Wednesday, May 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहाथ मिलाने की कोशिश करते रह गए Pak राजदूत, आगे बढ़ गया हक्कानी: अमेरिका...

हाथ मिलाने की कोशिश करते रह गए Pak राजदूत, आगे बढ़ गया हक्कानी: अमेरिका ने जिस पर रखा है ₹77 करोड़ का इनाम, 15 साल से जिसकी तलाश – वो अब ‘गृह मंत्री’

सिराजुद्दीन हक्कानी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि हक्कानी कैसे पुलिस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आता है।

अफगानिस्तान में हथियारों के बल पर कब्जा करने के बाद तालिबान की सरकार का गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी शनिवार (5 फरवरी 2022) को पहली बार दुनिया के सामने आया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित वैश्विक आतंकी घोषित किए गए सिराजुद्दीन हक्कानी का चेहरा दुनिया के सामने दशकों के बाद सामने आया है।

दरअसल, अफगानिस्तान में मौका था इस्लामिक अमीरात के राष्ट्रीय पुलिस के स्नातक समारोह का। सिराजुद्दीन हक्कानी हाफिजुल्ला कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए आया था। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब डेढ़ दशक से अमेरिका हक्कानी का पीछा कर रहा था, लेकिन वो उसे ढूँढ नहीं पाया – वो अचानक से पूरी दुनिया का सामने आ गया।

हक्कानी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि हक्कानी पुलिस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आता है। वो अपने सिर पर शॉल ओढ़े हुए रहता है। उस दौरान स्टेज पर मौजूद पाकिस्तानी राजदूत उससे मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन हक्कानी उन्हें नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ जाता है। जबकि, सिराजुद्दीन हक्कानी को पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई का पिट्ठू माना जाता है। यह एक कट्टरपंथी सुन्नी इस्लामिक आतंकी संगठन है, जिसे तालिबान का करीबी माना जाता है।

ये सोची समझी रणनीति का हिस्सा

पिछले साल अगस्त में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था। उस दौरान हक्कानी को छुपाकर रखा गया था। लेकिन अचानक से उसका सामने आना एक रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है।

रिसर्च एन्ड एनालिसिस विंग के एक पूर्व अधिकारी के मुताबिक, “अब जब सरकार कुछ महीने पुरानी हो गई है और दुनिया ने इसे आधिकारिक रूप से मान्यता न देने के बावजूद इसके साथ जुड़ना शुरू कर दिया है, तो तालिबान हक्कानी पर इसके साथ पानी जाँचने की कोशिश कर सकता है। इसके साथ ही जैसा कि वे दुनिया भर से राहत चाहते हैं, वे आगे आना चाहते हैं और संकेत देना चाहते हैं कि दुनिया उनके साथ खुले तौर पर जुड़ सकती है। यह एक संकेत भी हो सकता है कि वे पाकिस्तान में अपने आकाओं के साए से बाहर आना चाहते हैं।”

गौरतलब है की सिराजुद्दीन हक्कानी वो ग्लोबल टेररिस्ट है, जिस पर 1 करोड़ डॉलर (76.43 करोड़ रुपए) का इनाम है। हक्कानी नेटवर्क भारतीय हितों के खिलाफ हमले का आरोपित है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गोवा के जिस 7 स्टार होटल में ठहरे थे CM केजरीवाल, उसका खर्चा दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार चनप्रीत ने उठाया: ED ने सुप्रीम...

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ASG राजू ने कहा कि गोवा चुनाव के वक्त केजरीवाल वहाँ के एक 7 स्टार होटल में ठहरे थे। उनके खिलाफ सबूत हैं।

मुस्लिम वोट बैंक के कारण चुना वायनाड, दोनों सीटों से जीते तो रायबरेली छोड़ेंगे राहुल गाँधी: कॉन्ग्रेस के वफादार पत्रकार ने खोल दी ‘शर्त’

लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गाँधी 2 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वो केरल के वायनाड से दोबारा चुनावी मैदान में हैं, जहाँ से वो मौजूदा लोकसभा सांसद हैं, तो दूसरी सीट है रायबरेली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -