ट्रेन में चढ़ते देखा तो वो भी उसमें सवार हो गया, लेकिन आरोपित ने एसी कोच का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। वहीं सूचना पाते ही जीआरपी मौके पर पहुँची, लेकिन तब-तक स्पेशल ट्रेन वहाँ से रवाना हो चुकी थी।

इसके बाद स्टेशन मास्टर को इस संबंध में सूचित किया गया और उनकी मदद से इस विशेष ट्रेन को सतना के रेलवे स्टेशन के नज़दीक पड़ने वाले कैमा रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया गया। तब तक जीआरपी भी रोड के रास्ते वहाँ पहुँच गई। हालाँकि, आरोपित ने वातानुकूलित डिब्बे के अंदर खुद को बंद कर अपना बचाव किया।

इस एसी कोच का लॉक नहीं खुल पाया, लेकिन इस दौरान जीआरपी की टीम भी ट्रेन में ही रही। इस दौरान ट्रेन जब रीवा पहुँची तब कहीं जाकर तीन घंटे की मशक्कत के बाद रीवा स्टेशन रेलवे मैकेनिकल सेक्शन के कर्मचारियों की मदद से आखिरकार वातानुकूलित डिब्बे का दरवाजा खोला गया। इसके बाद रात करीब 11:30 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -