द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों से मिल रही सराहनाओं के बीच अब कई बॉलीवुड हस्तियाँ भी इस फिल्म के समर्थन में आती दिख रही हैं। हाल में आमिर खान ने इस फिल्म को देखने की बात की है। उन्होंने दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है लेकिन वह जल्द ही इसे देखेंगे।
आरआरआर फिल्म के प्रमोशन के लिए मीडिया के बीच पहुँचे आमिर खान से जब द कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल हुए तो उन्होंने कहा, “मैं जरूर देखूँगा उसे, क्योंकि वो इतिहास का वो हिस्सा है जिससे हमारा दिल दुखता है। तो कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है वो यकीनन दुख की बात है। उस टॉपिक पर अगर कोई फिल्म बनी है तो यकीनन हर हिंदुस्तानी को उसे देखना चाहिए। हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए कि एक इंसान पर अत्याचार हो तो उसपर क्या बीतती है।”
WATCH | During a press conference in #Delhi, #AamirKhan said he would definitely watch #TheKashmirFiles as it is a part of Indian history that breaks the hearts of all pic.twitter.com/ci8ypKo3km
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) March 21, 2022
उन्होंने कहा, “ये जो फिल्म बनी है इसने इंसानियत मानने वाले हर व्यक्ति के दिल को छुआ है। मुझे लगता है यही सबसे अच्छी बात है। तो मैं इस फिल्म को देखूँगा और मुझे खुशी है कि ये फिल्म इतनी कामयाब हुई। मुझे लगता है वो दुख का समय था जिसे लोगों को ध्यान में रखना चाहिए।”
आमिर खान की बीवी चाहती थीं भारत छोड़ना
याद दिला दें कि साल 2015 में यही आमिर खान ने देश में बढ़ रही असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था और दावा किया था कि उनकी (पूर्व) पत्नी एक बार भारत छोड़ने की बात कह रही थीं क्योंकि वे इस देश में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हालाँकि 2021 में दोनों का तलाक हो गया और जगह-जगह आमिर खान की तीसरी शादी की अफवाह उड़ गई।
द कश्मीर फाइल्स पर आदिल हुसैन
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स लगातार लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में आमिर खान जैसे एक्टर इस फिल्म के समर्थन में हैं जबकि आदिल हुसैन जैसे भी एक्टर हैं जो फिल्म में दिखाई गई सच्चाई को नम्रता से पेश करने की सलाह देते दिखे।
आदिल ने द कश्मीर फाइल्स के लिए लिखा, “सच जरूर कहना चाहिए! इसमें कोई शक नहीं, पर इसे नम्रता से कहा जाना चाहिए। वरना सच कहने का मकसद खो जाता है और असर उलटा होता है। हम निश्चित तौर पर समाज में आग नहीं लगाना चाहेंगे पर एक जिम्मेदारी समाज को बनाना चाहेंगे। कला प्रतिक्रियाशील नहीं होनी चाहिए।”
द कश्मीर फाइल्स की सफलता
उल्लेखनीय है कि विवेक अग्रिहोत्री के निर्देशन में कश्मीरी पंडितों पर बनी द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की सराहना की है। वहीं सामान्य जन भी इस फिल्म को बड़ी तादाद में देखने जा रहे हैं। हालाँकि इस बीच कट्टरपंथी-वामपंथी समूह इस फिल्म से नाराज भी है। एनडीटीवी ने तो इस फिल्म की रिलीज से पहले इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बता दिया था और विरोध के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट से प्रोपेगेंडा शब्द हटाना पड़ा था।