Wednesday, May 22, 2024
Homeदेश-समाज'ये भारत है, पाकिस्तान नहीं': कर्नाटक में BJP की आपत्ति के बाद हटाया गया...

‘ये भारत है, पाकिस्तान नहीं’: कर्नाटक में BJP की आपत्ति के बाद हटाया गया हरा झंडा, हनुमान ध्वज उतारे जाने के बाद JDS कार्यकर्ताओं ने भी पहनना शुरू किया भगवा

पुलिस-प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई नियमानुसार ही की गई है। भाजपा-JDS गठबंधन राज्य में हिन्दू हित के मुद्दों को लेकर आक्रामक है।

कर्नाटक के मंड्या में कॉन्ग्रेस सरकार की पुलिस द्वारा हनुमान जी के ध्वज को हटाने वाला मामला अभी थमा भी नहीं था कि राजधानी बेंगलुरु में हरा झंडा लगाने का मामला सामने आ गया है। 108 फ़ीट आंजनेय ध्वज को हटाने के बाद भड़की भाजपा ने हरा झंडा हटाने की माँग की है। भाजपा का कहना है कि ये हरा झंडा बेंगलुरु के शिवाजीनगर में फहराया गया है। भाजपा नेता व विजयपुरा से विधायक बसनगौड़ा R पाटिल यत्नाल ने सोशल मीडिया पकटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुद्दे को उठाया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर और DCP (ईस्ट) को टैग करते हुए पूछा कि क्या किसी सार्वजनिक क्षेत्र में दुश्मन मुल्क के रंग से मिलता-जुलता झंडा फहराना हमारी ध्वज संहिता के खिलाफ नहीं है? उन्होंने माँग की कि उस झंडे को तुरंत हटाया जाए और वहाँ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि शिवाजीनगर भारत में है, पाकिस्तान में नहीं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पुलिस और बृहद बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMP) हरकरत में आ गई।

प्रशासन ने कहा है कि BBMP कमचारियों की मदद से उक्त झंडे को वहाँ से हटा दिया गया है। स्थानीय मस्जिद के कर्मचारियों और मुस्लिम नेताओं को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। हालाँकि, कुछ मुस्लिमों ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई और कहा कि पिछले 30 वर्षों से ये झंडा वहाँ पर वैसे ही फहर रहा था। लेकिन, पुलिस-प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई नियमानुसार ही की गई है। भाजपा-JDS गठबंधन राज्य में हिन्दू हित के मुद्दों को लेकर आक्रामक है।

उधर मंड्या के करगोदु में अब भी प्रदर्शन जारी है। JDS नेताओं ने भी अब अपने पारंपरिक हरे रंग की शॉल की जगह भगवा गमछा पहनना शुरू कर दिया है। भाजपा-JDS ने कहा है कि मंड्या में हर घर के ऊपर भगवा झड़ना फहराया जाएगा, अगर कर्नाटक सरकार में हिम्मत है तो वो रामभक्तों को रोक कर दिखा दे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष HD कुमारस्वामी ने भी सन्देश दिया है कि राज्य में उनके समर्थक भाजपा के साथ मिल कर काम करें। लोकसभा चुनाव भी दोनों दल मिल कर लड़ेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ध्वस्त कर दिया जाएगा आश्रम, सुरक्षा दीजिए’: ममता बनर्जी के बयान के बाद महंत ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, TMC के खिलाफ सड़क पर...

आचार्य प्रणवानंद महाराज द्वारा सन् 1917 में स्थापित BSS पिछले 107 वर्षों से जनसेवा में संलग्न है। वो बाबा गंभीरनाथ के शिष्य थे, स्वतंत्रता के आंदोलन में भी सक्रिय रहे।

‘ये दुर्घटना नहीं हत्या है’: अनीस और अश्विनी का शव घर पहुँचते ही मची चीख-पुकार, कोर्ट ने पब संचालकों को पुलिस कस्टडी में भेजा

3 लोगों को 24 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है। इनमें Cosie रेस्टॉरेंट के मालिक प्रह्लाद भुतडा, मैनेजर सचिन काटकर और होटल Blak के मैनेजर संदीप सांगले शामिल।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -