Thursday, May 2, 2024
Homeदेश-समाजभोपाल के छोला इलाके में खंडित मिला शिवलिंग: आक्रोशित हिंदू संगठन सड़क पर उतरे,...

भोपाल के छोला इलाके में खंडित मिला शिवलिंग: आक्रोशित हिंदू संगठन सड़क पर उतरे, कार्रवाई की माँग, CCTV खंगाल रही पुलिस

भोपाल के हनुमानगंज थाने के पास छोला रोड पर वीर सावरकर चौक पर पिपलेश्वर महादेव का मंदिर है। इस मंदिर में स्थित शिवलिंग को रात में कुछ उपद्रवियों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर में शिवलिंग को खंडित कर दिया। घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छोला इलाके की है। इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह शिवभक्त पूजा करने मंदिर पहुँचे तो उन्हें जैसे ही जानकारी हुई बात पूरे इलाके में फैल गई। जहाँ इस घटना के बाद लोगों में नाराजगी है वहीं शिवलिंग तोड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल के हनुमानगंज थाने के पास छोला रोड पर वीर सावरकर चौक पर पिपलेश्वर महादेव का मंदिर है। इस मंदिर में स्थित शिवलिंग को रात में कुछ उपद्रवियों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया। बुधवार (3 अगस्त, 2022) की सुबह जब लोग पूजा करने शिव मंदिर पहुँचे तो उनके सामने टूटा शिवलिंग था। इसे लेकर क्षेत्र के रहवासियों में आक्रोश है।”

वहीं इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, “जब सुबह जब मैं घूमने जा रहा था, तो शिव मंदिर में शिवलिंग टूटी हुई दिखाई दी। जब मैंने करीब जाकर देखा, तो शिवलिंग टूटी हुई पड़ी थी और बगल में पत्थर पड़ा था। इसकी जानकारी मैंने तुरंत इलाके के लोगों को दी और फिर पुलिस को बताया। लोगों को जैसे ही इस बात का पता चला, तो वे सभी यहाँ पर इकट्ठे हो गए और इलाके में इस घटना के बाद से आक्रोश फैल गया।”

बता दें कि शिव मंदिर में शिवलिंग के खंडित किए जाने की जानकारी जैसे ही हिन्दू संगठनों को हुई तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि के पदाधिकारी मंदिर पहुँचकर, मंदिर के सामने बैठकर नारेबाजी की। उन्होंने अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने की माँग की। वहीं भड़के लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम भी किया।

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हनुमानगंज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को चोट पहुँचाना या उसे अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मिलिए पत्रकार हरमन गोमेज से, हिंदुओं को कहता है- भ@वे, गां$… महिला ब्यूरोचीफ को बोलता है- मा@$द: माधवी लता को बताता है ‘ट्रांसजेंडर

इस हिन्दू और महिला विरोधी पत्रकार का नाम हरमन गोमेस है। वह भारत के बड़े पत्रकारिता संस्थानों में काम कर चुका है।

वक्फ बोर्ड की तरह दिल्ली महिला आयोग में भी भर्ती घोटाला? LG ने 223 कर्मचारियों को निकाला, 40 ही थे पद फिर भी स्वाति...

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर अनधिकृत नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए 223 डीसीडब्ल्यू कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -