ससुराल सिमर फेम दीपिका कक्कड़ (Deepika kakar) ने 2018 में धर्मान्तरण (Religious Conversion) कर इस्लाम अपनाने के बाद शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) के साथ निकाह कर लिया था। हाल ही में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपने शौहर के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुँचीं। इसकी तस्वीर दीपिका के शौहर शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिस पर लोगों ने दीपिका पर तंज कसते हुए उनसे पूछा कि वो तो अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) चली गईं, लेकिन कभी शौहर को भी मंदिर लेकर गई हैं।
सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम (Instagram) पर लोग दीपिका के इस्लामीकरण को लेकर जमकर निशाने साध रहे हैं। इसी क्रम में अनिल नाम के यूजर ने लिखा, “पूरी मुस्लिम बना दिए दीपिका को। दीपिका को पूरा अपना मजहब बदलवा दिया। शोएब भाई कभी दीपिका के साथ मंदिर भी गए हो। दीपिका को भी शर्म आनी चाहिए, पूरी तरह से अपना धर्म पूरी तरह भूल गई है। धर्म की खातिर लोगों ने अपने जानें दी हैं। तुमने अंदर-अंदर धर्म बदलवा कर दीपिका को इस्लाम करवा दिया।”
वहीं इस मामले में सैयद बुशरा नाम की यूजर ने दीपिका को कुरान का पालन करने की नसीहत दे डाली।
प्रियंका सेठी ने कहा, “दीपिका को कभी भी मंदिर जाते नहीं देखा होगा। क्या यही आध्यात्म है। वो हमारी अपनी सभ्यता और संस्कृति का पालन नहीं करती। दूसरी संस्कृति को फॉलो करती है।”
एक अन्य यूजर ने कहा कि अपना धर्म बदलने से अच्छा होता कि कुँवारी रह जाती।
वहीं, दूसरे यूजर ने हिंदू लड़कियों को संभलकर रहने की नसीहत दी।
एक अन्य यूजर ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने वाली दीपिका और शोएब इब्राहिम को कभी सिद्धि विनायक मंदिर भी जाने की नसीहत दी। यूजर ने लिखा, “कभी सिद्धिविनायक मंदिर भी जाओ। मैं आपके धर्म का सम्मान करती हूँ। यहाँ तक कि मैं अजमेर शरीफ भी गई हूँ। लेकिन प्लीज दूसरे धर्मों का भी सम्मान करो। हमें ज्यादा खुशी होगी।””
गौरतलब है कि शोएब और दीपिका ससुराल सिमर के सीरियल से ही एक दूसरे के करीब आए और बाद दीपिका ने शोएब से निकाह करने के लिए अपना धर्म छोड़ इस्लाम अपना लिया। इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया। खास बात ये है कि दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विजेता रही हैं।