Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिअयोध्या, संभल, बांग्लादेश… सबका DNA एक: CM योगी ने इस्लामी कट्टरपंथ के खतरे को...

अयोध्या, संभल, बांग्लादेश… सबका DNA एक: CM योगी ने इस्लामी कट्टरपंथ के खतरे को लेकर चेताया, कहा- हिंदुओं को बाँटकर कटवाने हो रही तैयारी

CM योगी ने कहा, "भगवान राम ने पूरे समाज और सबको जोड़ा था। ये जोड़ने के कार्य को हमने अगर महत्व दिया होता, सामाजिक विद्वेष को आगे बढ़ाने की नीति को अगर सफल नहीं होने देते तो यह देश कभी गुलाम नहीं होता। हमारे तीर्थ अपवित्र नहीं होते।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आक्रान्ता बाबर के एक कमांडर ने अयोध्या और संभल में मंदिर तुड़वाए थे। CM योगी ने कहा कि अब बांग्लादेश में वही काम हो रहा है और इन सभी का DNA एक ही है। उन्होंने कहा कि अगर हिन्दू पहले एक रहते तो विदेशी आक्रान्ता सफल नहीं होते।

CM योगी ने कहा है कि विदेशी आक्रांताओं के ही जीन वाले लोग आज समाज को जाति में बाँट रहे हैं। CM योगी ने कहा कि बाँटने वालों ने दुनिया के कई देशों में अपनी सम्पत्तियाँ खरीदी हुई हैं और संकट के समय वह वहाँ भाग जाएँगे। उन्होंने लोगों से एकता की अपील की है।

CM योगी ने यह बयान अयोध्या के श्री राम कथा पार्क में ’43वां रामायण मेला’ का शुभारम्भ करते हुए दिया है। यहाँ वह बुधवार (4 दिसम्बर, 2024) को पहुँचे हुए थे। उन्होंने इस दौरान कई धार्मिक मुद्दों और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन और उनके आदर्शों की चर्चा की।

उन्होंने यहाँ कहा, “भगवान राम ने पूरे समाज और सबको जोड़ा था। ये जोड़ने के कार्य को हमने अगर महत्व दिया होता, सामाजिक विद्वेष को आगे बढ़ाने की नीति को अगर सफल नहीं होने देते तो यह देश कभी गुलाम नहीं होता। हमारे तीर्थ अपवित्र नहीं होते।” CM योगी के इस वक्तव्य को आप 33 मिनट से 37 मिनट के बीच सुन सकते हैं।

CM योगी ने कहा, “चंद मुट्ठी भर आक्रांता आकर भारत को पददलित करने का दुस्साहस नहीं कर पाते। भारत के वीर योद्धा उन्हें रौंद डालते। लेकिन आपसी एकता में बाधा पैदा करने वाले लोग सफल रहे। उन्हीं के जींस वाले लोग आज जाति में तोड़ कर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास कर रहे हैं।”

उन्होंने इसके बाद बांग्लादेश के वर्तमान हालात पर चिंता जताई। CM योगी कहा, “दुश्मन बगल के देश में किस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं। अगर किसी को ग़लतफ़हमी तो याद रखना कि किस प्रकार बाबर के एक सिपाहसालार ने जो कृत्य अयोध्या में किया था, संभल में किया था और जो काम बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों की प्रकृति और DNA एक जैसा है।”

CM योगी ने चेताया कि बांग्लादेश की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर कोई मानता है कि जो बांग्लादेश में हो रहा है, तो यहाँ भी बाँटने वाले तत्व उनके लिए बेंट बन कर पहले से खड़े हैं। वह सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं।”

अयोध्या में CM योगी ने इसके बाद बाँटने वालों के विषय में भी बताया। CM योगी बोले, “आपको बाँट कर के कटवाने की पूरी तैयारी है। इनमें से कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने विदेशों में जमीन ले रखी है। फिर यहाँ लोग कटते रहेंगे।” CM योगी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -