Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजश्रद्धा के टुकड़े करने वाला आफताब करेगा हायर स्टडी, कहा- पेंसिल और नोटबुक दी...

श्रद्धा के टुकड़े करने वाला आफताब करेगा हायर स्टडी, कहा- पेंसिल और नोटबुक दी जाए: साकेत कोर्ट ने जारी किया नोटिस

आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जनवरी 2023 को 6629 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की थी।

आफताब अमीन पूनावाला की याचिका पर साकेत कोर्ट ने जेल प्रशासन और दिल्ली पुलिस से जवाब माँगा है। याचिका में उसने चार्जशीट की कॉपी और वीडियो व्यवस्थित तरीके से देने की माँग की है। श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपित आफताब ने हायर स्टडी के लिए पेंसिल और नोटबुक की भी डिमांड की है। साथ ही अपना एजुकेशनल सर्टिफिकेट दिलाने की माँग की है।

आफताब के वकील एमएस खान की तरफ से दी गई याचिका में कोर्ट से कहा गया है कि उपलब्ध कराया गया चार्जशीट पढ़ने योग्य नहीं है। चार्जशीट जिस पेन ड्राइव में दिया गया है] वह ओवरलोडेड है। पेन ड्राइव में उपलब्ध फुटेज भी साफ नहीं है। याचिका में माँग की गई है कि फुटेज और चार्जशीट की कॉपी अलग-अलग पेन ड्राइव में उपलब्ध कराई जाए।

आफताब की तरफ से दी गई दूसरी याचिका में कहा गया है कि जाँच अधिकारी उसकी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी सर्टिफिकेट वापस दें। आफताब का कहना है कि वह आगे पढ़ाई करना चाहता है इसलिए उसे इनकी आवश्यकता है। इन्हीं याचिकाओं पर जेल प्रशासन और जाँच अधिकारी से जवाब माँगा गया है। लिखित मटेरियल और सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाने पर कोर्ट बुधवार (15 फरवरी, 2023) को सुनवाई करेगी। जबकि साफ चार्जशीट और फुटेज उपलब्ध कराए जाने पर अदालत में शुक्रवार (17 फरवरी, 2023) को सुनवाई होगी।

बता दें आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। लाश के टुकड़ों को उसने फ्रिज में रखा था और एक-एक कर टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया था। आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी, 2023 को 6629 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की थी। इसके मुताबिक श्रद्धा को मारने के बाद आफताब ब्लेड, हथौड़ा, प्लास्टिक लेने गया था। सामान लेकर लौटने के बाद उसने शव को बाथरूम में काटना शुरू किया। पहले श्रद्धा की कलाई काटकर पॉलीथीन में रखी और फिर अगले पाँच दिन में शव के 17 टुकड़े कर दिए। इन 17 टुकड़ों में दोनों हाथ-पाँव के 6-6 टुकड़े शामिल थे। इसके अलावा सिर, धड़, अंगूठों को भी काट डाला गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -