Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिदिल्ली: गरीबों को AAP विधायक ने टरकाया, चुनाव हारने वाले तजिंदर बग्गा ने राशन...

दिल्ली: गरीबों को AAP विधायक ने टरकाया, चुनाव हारने वाले तजिंदर बग्गा ने राशन का किया इंतजाम

भगवती जोशी और रेखा नामक महिलाओं को क्रमशः 19 और 21 अप्रैल, 2020 को दिन के 11 बजे से 2 बजे के बीच डीएमएस स्कूल में आकर राशन लेने के लिए ई-कूपन दिया गया था। लेकिन, जब दोनों वहाँ पहुँचीं तो राशन नहीं मिला। इसके बाद एक्टिविस्ट अंकित गुप्ता ने विधायक को मैसेज किया, जहाँ से उन्हें नकारात्मक जवाब मिला।

भगवती जोशी और रेखा दिल्ली के हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में रहती है। दोनों पर पॉंच लोगों के परिवार की पेट भरने की जिम्मेदारी है। लेकिन ये गरीब श्रमिक लॉकडाउन में राशन का इंतजाम कहॉं से करें? सहारा सरकार का ही बचता है। सरकारी सिस्टम ने राशन के लिए दोनों को ई-कूपन दे दिया। भगवती से 19 तो रेखा से 21 अप्रैल को दिन के 11 से 2 बजे के बीच आकर डीएमएस कॉलोनी से राशन ले जाने को भी कहा। लेकिन राशन नहीं दिया।

हद तो तब हो गई जब इनका दर्द स्थानीय विधायक राजकुमारी ढिल्लों तक पहुॅंचा और उन्होंने टके सा जवाब दिया- राशन है ही नहीं तो कहॉं से दें। ढिल्लों सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की विधायक हैं। ऐसे गाढ़े वक्त में भगवती और रेखा के परिवार के काम आए तजिंदर बग्गा। उन्होंने दोनों परिवार तक राशन पहुॅंचाया।

दिलचस्प यह है कि कुछ महीने पहले हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता बग्गा को हराकर ही ढिल्लों विधायक बनी थीं। पूरा वाकया सोशल मीडिया पर सामाजिक कार्यकर्ता अंकित गुप्ता ने साझा किया है। इस घटना ने लॉकडाउन के दौरान लाखों गरीबों को भोजन और राशन देने के केजरीवाल सरकार के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

अंकित गुप्ता ने विधायक से मदद के लिए गुहार लगाई। उन्हें बताया कि इन दो परिवारों को राशन नहीं दिया गया है। दोनों के डिटेल्स भी उन्होंने विधायक ढिल्लों के व्हाट्सप्प पर भेजा। मदद के आश्वासन की बजाए हरि नगर की जनप्रतिनिधि ने बताया कि अभी डीएमएस स्कूल में राशन ही नहीं आया है। उन्होंने साफ़ कह दिया कि जब राशन है ही नहीं तो कहाँ से दे दें?

विधायक ढिल्लों ने गरीबों की मदद करने से किया इनकार

अंकित गुप्ता ने इस बात को सोशल मीडिया पर उठाया और कहा कि ऐसे ही लोग वोट पाकर सत्ता का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि एक जीती हुई उम्मीदवार अपने क्षेत्र के लोगों की मदद नहीं कर पा रही, जबकि हारे हुए उम्मीदवार ने देश भर में हजारों तक सहायता पहुँचाई है।

तजिंदर बग्गा ने उपलब्ध कराई मदद

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा को जैसे ही उनलोगों की समस्याओं के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत उन ज़रूरतमंद परिवारों के लिए राशन का इंतजाम कराया। ट्विटर पर उन्होंने सूचना देते हुए बताया कि उक्त परिवारों को राशन मुहैया करा दिया गया है। इधर राजकुमारी ढिल्लों ट्विटर पर स्कूलों में निःशुल्क भोजन दिए जाने की बात कह रही हैं, लेकिन उनके द्वारा शेयर किए गए किसी भी फोटो में ग़रीब खाते हुए नहीं दिख रहे हैं। सिर्फ़ स्कूल में बोर्ड लगा हुआ है। नीचे तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तजिंदर बग्गा ने उक्त परिवारों तक राशन डिलीवर कराया:

तजिंदर बग्गा ने ज़रूरतमंद को मुहैया कराया राशन
तजिंदर बग्गा ने अपनी तरफ से भिजवाया राशन, विधायक ने किया निराश

तजिंदर बग्गा ने अपनी ‘दीदी’ स्मृति ईरानी की राह पर चलते हुए हार कर भी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करने का निश्चय किया और आज जब कोरोना वायरस आपदा के बीच लॉकडाउन चल रहा है, वो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से गरीबों की समस्याओं को सुन कर उनकी मदद करने में लगे हुए हैं। न सिर्फ़ दिल्ली बल्कि वो देश के अन्य कोने में भी लोगों को सहायता पहुँचा रहे हैं।

इससे पहले शायर राहत इंदौरी ने कुछ पीड़ितों के बारे में बताया था कि उनका परिवार काफ़ी परेशान है। परिवार में बच्चे भी हैं और राशन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने राशन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी। तजिंदर बग्गा ने जैसे ही इस ट्वीट को देखा, वो हरकत में आ गए। उन्होंने इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला को टैग करते हुए राहत इंदौरी की मदद करने का निवेदन किया। इसके बाद परिवारों तक मदद पहुँची थी। बग्गा इसी तरह लोगों की मदद कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -