Friday, May 17, 2024
Home Blog Page 1738

‘पेड़ से बाँध कर दलित को जूतों से मारा’: वायरल वीडियो के सहारे ‘जय भीम’ का प्रोपेगेंडा, पुलिस की जाँच में कुछ और निकली सच्चाई

सोशल मीडिया पर जाति को आधार बनाकर माहौल भड़काने का काम अब आम हो गया है। हाल में आँध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एक घटना पर दोबारा यही देखने को मिला। ट्विटर पर एक आदमी को पीटे जाने वाली वीडियो शेयर की गई और दावा किया गया कि कैसे एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति को बेरहमी से जूते-चप्पल से मारा जा रहा है। हालाँकि, जब पुलिस ने घटना का पता लगाया तो सच कुछ और ही था।

आप देख सकते हैं कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति की शर्ट उतार कर पेड़ से बाँधकर उसे पीटा जा रहा है। सूरज कुमार बौद्ध ने इसे शेयर करके लिखा, “विशाखापट्टनम, आँध्र प्रदेश में एक SC युवक के कपड़े निकालकर, उसे पेड़ से बाँधकर बेरहमी से जूतों से मारा गया। हर दिन जातिवाद का ये विकराल रूप देखकर मन विचलित हो जाता है। शर्मनाक!”

सूरज के ट्वीट के अलावा भी कई मीडिया रिपोर्टों में यही दिखाया गया कि एक दलित को पेड़ से बाँधा गया और फिर उसे बेरहमी से पीटा गया। अब इसी वीडियो वायरल मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस का बयान आया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशाखापट्टनम की एक वीडियो वायरल थी, जिसमें एक व्यक्ति को पेड़ में बाँधकर पीटा जा रहा था। पड़ताल में सामने आया कि पिटने वाला और पीटने वाला दोनों एक ही समुदाय के हैं, जिनकी लड़ाई मोबाइल चोरी पर हुई।

पुलिस ने बताया कि ये केस पेंडरुथी के थाने में दर्ज किया गया है। आरोपित भी घटना की जानकारी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया हैं। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना जुट्टाडा गाँव की है। वहाँ तारकेश्वर राव नाम के व्यक्ति ने सूरी बाबू का कथित तौर पर फोन चुराया और सूरी बाबू ने शिकायत देने की बजाय तारकेश्वर नाम के व्यक्ति को बेरहमी से पेड़ से बाँध कर पीटा। वायरल वीडियो देख इस केस को दर्ज किया गया।

प्रयागराज में बच्चों को आगे कर पत्थरबाजी, 5000 पर FIR-68 गिरफ्तार: मास्टरमाइंड जावेद की JNU वाली बेटी भी रडार पर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार (10 जून, 2022) को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जावेद अहमद नाम का एक मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा कई और मास्टरमाइंड हो सकते हैं, उनके बारे में पूछताछ की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि कल की घटना में कुछ लोगों ने नाबालिग बच्चों को आगे कर पुलिस-प्रशासन पर पथराव किया। SSP ने बताया कि मामले में 29 अहम धाराओं के तहत केस दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई होगी। 70 नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मामले में जावेद अहमद की बेटी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। SSP अजय कुमार ने बताया, “जावेद की बेटी भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल है। वह दिल्ली में छात्रा है। जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली पुलिस से संपर्क कर अपनी टीमें भेजेंगे।” रिपोर्ट के अनुसार जावेद अहमद की बेटी नाम सारा अहमद है। वह जेएनयू में पढ़ती है।

घटना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से जुड़े लोगों के भी शामिल होने की बातें सामने आ रही है। इस पर SSP का कहना है कि फिलहाल ऐसे किसी कनेक्शन की पुष्टि नहीं हुई है। आगे की कार्रवाई के लिए सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। वहीं प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर को लेकर दिए गए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार (10 जून, 2022) को जुमे के दिन दंगे भड़क गए। नमाज के बाद मस्जिदों से निकली भीड़ ने जम कर पत्थरबाजी और आगजनी की। आगजनी और पत्थरबाजी के अलावा गोलीबारी भी हुई है। ये घटनाएँ अटाला से शुरू हुईं।

पुलिस ने रोका तो उन पर पत्थर चलाए गए। जब लाठीचार्ज से भी बात नहीं बनी तो पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। आईजी राकेश सिंह समेत 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए। RPF के कई जवान भी जख्मी हुए हैं। कई घंटे तक ये पत्थरबाजी चलती रही। इस दौरान छतों से भी पथराव किया गया। जानकारी के मुताबिक सफाई के दौरान 25 ट्रक पत्थर उठाए गए। इसमें पत्थर और ईंट के अलावा और भी कचरा शामिल था। इसे उठाने के लिए जेसीबी मशीन और 50 सफाई कर्मचारियों की टीम लगानी पड़ी।

बेंगलुरु के 2.5 एकड़ मैदान पर मुस्लिम संगठन जता रहा अपना दावा: BBMP बोला- यह उसकी जमीन, हिंदू सबके लिए खोलने की कर रहे माँग

कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरू (Bengaluru) में चामराजपेट स्थित ईदगाह मैदान (Idgah Maidan) के मालिकाना हक को लेकर मुस्लिमों और हिन्दुओं के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए यहाँ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे। राज्य पुलिस ने 2.5 एकड़ के दायरे में फैले इस मैदान बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के साथ मिलकर वहाँ पर क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (CCTV) लगाने का फैसला किया है।

इस मामले में हिन्दू संगठनों ने BBMP से पछा कि ईदगाह मैदान जब उसके अंतर्गत आता है तो इसके इस्तेमाल की इजाजत किसी एक ही समुदाय को क्यों दी गई है। इसके जवाब में BBMP ने कहा कि यह जमीन उसकी ही है, लेकिन BBMP (पश्चिम) के ज्वाइंट कमिश्नर की इजाजत से बाकी समुदाय के लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विभाग ने BBMP के अधिकारियों से मुलाकात कर ईदगाह मैदान के आसपास CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “मैदान वाली जगह के चारों ओर 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की क्षमता 4MP जूम और 4K क्लियरिटी है, जो कंपाउंड की निगरानी का काम करेंगे। इसके फुटेज तक चामराजपेट पुलिस स्टेशन की पहुँच होगी।”

इसी क्रम में गुरुवार (9 जून 2022) को सेंट्रल मुस्लिम एसोसिएशन (CMA) ने ईदगाह मैदान पर दावा करते हुए BBMP के समक्ष कागजी रिकॉर्ड पेश किए। इस मामले में शुक्रवार (10 जून 2022) को मुस्लिमों ने कहा कि विवादित जगह पर सीसीटीवी लगाए जाने को लेकर वे अनजान हैं, लेकिन वे इसका विरोध नहीं करेंगे, क्योंकि इससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

गौरतलब है कि हिन्दू पक्ष लगातार ईदगाह मैदान को स्वतंत्रता दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, गणेश उत्सव समेत दूसरे आयोजनों के लिए खोलने की माँग करता रहा है। इस मसले पर BBMP के मुख्य आयुक्त तुषार गिरिनाथ ने पहले संकेत दिया था कि कुछ रिकॉर्ड में जमीन बीबीएमपी संपत्ति के रूप में लिस्टेड है। हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ दस्तावेज गायब थे।

वहीं, सेंट्रल मुस्लिम एसोसिएशन (CMA) ने दावा किया है कि यह जमीन उसकी है। उसने तपल के माध्यम से 1965 से राजपत्र अधिसूचना दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं, जो साबित करते हैं कि भूमि उसके नियंत्रण में है।

स्पेशल कमिश्नर और पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी एसएम श्रीनिवास ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ किया जा रहा है।

उमर मोहम्मद ने 9 साल के हिन्दू बच्चे को गोद लिया, खतना कर के कबूल करवाया इस्लाम: रोज करता था टॉर्चर, यूपी पुलिस ने दबोचा

UP के गाजियाबाद में उमर मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति पर गोद लिए एक मुस्लिम बच्चे का खतना करने का आरोप लगा है। हालाँकि पुलिस के पूछे जाने पर उमर मोहम्मद बच्चे के जरूरी कागजात नहीं दिखा पाया। पीड़ित बच्चे की उम्र महज 9 साल है। पुलिस ने आरोपित उमर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में 4 अन्य आरोपित अभी फरार हैं। उमर ने बच्चे को 7 जून को उसे पालने-पोषने वाले मिथलेस और सोनी से गोद लिया था।

घटना कवि नगर थाना क्षेत्र के लोहामंडी की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित उमर मूल रूप से UP के ही बुलंदशहर का निवासी है। पीड़ित लड़का मूल रूप से बिहार का बताया जा रहा है। बच्चे के माता-पिता की मौत एक सड़क हादसे में काफी पहले हो गई थी। तब पीड़ित लड़का काफी छोटा था। इसके बाद से ही मिथलेश और सोनी नाम के पति-पत्नी उसकी देखभाल कर रहे थे।

कुछ समय बाद इन दोनों पति-पत्नी ने बच्चे को उमर मोहम्मद को दे दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उमर मोहम्मद बच्चे को लगातार टार्चर कर रहा था। उसके साथ रोजाना मार-पीट की जाती थी। उसके शरीर पर चोट के निशान मिलने का भी दावा किया गया है। कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने उमर को बच्चे का धर्मांतरण करवाने से मना किया पर वो नहीं माना। इस पूरे मामले की गाजियाबाद पुलिस को शिकायत ट्वीट के माध्यम से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू करवाया।

वहीं दैनिक जागरण के मुताबिक, अभी तक बच्चे के पिता की जानकारी नहीं हो पाई है और बचपन में उसकी माँ की मृत्यु होने पर उसने पिता पर खुद को मुस्लिम व्यक्ति के हाथों बेचने का आरोप लगाया है। लोहामंडी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर इस मामले में शिकायतकर्ता हैं। उन्होंने इस केस में उमर मोहम्मद, बच्चे को उमर मोहमद को सौंप देने वाली सोनी उर्फ़ कुन्नी देवी, उनके पति मिथलेश यादव और मोहम्मद उमर की बीवी बबली को आरोपित किया है। मोहम्मद उमर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाकी आरोपितों की भी गिरफ्तारी के भी प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद उमर उर्फ़ जुल्फिकार ने बच्चे को सिर्फ नोटरी के माध्यम से गोद लिया था। जबकि नियमानुसार केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) की वेबसाइट पर आवेदन कर के ही बच्चा गोद लिया जा सकता है। गुरुवार (9 जून 2022) को बच्चे को बाल कल्याण समिति ने बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है। बच्चे की काउंसिलिंग भी करवाई जा रही है। खबर है कि बच्चे के कोर्ट में बयान के बाद आरोपितों पर मानव तस्करी की भी धारा बढ़ाई जा सकती है।

‘गोमूत्र पीने वाले, तुम्हारा सिर कलम होगा’: लगातार धमकियों के बाद नवीन जिंदल का परिवार सहित दिल्ली से पलायन, कह रहे कट्टरपंथी – बच्चों को भी नहीं छोड़ेंगे

पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के मामले में भाजपा से निलंबित किए जा चुके पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता रहे नवीन जिंदल को लगातार इस्लामी चरमपंथियों द्वारा जान से मार डालने की धमकी मिल रही है। उन्होंने ‘+91 8986133931’ मोबाइल नंबर से आए फोन कॉल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस सम्बन्ध में जानकारी दे दी है। इन धमकियों के कारण नवीन जिंदल और उनके परिवार को दिल्ली छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे और उनकी रेकी भी की गई है। उन्होंने ट्विटर पर दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, पूर्वी दिल्ली के DCP और दिल्ली के कमिश्नर को ट्विटर पर टैग करते हुए कार्रवाई की माँग की। हालाँकि, ये पहली बार नहीं है जब उन्हें धमकी मिली हो। उन्हें पिछले कई दिनों से ऐसी धमकियाँ मिल रही हैं। धमकी वाला ताज़ा फोन कॉल उन्हें शनिवार (11 जून, 2022) को सुबह 11;38 बजे आया। उन्होंने बताया कि उनका सिर कलम करने पर इनाम भी रखा गया है।

नवीन जिंदल ने ट्वीट कर के लोगों से निवेदन किया था, “मेरा सभी से पुनः विनम्र निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की किसी भी प्रकार की जानकारी किसी से भी साझा ना करें। मेरे निवेदन करने पर भी कई लोगों मेरे निवास का पता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। इस्लामिक कट्टरपंथियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है।” इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर मैसेज्स के जरिए मिल रही धमकियों के स्क्रीनशॉट्स भी साझा किए।

इसमें देखा जा सकता है कि खालेधा एमजे नाम के एक यूजर ने लिखा है, “तुम एक सप्ताह के भीतर मारे जाओगे। तैयार रहो।” शहादत हुसैन नाम शख्स ने उन्हें लिखा है, “तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। अपने घर से निकलो बस। तुम्हें गोली मारूँगा।” एक अन्य उर्दू नाम वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकाया, “अरे ओ गाय की पूजा करने वाले, हम जल्द ही तुम्हारे और तुम्हारे बच्चों के सिर काट कर धड़ से अलग कर देंगे।” एक अन्य यूजर ने भी उन्हें धमकी दी।

खुर्रम ने लिखा, “ह$#मजादे, कुत्ते के बच्चे। गाय का मूत्र पीने वाले, कु$$ के बच्चे, मदर फक%, मैं अपने सारे संसाधनों का उपयोग कर के तुम्हें और तुम्हारे परिवार को ढूँढ निकालूँगा और तुमलोगों को कुत्ते की मौत मारूँगा। अगर मेरे मारने से पहले तुम मर गए तो तुम्हारे परिजनों को मारूँगा। मैं अपने बच्चों-पोतों तक को तुम्हारे परिवार की सूची दे दूँगा, ताकि वो तुम्हारी आने वाली पीढ़ियों को मारें।” कई अन्य कट्टरपंथी मुस्लिम यूजर्स ने भी उन्हें गालियाँ बकी।

राँची में मारे गए दंगाइयों के परिजनों के लिए कॉन्ग्रेस MLA इरफान अंसारी ने ₹50 लाख और सरकारी नौकरी माँगी: पत्थरबाजों को बताया प्रदर्शनकारी

भाजपा (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा TV डिबेट में दिए गए एक जवाब के बाद शुक्रवार (10 जून 2022) को कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए। इनमें दिल्ली, UP, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कर्नाटक आदि प्रमुख हैं।

झारखंड की राजधानी राँची में पुलिस पर हमले किए गए, जिसको लेकर पुलिस ने फायरिंग की और उसमें 2 दंगाई मारे गए। हिंसा को देखते हुए राजधानी के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। कई स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरोपितों के पहचान के लिए CCTV फुटेज, वीडियो आदि खँगाले जा रहे हैं।

राँची में पुलिस की गोली से जिन 2 दंगाइयों की मौत हुई है, उनके नाम मुदस्सिर उर्फ कैफी और मोहम्मद साहिल बताए जा रहे हैं। पुलिस को मजबूरन गोली तब चलानी पड़ी, जब उन पर पथराव होना शुरू हुआ और वाहनों को तोड़ा जाने लगा। कुछ रिपोर्ट में दंगाइयों की तरफ से भी गोली चलने की बात कही गई है।

झारखंड में जामताड़ा से कॉन्ग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी (Congress MLA Irfan Ansari) ने दंगाइयों की बजाय पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने गोली चलाने पर पुलिस की निंदा करते हुए राँची SP सिटी पर कार्रवाई और मरने वालों के परिवार को 50 लाख रुपए तथा सरकारी नौकरी की माँग की है।

वहीं, कर्नाटक के बेलगावी जिले में नूपुर शर्मा के पुतले को किला रोड की एक दरगाह के पास फाँसी पर लटका दिया गया। भाजपा और हिंदूवादी नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने इस पुतले को हटाया। हिन्दू संगठनों ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। DCP बेलगावी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हुए। नवी मुंबई के पास पनवेल में लगभग 2 हजार महिला प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा के लिए फाँसी की माँग की। मुंबई के शिवजी पार्क के वाशी में भी नूपुर शर्मा के खिलाफ भीड़ ने नारेबाजी की। इसी प्रकार के प्रदर्शन ठाणे, औरंगाबाद, पुणे, सोलापुर, नंदुरबार, भंडारा, चन्द्रपुरऔर लातूर में भी हुए।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी नूपुर शर्मा के विरोध में चरमपंथी प्रदर्शनकारियों ने सड़क को रोक दिया। इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर लम्बा जाम लग गया था। इस दौरान सड़क पर टायर रख कर जलाए गए। इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से दिल्ली जाकर विरोध जताने को कहा।

वहीं, दिल्ली की जामा मस्जिद में भी बिना अनुमति के लगभग 1500 प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने लगभग 15 मिनट में ही हालात पर काबू पा लिया। पुलिस ने बिना अनुमति जमावड़ा करने को लेकर केस दर्ज किया है।

आधा चेहरा पैरालाइज, आँख झपका नहीं सकते… वायरस ने जस्टिन बीबर का ये कैसा हाल किया: Video शेयर कर कहा- यह नसों पर अटैक कर रहा

फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) को रामसे हंट सिंड्रोम ( Ramsay Hunt Syndrome) नाम की एक दुर्लभ बीमारी हो गई है। इसके चलते उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है। बीबर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। बताया है कि वे अपने कॉन्सर्ट के शो कैंसिल कर रहे हैं। कुछ दिनों की छुट्टी ले रहे हैं, ताकि खुद को आराम दे सकें।

वीडियो में जस्टिन बीबर ने बताया है कि एक वायरस की वजह से उन्हें यह खतरनाक बीमारी हुई है। यह वायरस बेहद खतरनाक है और उनके चेहरे की नसों पर लगातार अटैक कर रहा है। इसकी वजह से उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है।

जस्टिन बीबर ने इस वीडियो में बताया है वे एक तरफ की आँख झपका नहीं सकते हैं। एक साइड से स्माइल भी नहीं कर पा रहे हैं और उनकी नाक भी नहीं हिल रही है। बताया जा रहा है कि शो कैंसिल की वजह बीबर के फैंस नाराज थे। इसके कारण उन्हें यह वीडियो जारी करना पड़ा है।

इस वीडियो में वह कहते हैं, “इस समय मैं स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर सकता, क्योंकि मेरा शरीर काम नहीं कर रहा है। यह वायरस बेहद गंभीर है, जैसा कि आप मेरे शरीर को देख सकते हैं। डॉक्टर्स ने भी मुझे पूरी तरह से आराम करने के लिए कहा है। मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि आप लोग समझेंगे और मैं यह समय आराम करने और रिलैक्स करने में लगाने वाला हूँ, ताकि मैं 100 प्रतिशत ठीक होकर वापस लौटूँ और वो करूँ, जो करने के लिए मैं पैदा हुआ हूँ।” बीबर एल्बम ‘जस्टिस’ के प्रमोशन के लिए दुनिया के कई देशों का दौरा करने निकलने वाले थे। इस बार वे भारत भी आने वाले थे।

जस्टिन बीबर के इस वीडियो के सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें कि इस साल मार्च में, जस्टिन बीबर की पत्नी, हैली को उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के जमने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

क्या है रामसे हंट सिंड्रोम ? 

रामसे हंट सिंड्रोम एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसमें कान के चारों ओर त्वचा पर चकते के साथ ही चेहरे की पैरालिसिस, कान दर्द और अन्य लक्षण दिखाई देते हैं। यह वैरिकाला-ज़ोस्टर वायरस द्वारा चेहरे की तंत्रिका के एक क्षेत्र के संक्रमण से जुड़ा हुआ है। रामसे हंट सिंड्रोम वैरिकाला जोस्टर वायरस (वीजेडवी) के कारण होता है। यह वही वायरस है, जो बच्चों में चिकनपॉक्स और वयस्कों में दाद का कारण बनता है। रामसे हंट सिंड्रोम उन लोगों में होता है जिन्हें चिकनपॉक्स हुआ हो। एक बार जब आप चिकनपॉक्स से ठीक हो जाते हैं, तो वायरस आपके शरीर में रहता है और कभी-कभी बाद के कई वर्षों के बाद फिर से सक्रिय होकर दाद, द्रव से भरे फफोले के साथ एक दर्दनाक दाने का कारण बनता है।

कौन हैं जस्टिन बीबर?

