Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयअन्य'तुम सू%र हो': पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर ने की दुर्गा पूजा तो भड़के कट्टरपंथियों...

‘तुम सू%र हो’: पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर ने की दुर्गा पूजा तो भड़के कट्टरपंथियों ने बताया ‘वतन का गद्दार’, कहा – ‘बूत की पूजा मत करो, मुस्लिम बन जाओ’

मिस्टर रेजर नाम के अकाउंट ने हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि क्या बूतों की पूजा कर रहा है, मुस्लिम बन जा, जिद छोड़ दे।

पाकिस्तानी हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया के ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर नवरात्रि के दिनों में देवी माँ के साथ फोटो डालने पर इस्लामी ट्रोल गाली-गलौज पर उतर आए। मात्र एक फोटो के कारण दानिश को भला-बुरा कहा गया। तस्वीर में दानिश कनेसिया दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में हिस्सा लेते दिख रहे हैं।

देवी माँ की पूजा करने पर मुस्लिम अकाउंट उन्हें वतन गद्दार बता रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें ‘सूअर’ की भी गाली दी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दानिश कनेरिया पाकिस्तान में रह कर भी अपने हिन्दू रीति रिवाजों को मान रहे हैं।

दानिश ने देवीमंत्र के साथ एक फोटो एक्स पर डाली तो आमिर खान ने लिखा, “आप सूअर जैसे लगते हो!”

फैसी मलिक नाम के एक अकाउंट ने लिखा, “एक बार फ़िक्सर, हमेशा फ़िक्सर!”

आमिर खान ने ही लिखा कि यदि दानिश अब भी क्रिकेट खेल रहे होते सबसे गन्दी शकल उन्हीं की होती।

अरशद नाम के एक ट्रोल ने लिखा कि फ़िक्सर भगवान से माँग रहा है।

अली नाम के एक ट्रोल ने उन पर फिक्सिंग का आरोप लगा दिया।

फैसी मलिक ने कनेरिया द्वारा देवी की आरती की वीडियो ट्विटर पर डालने पर उन्हें वतन गद्दार बता दिया।

‘मिस्टर रेजर’ नाम के अकाउंट ने हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि क्या बूतों की पूजा कर रहा है, मुस्लिम बन जा, जिद छोड़ दे।

नवेद ने दानिश को भिखारी पाकिस्तानी और सुअर की संज्ञा दी। अयान खान नाम के अकाउंट ने भी उन्हें वतन फरोश की संज्ञा दी।

दानिश कनेरिया के लिए यह घृणा कोई नई बात नहीं है। उन पर लगातार हिन्दू होने के कारण दबाव डाला जाता रहा है। उन्होंने खुद कई बार बताया है कि उनकी टीम के सदस्य ही उनसे कहा करते थे कि वह मुस्लिम बन जाएँ

इससे पहले भी जब दानिश ने कभी हिन्दू देवी देवताओं का नाम सार्वजनिक मंच पर लिया है तो मुस्लिम ट्रोल उन्हें परेशान करते आए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पर भी उन्हें ट्रोल किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -