Thursday, May 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'रूस से लड़ने के लिए जेलेंस्की सरकार से हथियार लेकर अपराधी लूटपाट, रेप और...

‘रूस से लड़ने के लिए जेलेंस्की सरकार से हथियार लेकर अपराधी लूटपाट, रेप और हत्या कर रहे हैं’: कीव शहर के नागरिक का दावा

यूक्रेन में सशस्त्र नागरिक, अपराधी और भाड़े के सैनिकों द्वारा लूटपाट करने और अराजकता फैलाने वाले कई असत्यापित वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। नेटिज़न्स ने सशस्त्र अपराधियों के इस संगठित लूट के भयानक वीडियो साझा किए हैं।

रूसी हमले के बाद यूक्रेन (Russia-Ukraine War) में बिगड़ती स्थिति के बीच यूक्रेन के कई शहरों में यूक्रेनी अपराधियों द्वारा घरों और दुकानों को खुलेआम लूट-पाट और तोड़फोड़ करने की विचलित करने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

अमेरिका में रहने वाले विदेश नीति विश्लेषक क्लिंट एर्लिच (Clint Ehrlich) ने बुधवार (2 मार्च) को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें द्वावा किया गया है कि यूक्रेनी सरकार द्वारा रूसी सेना का मुकाबला करने के लिए दिए गए हथियार को लेकर अपराधी राजधानी कीव में बलात्कार, हत्या और लूटपाट को अंजाम दे रहे हैं।

एर्लिच ने गोंजालो लीरा नाम के एक लेखक द्वारा फिल्माया गया एक वीडियो साझा किया, जिसने दावा किया कि राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की सरकार द्वारा रूसी सेना से लड़ने के लिए सभी नागरिकों को हथियार देने की घोषणा के बाद यूक्रेन में अपराधियों के हाथों में सेना वाले हथियार आ गए हैं।

एर्लिच द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में लीरा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “पिछले कुछ दिनों में ज़ेलेंस्की शासन द्वारा हथियार सौंपे जाने के बाद बहुत सारे अपराधियों के पास सैन्य-श्रेणी के हथियार हैं और इसके कारण डकैती, बलात्कार और हर तरह की तबाही हो रही है।”

वह आगे कहते हैं, “यह सच्चाई है कि कल रात कीव में बहुत सारी गोलीबारी का रूसियों से कोई लेना-देना नहीं था। रूसी इस गोलीबारी से 10 किलोमीटर की दूरी पर थे। संभवत: यह आपराधिक गिरोहों द्वारा की जाने वाली गोलीबारी थी।”

गोंजालो लीरा के अनुसार, ‘सरकार द्वारा उत्पन्न की गई अराजकता’ के बीच आपराधिक गिरोह अपने नए हथियारों का उपयोग ‘अपने प्रभुत्व को स्थापित’ करने के लिए कर रहे हैं। अमेरिकी लेखक ने कहा कि सशस्त्र अपराधी पहले अपना आपसी हिसाब-किताब करेंगे और फिर नागरिकों को निशाना बनाएँगे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनकी सरकार पर अपराधियों को हथियार देने का आरोप लगाते हुए लीरा ने कहा, “ये लोग रूस के खिलाफ लड़ने वाले लोगों के नाम पर यूक्रेन में अराजकता पैदा कर रहे हैं। यह ‘बेतुका और गैर-जिम्मेदाराना’ है और इससे यूक्रेन के लोगों को नुकसान पहुँचेगा। मैं इस नतीजे पर पहुँचा हूँ कि जेलेंस्की के नेतृत्व वाला शासन शैतान है।”

जेलेंस्की शासन को पागल बताते हुए उन्होंने कहा, “पश्चिमी मीडिया इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। मुझे रूस या यूक्रेन की सेना द्वारा नहीं, बल्कि अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्याएँ किए जाने की चिंता है। मैं बहुत नाराज़ हूँ। यह [नागरिकों को हथियार सौंपना] रूसियों को नहीं रोकेगा। यह केवल नागरिकों की मृत्यु और पीड़ा का कारण बनेगा। इसलिए यह ज़ेलेंस्की के बस एक प्रसिद्धि का अवसर हो सकता है।”

यह वीडियो यूक्रेनी राष्ट्रपति की उस घोषणा के कुछ ही दिनों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सैन्य अनुभव वाले कैदी अगर रूसी सेना के खिलाफ लड़ने के इच्छुक हैं तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि युद्ध के मैदान में रूसियों से लड़कर ये कैदी अपने अपराधों का प्रायश्चित कर सकेंगे।

बता दें कि रूसी हवाई हमलों और तोपखाने की बमबारी ने यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने नागरिकों से देश की रक्षा के लिए हथियार उठाने को कहा था। दो दिन पहले जेलेंस्की ने कहा था कि वे किसी को भी हथियार मुहैया कराएँगे, जो लड़ना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से शहर के चौकों पर यूक्रेन का समर्थन करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा था।

यूक्रेन में सशस्त्र अपराधियों और नागरिकों ने दुकानों एवं ट्रकों को लूटा, वीडियो सामने आए

यूक्रेन के शहरों में सशस्त्र नागरिक, अपराधी और भाड़े के सैनिकों द्वारा लूटपाट करने और अराजकता फैलाने वाले कई असत्यापित वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। नेटिज़न्स ने सशस्त्र अपराधियों के इस संगठित लूट के भयानक वीडियो साझा किए हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि यूक्रेन की सरकार द्वारा खूंखार अपराधियों को हथियार देने के फैसले ने उनका हौसला बढ़ाया है, जो अब बिना किसी डर के खुलेआम शहरों में लूटपाट कर रहे हैं।

फाजिल मीर नाम के एक यूजर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि हथियारों से लैस नागरिक लूटपाट में शामिल हैं। यूजर का कहना है कि इसके परिणामस्वरूप अपराधों में वृद्धि हुई है।

यूक्रेन की नागरिक डायना ने भी इसी तरह का एक परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। डायना ने कहा कि यूक्रेन को इन व्यक्तियों के लूटपाट और डकैती की लहर का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें ज़ेलेंस्की सरकार ने पिछले दो दिनों हथियार दिए हैं। वीडियो को साझा करते हुए डायना ने आरोप लगाया कि हथियारबंद भाड़े के लोगों और अपराधियों ने किराने का सामान के साथ एक ट्रक को लूटने की कोशिश की।

यूक्रेन के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें दो अल्जीरियाई भाड़े के सैनिकों ने कथित तौर पर यह कहते सुना गया कि वे डकैती शुरू करने के लिए अंधेरे का इंतजार कर रहे थे।

एक अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यूक्रेन के शहर खार्किव में नागरिकों को दुकानों और घरों को लूटते हुए देखा जा सकता है।

बिना पुष्टि वाले ऐसे वीडियो ने अपराधियों और अप्रशिक्षित नागरिकों को यूक्रेन सरकार द्वारा हथियार देने के फैसले पर सोशल मीडिया पर तीव्र बहस पैदा कर दी है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

SRH और KKR के मैच को दहलाने की थी साजिश… आतंकियों ने 38 बार की थी भारत की यात्रा, श्रीलंका में खाई फिदायीन हमले...

चेन्नई से ये चारों आतंकी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से आए थे। इन चारों के टिकट एक ही PNR पर थे। यात्रियों की लिस्ट चेक की गई तो...

पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी हुए हैं जितने भी OBC सर्टिफिकेट, सभी को कलकत्ता हाई कोर्ट ने कर दिया रद्द : ममता...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार 22 मई 2024 को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका दिया। हाईकोर्ट ने 2010 के बाद से अब तक जारी किए गए करीब 5 लाख ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द कर दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -