Friday, May 17, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाअपने मुल्क के सरकार की आलोचना करने पर BBC ने फेमस शो प्रेजेंटर को...

अपने मुल्क के सरकार की आलोचना करने पर BBC ने फेमस शो प्रेजेंटर को हटाया, PM मोदी के खिलाफ बनाया था प्रोपेगंडा वीडियो

गैरी की टिप्पणी के बाद ब्रिटिश सरकार ने बीबीसी की निष्पक्षता को कठघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया। वहीं, स्थानीय मीडिया में भी गैरी की आलोचना होने लगी। इसके बाद बीबीसी ने यह कदम उठाया। दूसरे देशों में प्रोपेगेंडा फैलाकर अस्थिरता पैदा करने वाला बीबीसी ब्रिटिश सरकार के विरोध के बाद गैरी को उनके पद से हटा दिया।

ब्रिटिश सरकार की आव्रजन नीति की आलोचना (Criticising Immigration Policy) करने के कारण होस्ट गैरी लिनेकर (Gary Lineker) को बीबीसी (BBC) ने निलंबित कर दिया है। शनिवार (11 मार्च 2023) को बीबीसी का ‘Match of the Day’ प्रोग्राम बिना होस्ट के ही प्रसारित हुआ। यह कार्यक्रम BBC द्वारा 1960 से ही प्रसारित होता आ रहा है।

इस शो को पूर्व ब्रिटिश फुटबॉलर गैरी लिनेकर होस्ट करते थे। गैरी को इस प्रोग्राम से हटा दिया गया है। इस निर्णय से बीबीसी को बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। बीबीसी के कई प्रायोजकों और खिलाड़ियों ने इस फैसले की आलोचना की है। वहीं, प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों ने कहा कि वे बीबीसी को अब साक्षात्कार नहीं देंगे।

बीबीसी ने शुक्रवार (10 मार्च 2023) की देर रात एक बयान में कहा कि ‘मैच ऑफ द डे’ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा, लेकिन इसमें मेजबान नहीं होगा और ना ही कमेंट्री होगी। बीबीसी के प्रवक्ता ने कहा, हर हफ्ते लाखों लोगों द्वारा देखे जाने वाले इस कार्यक्रम में स्टूडियो प्रस्तुति या कमेंट्री के बिना मैच की कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इंग्लैंड की राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और 1986 के विश्व कप में शीर्ष गोल स्कोरर लिनेकर ने मंगलवार (8 मार्च 2023) को जो टिप्पणी, उस पर विवाद हो गया। उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन जर्मन नाज़ी की याद दिलाने वाली भाषा का उपयोग कर रही हैं, जो नावों पर इंग्लिश चैनल पार कर शरण के लिए आने वालों को रोकने की योजना को बढ़ावा देगा।

ब्रिटिश सरकार के गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो संदेश में कहा था कि अब बहुत हो गया। नावों में भरकर अवैध रूप से आने वाले लोगों को अब ब्रिटेन में घुसने नहीं दिया जाएगा। उनके इस बयान पर गैरी ने कमेंट किया था।

गैरी की टिप्पणी के बाद ब्रिटिश सरकार ने बीबीसी की निष्पक्षता को कठघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया। वहीं, स्थानीय मीडिया में भी गैरी की आलोचना होने लगी। इसके बाद बीबीसी ने यह कदम उठाया। दूसरे देशों में प्रोपेगेंडा फैलाकर अस्थिरता पैदा करने वाला बीबीसी ब्रिटिश सरकार के विरोध के बाद गैरी को उनके पद से हटा दिया। बता दें कि बीबीसी ने पीएम मोदी को लेकर एक प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंटरी बनाया था।

इसको लेकर सोशल मीडिया, ब्रिटिश अखबारों और संसद में कई दिनों तक चली बहस के बाद बीबीसी ने शुक्रवार को कहा कि लिनेकर की सोशल मीडिया गतिविधि कंपनी की दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है और उनहें ‘मैच ऑफ द डे’ की मेजबानी से निलंबित किया जा रहा है। इसके बाद गैरी के साथ शो में कमेंटेटर के तौर पर शामिल होने वाले दो पूर्व फुटबॉलरों ने भी शो में शामिल होने से मना कर दिया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘साली तेरी औकात क्या है, नीच औरत, ऐसी जगह गाड़ेंगे पता तक नहीं चलेगा’: पीरियड में थीं स्वाति मालीवाल, फिर भी टांगों के बीच...

स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्हें बिभव कुमार ने उन्हें एक साथ 7-8 थप्पड़ मारे। जब स्वाति मालीवाल ने इसका विरोध किया और उन्हें पीछे धकेला तो बिभव कुमार उन पर टूट पड़े।

केरल का वामपंथी टेरर मॉडल: विजयन सरकार के 6 साल में 431 बम हमले, पर सजा किसी को नहीं, अधिकांश केस बंद क्योंकि CPIM...

कम्युनिष्ट जिस केरल मॉडल का हौव्वा खड़ा करते हैं, उस केरल में जून 2016 से अगस्त 2022 तक के मौजूदा आँकड़ों में सीपीआई-एम के राज में 431 बम धमाके हो चुके हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -