आए दिन कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं का नया उत्पात देखने को मिलता है। इसी कड़ी में बेंगलुरु के पूर्ण प्रज्ञा विद्यापीठ में विष्णु सहस्रनाम यज्ञ चल रहा था, लोग विष्णु सहस्रनाम का जाप कर रहे थे। इसी बीच वहाँ पर कॉन्ग्रेस के कुछ गुंडे आए और उन्होंने लोगों को पीटना शुरू कर दिया, मोदी के विरोध में नारे लगाए और साथ ही राहुल गाँधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए जिसके बाद वहाँ पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लोगों के बीच दहशत फैल गई। ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि कॉन्ग्रेस की गुंडागर्दी अब धार्मिक स्थलों पर भी दिखने लगी है।
Shocked with the terror unleashed by @INCIndia at Poorna Pragnya Vidyapeetha Bangalore where a Vishnu Sahasranama Yajna has been going on continuously for Rashtra. Congress goons kicked, beat up people, shouted anti-Modi & Rahul Gandhi Zindabad slogans. #CongressTerrorInBengaluru
— Sahana Singh (@singhsahana) 7 April 2019
इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी रहीं लेखिका सहाना सिंह ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि कल शाम (अप्रैल 7, 2019) को बेंगलुरु के पूर्ण प्रज्ञा विद्यापीठ में धार्मिक विद्वानों, संगीतकारों और लेखकों का जमावड़ा था। मगर वहाँ का माहौल उस समय काफी भयानक परिदृश्य में तब्दील हो गया, जब कॉन्ग्रेस के कुछ गुंडों ने वहाँ पहुचकर मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्यापीठ में उपस्थित लोगों के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया। जो कि पूरी तरह से गुंडागर्दी थी।
What was meant to be a gathering of Dharmic scholars, musicians & writers became a scene of vandalism last evening at Vidyapeetha, Bengaluru. Congress goons shouted slogans against @narendramodi & physically assaulted the audience. Totally unacceptable! #CongressTerrorInBengaluru
— Sahana Singh (@singhsahana) 8 April 2019
अपने एक और ट्वीट में लेखिका लिखती है कि उनकी माँ और बहन सुबह विद्यापीठ से लौटीं। वहाँ से आकर वो अध्यात्मिक रूप से काफी उर्जावान महसूस कर रहीं थी। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि कल शाम उस विद्यापीठ में क्या होने वाला था। एक व्यक्ति ने ट्वीट में लिखा कि जिन लोगों ने यज्ञ में बाधा डालने की कोशिश की वे राक्षस हैं और भगवान राम हमारी रक्षा करें।
My mother & sister had returned from Vidyapeetha in the morning feeling spiritually uplifted after chanting Vishnu Sahasranama. They had no idea of the ugliness that would descend in the evening! #CongressTerrorInBengaluru
— Sahana Singh (@singhsahana) 8 April 2019
Wow. There is complete parallel to the ancient rishi munis who would request Rama or Arjuna to protect their yagna from rakshasas. ????
— BR Deshpande (@BrDeshpande) April 8, 2019
चुनावी माहौल के बीच कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी मंदिरों में जाकर पूजा करते नज़र आते हैं, वो दिखाते हैं कि उन्हें और उनकी पार्टी की भगवान में काफी आस्था है और इस बात को लेकर वो वोट बटोरने की भी कोशिश करते नज़र आ रहे हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ताओं ने धार्मिक स्थल पर जाकर जिस तरह का उत्पात मचाया है, उससे तो ऐसा कतई नहीं लग रहा है।
Video of the nuisance by congi goons. ? pic.twitter.com/nfdT6jHD4n
— निर्माणिक प्ररचयितृ ?? (@arunrao64str) 8 April 2019