Thursday, May 2, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाअदार पूनावाला धमकी मामले में राहुल कँवल ने माँगी माफी: शिवसेना ने इंडिया टुडे...

अदार पूनावाला धमकी मामले में राहुल कँवल ने माँगी माफी: शिवसेना ने इंडिया टुडे से की कार्रवाई की माँग

कँवल की टिप्पणी वायरल होने के बाद, महाराष्ट्र की शिवसेना ने इंडिया टुडे समूह को एक पत्र जारी किया, जिसमें उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया गया। इसे ‘बिल्कुल असत्य’ और ‘अपमानजनक’ कहते हुए, शिवसेना ने माँग की कि इंडिया टुडे समूह राहुल कँवल के खिलाफ कार्रवाई करे।

इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कँवल ने सोमवार (मई 3, 2021) को ट्विटर पर अपने उस दावे के लिए माफी माँगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना नेताओं ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला को चीनी कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर धमकी दी।

Rahul Kanwal issues an apology

कँवल ने कहा कि जिस नेता ने कथित तौर पर अदार पूनावाला को धमकी दी थी, वह स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (एसएसएस) का राजू शेट्टी था, न कि शिवसेना। बता दें कि कँवल ने रविवार (मई 2, 2021) को कहा था कि अदार पूनावाला ने उन्हें वीडियो भेजे हैं, जिसमें शिवसेना के गुंडे उनकी फैक्ट्री के बाहर खड़े होकर उन्हें धमका रहे थे और वैक्सीन की माँग कर रहे थे।

कँवल की टिप्पणी वायरल होने के बाद, महाराष्ट्र की शिवसेना ने इंडिया टुडे समूह को एक पत्र जारी किया, जिसमें उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया गया। इसे ‘बिल्कुल असत्य’ और ‘अपमानजनक’ कहते हुए, शिवसेना ने माँग की कि इंडिया टुडे समूह राहुल कँवल के खिलाफ कार्रवाई करे।

पत्र में कहा गया है, “हम उसी प्लेटफॉर्म पर उनसे माफी की भी उम्मीद करते हैं, जिस पर उन्होंने इस फर्जी खबर को हवा दी है।”

नतीजतन, कँवल ने अब अपने बयान को वापस ले लिया है और भ्रम और असुविधा के कारण खेद व्यक्त किया है। एंकर ने अब दावा किया कि उसे भेजे गए वीडियो में दिखाई दे रहे उपद्रवी अन्य राजनीतिक पार्टी के थे, न कि शिवसेना के।

हालाँकि, शिवसेना समर्थक सिर्फ सोशल मीडिया पर माफी माँगते पर राहुल कँवल से खुश नहीं हैं। समर्थकों द्वारा राहुल कँवल के लाइव शो में माफी माँगने की माँग की जा रही है, राजनीतिक पार्टी के खिलाफ उनके द्वारा आरोप टेलीविज़न शो के दौरान ही लगाए गए थे।

बता दें कि भारत में राहुल गाँधी और अन्य विपक्षी सदस्यों द्वारा लगातार भयभीत करने और उन्हें बदनाम करने के बाद भारत में शक्तिशाली लोगों की धमकियों का सामना करने के बाद, अदार पूनावाला अस्थायी रूप से देश से बाहर चले गए हैं।

केंद्र सरकार से सिक्योरिटी मिलने के बाद पहली बार इस बारे में बात करते हुए पूनावाला ने बताया कि भारत के पावरफुल लोग आक्रामक रूप से कॉल करके कोविशील्ड वैक्सीन की माँग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, व्यावसायिक लोगों के आक्रामक फोन आ रहे हैं। सब के सब उन्हें जल्द से जल्द कोविशील्ड की आपूर्ति के लिए कह रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो वैक्सीन के निर्माण के विस्तार की योजना के साथ लंदन आए हैं। जल्द ही भारत वापस लौटेंगे।”

राहुल कँवल का बयान

चुनाव परिणामों को कवर करते हुए अपने सहयोगी राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत करते हुए, कोविड-19 की स्थिति और अदार पूनावाला के अस्थायी प्रवास का वर्णन किया। तभी राहुल कँवल ने खुलासा किया, “और मैंने वास्तव में यह देखा। उन्होंने (अदार पूनावाला) मुझे शिवसेना के कुछ स्थानीय लोगों के कुछ वीडियो भेजे, जिसमें उन्होंने गालियाँ दी और पहले टीका देने के लिए कहा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वक्फ बोर्ड की तरह दिल्ली महिला आयोग में भी भर्ती घोटाला? LG ने 223 कर्मचारियों को निकाला, 40 ही थे पद फिर भी स्वाति...

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर अनधिकृत नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए 223 डीसीडब्ल्यू कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया है।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस, भारत आते ही होंगे गिरफ्तार: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में SIT ने जल्द पेश होने को कहा

यौन शोषण आरोपित हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ SIT ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। SIT ने उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -