Saturday, May 4, 2024
Homeराजनीति'अब छत्तीसगढ़ में होगी कार्रवाई': टूलकिट मामले में नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस से...

‘अब छत्तीसगढ़ में होगी कार्रवाई’: टूलकिट मामले में नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस से नाराज़ हुई कॉन्ग्रेस, वापस ली शिकायत

कॉन्ग्रेस ने दिल्ली पुलिस के रवैये से नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी शिकायत वापस ली और कहा कि उन्होंने रायपुर में एक एफआईआर की है। वहीं से मामले में आगे कार्रवाई होगी।

टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस के पास कराई गई अपनी शिकायत को कॉन्ग्रेस ने वापस ले लिया है। कॉन्ग्रेस का कहना है कि वह इस मामले को छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ाएँगे। उन्होंने दिल्ली पुलिस के रवैये से नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी शिकायत वापस ली और कहा कि उन्होंने रायपुर में एक एफआईआर की है। वहीं से मामले में आगे कार्रवाई होगी।

इस केस में कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्विटर को कॉन्ग्रेस कमेटी की ओर से पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि जल्द से जल्द भाजपा नेताओं के ट्विट्स को मैनिपुलेटिव मीडिया टैग के साथ जोड़ा जाए, जिनसे भाजपा नेता अपना फर्जी प्रोपगेंडा चला रहे हैं। ट्विटर की सहूलियत के लिए अपने पत्र में सुरजेवाला ने बकायदा हर भाजपा नेता का ट्वीट, उसका यूआरएल समेत दिया।

इस पत्र में ट्विटर से कहा गया कि उनके नेता राजीव गौड़ा ने पहली भी ट्विटर को बताया था कि टूलकिट दस्तावेज कुछ भाजपा नेताओं ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए बनाकर उसे कॉन्ग्रेस के ख़िलाफ़ प्रसारित किया। सुरजेवाला ने अपने पत्र में कई भाजपा नेताओं के ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कई मंत्री इस दस्तावेज को शेयर करके झूठा प्रोपगेंडा फैला रहे हैं। इसलिए इन ट्वीट्स के साथ manipulative media का टैग जोड़ा जाए जिससे पता चले कि ये दस्तावेज केवल बरगलाने के लिए तैयार हुआ है।

बता दें कि इससे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने ‘टूलकिट’ मामले की जाँच को आगे बढ़ाते हुए कॉन्ग्रेस के दो नेताओं को भी नोटिस भेजा था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि ’टूलकिट’ मामले में कॉन्ग्रेस नेताओं को समन कर इस पूरे घटनाक्रम का विवरण माँगा जाएगा। संबित पात्रा से भी पूछताछ हो सकती है। 

दिल्ली पुलिस के PRO चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि ये एक रूटीन प्रक्रिया का ही हिस्सा है। उन्होंने बताया कि ‘ट्विटर इंडिया’ के MD की तरफ से जो नोटिस आया है वो अस्पष्ट है। इस मामले की शिकायतकर्ता कॉन्ग्रेस पार्टी ही है, जिसके नेताओं ने पात्रा व अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस व ट्विटर को नोटिस भेजा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी समन के बाद कॉन्ग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमने दिल्‍ली पुलिस को कह दिया है कि हमारी शिकायत की जाँच छत्‍तीसगढ़ में चल रही है। ऐसे में हम इस मामले को उधर ही देखेंगे।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कॉन्ग्रेस’ नाम से हैंडल: कार्रवाई देख बिलबिलाया मोहम्मद जुबैर

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया टीम से जुड़े अरुण रेड्डी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -