Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज6 निकाह कर चुके जियारुल ने शंकर यादव बनकर हिंदू युवती से की 7वीं...

6 निकाह कर चुके जियारुल ने शंकर यादव बनकर हिंदू युवती से की 7वीं शादी, धर्मांतरण का दबाव बनाया: गाँव पहुँचने पर खुली सच्चाई, शिकायत के बाद गिरफ्तार

पीड़िता जब जियारूल के गाँव पहुँची तो उन्हें पहली बार अपने पति के मुस्लिम होने का पता चला। यहीं पर इस बात का भी खुलासा हुआ कि जियारूल पहले से शादीशुदा है। उसकी पहले से कुल 6 बीवियाँ थीं जिनमें वो 2 को तलाक दे चुका है। पीड़िता से जियारूल ने 7वाँ निकाह किया था।

बिहार के पूर्णिया जिले से लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है। यहाँ पर 32 वर्षीय मोहम्मद जियारुल ने नाम बदल कर एक हिन्दू लड़की को पहले अपने जाल में फँसाया और बाद में उस से निकाह कर लिया। पीड़िता को जियारूल ने अपना परिचय शंकर यादव नाम से दिया था। पीड़िता से पहले जियारूल 6 निकाह कर चुका था। हिन्दू महिला को इस्लाम कबूल करवाने की भी कोशिश हुई थी। बुधवार (18 सितंबर 2024) को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना पूर्णिया जिले के थानाक्षेत्र सदर का है। यहाँ बुधवार को एक हिन्दू पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में महिला ने बताया कि दिसंबर 2023 में उसकी मुलाकात जियारूल से हुई थी। तब जियारूल मजदूरी करता था। वह शंकर यादव नाम से पीड़िता के घर में काम करने आया था। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई जो आगे चल कर बातचीत में बदल गई। कुछ ही दिनों में जियारूल ने लड़की को अपने झाँसे में ले लिया।

मुलाकातों के दौरान मोहम्मद जियारूल ने खुद को कुँवारा बताया। 7 फरवरी 2024 को उसने पीड़िता से शादी कर ली। इसके बाद उसने पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अगस्त महीने से जियारूल की हरकतों पर पीड़िता को शक होने लगा। वह पीड़िता पर बुर्का पहनने का दबाव बनाने लगा। इसी के साथ उसने महिला को रोज़ा रखने और नमाज़ आदि पढ़ने की भी नसीहत देनी शुरू कर दी।

जब भी अजान होती थी तो जियारूल अपने हाथ इबादत के लिए उठाने लगता था। उसने अधिकतर बातें उर्दू अल्फाज में करना शुरू कर दिया। जियारूल बात-बात पर पीड़िता को पीटने लगा। कभी-कभार वह लड़की को इस्लाम कबूल करने जैसी नसीहत भी देता था। पीड़िता ने अपने शक को यकीन में बदलने के लिए शंकर यादव बने जियारूल की खोजबीन की। इसी पड़ताल में उसके मूल गाँव का पता चला जो कि पूर्णिया के ही बरसौनी थानाक्षेत्र में है।

वह जियारूल के गाँव पहुँची तो उन्हें पहली बार अपने पति के मुस्लिम होने का पता चला। यहीं पर इस बात का भी खुलासा हुआ कि जियारूल पहले से शादीशुदा है। उसकी पहले से कुल 6 बीवियाँ थीं जिनमें वो 2 को तलाक दे चुका है। पीड़िता से जियारूल ने 7वाँ निकाह किया था। अपनी पोल खुलने के बाद जियारूल ने पीड़िता को जान से मार डालने की भी धमकी दी। इस बीच पीड़िता के परिजनों को भी जियारूल की करतूतों का पता चला।

उन सभी ने आरोपित की मिल कर पिटाई कर डाली। मामला संज्ञान में आते ही हिन्दू संगठनों ने भी कार्रवाई की माँग उठाना शुरू कर दिया। 18 सितंबर को पीड़िता ने जियारूल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 19 सितंबर (गुरुवार) को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जियारूल के पास से शंकर यादव नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के दौरान उसके हाथ में कलावा जैसा धागा बँधा मिला। मामले की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -