योग के नाम पर लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो बनाने वाले सोहेल अंसारी की हरकत अब हर जगह वायरल है। सवाल किया जा रहा है कि आखिर सोहेल कैसा योग सिखाता है जिसे लोगों को देखकर प्रेरणा मिलने की जगह उससे घृणा होने लगी है। अब इसी सोहेल अंसारी की वीडियो पर बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनकी प्रतिक्रिया की वीडियो भी जमकर शेयर हो रही है। अपनी वीडियो में उन्होंने सोहेल अंसारी को लेकर एक चौंकाने वाला दावा भी किया है।
उन्होंने कहा कि एक योग करने वाला है उसका नाम सोहेल है। वो हिंदू बेटियों के साथ योग करके वीडियो बनाता है। और ऐसा कर करके उसने 4 हिंदू बेटियों का निकाह मुस्लिमों से करवा दिया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं- “इतनी गंदी राजनीति है इन धर्म विरोधियों की इन आस्तीन के साँपों की। वो योग के जरिए युवा लड़कियों को फँसाता है मुस्लिमों के लड़कों से चक्कर चलवाता है।” पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऐसी हरकत पर कहते हैं- “जब भारत में ऐसी चीजें होती हैं तो मेरा खून खौल जाता है।”
अब तो मेरी बात धीरेंद्र शास्त्री जी ने बोल दी
— Deepak Sharma (@SonOfBharat77) March 31, 2024
कि योग वाले सुहैल से ज्यादा गलती उन गुंडी लड़कियों और उनके बेगैरत मां बाप की है 🖐️
Repost Must pic.twitter.com/5pTSc1gqV3
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस वीडियो के अलावा इस मामले में जागरूरता फैलाने के लिए सोहेल अंसारी के मुद्दे से जुड़ी एक वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक अकॉउंट से भी शेयर की गई है।
इसमें कहा गया था कि दिल्ली के लोधी गार्डन में योगा की नहीं बल्कि अश्लीलता की क्लासेस चलाता है। दो दिन पहले हमने एक वीडियो जारी कर अपील की थी कि ये योगा क्लासेस बंद होनी चाहिए। इसके बाद सोहेल ने माफी माँगी है।
पूज्य सरकार के अपील का असर…विधर्मी सोहेल का काम तमाम…| Bageshwar Dham Sarkar#bageshwardham #bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/V5SzUjYlgX
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 30, 2024
बता दें कि सोहेल अंसारी अपने आपको योग टीचर बताता है और ऐसी वीडियोज इंस्टाग्राम पर डालता है। शुरू में ऐसी वीडियोज के चलते उसके फॉलोवर्स भी बढ़े लेकिन बाद में हिंदू कार्यकर्ताओं तक जब ये वीडियो पहुँची तो उन्होंने इसका विरोध किया।
नतीजा ये हुआ कि सोहेल अंसारी को अपनी हरकतों की माफी माँगनी पड़ी। उसने अपने इंस्टा पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया कि वो एक एडवांस योगा टीचर हैं और 2010 में कॉमन वेल्थ गेम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है।
सोहेल ने अपने बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो पिछले 15 साल से योग सिखा रहा है और उसके पास बच्चे एडवांस योगा सीखने आते हैं। उसने सफाई देते हुए कहा, “मैं कोशिश करता हूँ कि योग के माध्यम से सबका भला हो। किसी की भावानाओं को आहत पहुँचाने की इरादा नहीं रखता हूँ। योग सीखाने के दौरान न तो मैं जाति देखता हूँ और न ही धर्म देखता हूँ। मैं लड़का लड़की में भी फर्क नहीं करता, क्योंकि मैं एक शिक्षक हूँ और शिक्षक भेदभाव नहीं करता है। मैं एक कुम्हार की तरह घड़े को आकार देता हूँ। मेरे पास एडवांस योगा सीखने ही लोग आते हैं और अधिकतर सभी शिक्षक ही होते हैं। लेकिन मुझे काफी दुख हुआ, क्योंकि मेरे कुछ वीडियो से लोगों की भावनाएँ आहत हुई है। जबकि मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं था। दुख हुआ कि किसी की भावना को मेरे वीडियो की वजह से आहत हुई। अगर आपको किसी वीडियो से आपत्ति है तो मुझे बताएँ मैं वो वीडियो हटा दूँगा। मैं आपसे माफी माँगता हूँ।”