जस्टिन बीबर कनाडा के पॉप सिंगर हैं। उनका जन्म 1 मार्च, 1994 को हुआ था। 28 साल के जस्टिन सिंगर होने के साथ ही गाना भी लिखते हैं। बता दें कि जस्टिन ने महज 12 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। बेटे का टैलेंट देखकर उनकी माँ ने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिए। धीरे-धीरे लोग उन्हें पसंद करने लगे और वो देखते ही देखते इंटरनेशनल स्टार बन गए।

मछली के पेट से निकला 6 इंच का सेक्स टॉय और बॉल: हैरान रह गया पकड़ने वाला शख्स, कहा- देखकर हँसने लगी पत्नी

अमेरिका (America) के इंडियाना प्रांत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति ने एक बड़ी सी नीली कैटफिश को पकड़ा और उसके उठे हुए पेट को जब फाड़कर देखा तो उसमें से एक बड़ा सा सेक्स टॉय (Sex Toy) निकला। इस शख्स के मन में ये सवाल उठा के मछली के पेट में आखिर सेक्स टॉय आया कैसे।

बात इंडियाना प्रांत के शेल्बीविले (Shelbyville, Indiana) की है। रिचर्ड केसर (Richard Kesar) पिछले सप्ताह अपने दोस्त जोन हूप (Jon Hoop) के साथ ब्लू कैशफिश पकड़ने के इरादे से ओहियो नदी गए। वहाँ उन लोगों ने झींगा को चारा के रूप में उपयोग करते हुए के कैटफिश को फँसा लिया।

ब्लू कैटफिश के साथ रिचर्ड केसर के दोस्त जोन हूप (फोटो साभार: fox59)

केसर ने देखा कि इस मछली के साथ गड़बड़ है, क्योंकि इसका पेट सामान्य रूप से बहुत ज्यादा ही उभरा हुआ है। यहां तक कि सबसे पेटू कैटफ़िश के लिए भी। यह किसी भी कैशफिश के लिए बिल्कुल असामान्य बात थी। दोनों दोस्त इस पर विचार करने लगे।

केसर को लगा कि मछली गर्भवती है और उसके पेट में अंडे हैं। इसकी वजह से ये ज्यादा उभरा हुआ लग रहा है। केसर के अनुसार, जब उन्होंने मछली के पेट को छूकर से ध्यान से टटोला तो उसमें उन्हें गाँठ जैसा महसूस हुआ। उन्हें लगा कि इसमें कुछ और चीज होंगी, क्योंकि यह कई प्रकार के जलीय जीवों को भोजन के रूप में इस्तेमाल करती है।

इसके बाद केसर उसे अपने घर लाए और दोस्त तथा परिवार के सदस्यों के सामने उसे काटने लगे। चाकू से मछली के काटने के बाद उन्हें आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब देखा कि उसकी पेट में एक बड़ा सा सेक्स टॉय है। 6 इंच से बड़े सेक्स टॉय के साथ उसमें से एक बॉल भी मिला।

केसर ने कहा, “जब यह बाहर आया तो हम सब हँसने लगे। मेरी पत्नी ने मेरी 3 साल की बेटी की आँखों को बंद करने की कोशिश की। हालाँकि, वह इसके बारे में लगातार पूछती रही।”

हालाँकि, केसर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कैटफिश के पेट में इतना बड़ा डिल्डो (Dildo) कहाँ से आया। उनका मानना है कि नदी के किनारे यह कहीं बिखरा पड़ा होगा और मछली ने इसे निगल लिया होगा।

हिंसा वाली जुमे के बाद UP में 227 गिरफ्तार, लगेगा गैंगस्टर एक्ट: बोले CM योगी- अराजकता बर्दाश्त नहीं करेंगे

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार (10 जून 2022) को जुमे की नमाज़ के बाद कई जिलों में प्रदर्शन की आड़ में हिंसा और पत्थरबाजी की गई। सहारनपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद और अम्बेडकनरनगर जिलों में हालत को समय रहते सख्ती से काबू कर लिया गया, वहीं प्रयागराज में दंगाइयों ने भारी उपद्रव किया। हिंसक घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब तक विभिन्न जिलों से 227 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे अधिक 70 गिरफ्तारियाँ गिरफ्तारी प्रयागराज में हुई है। हाथरस में 50, अंबेडकरनगर से 28, मुरादाबाद में 25, सहारनपुर में 48 और फिरोजाबाद में 8 की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस CCTV फुटेज और इलेक्ट्रानिक्स सबूतों के आधार पर धर-पकड़ में लगी हुई है। ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक उपद्रवियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। हिंसा में हुए नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से की जाएगी।

UP पुलिस विभिन्न हैंडलों से अफवाह न उड़ाने और उस पर विश्वास न करने की भी अपील की है।

मुख्यमंत्री के आदेश पर गृह विभाग ने सभी जिलों से हालात पर रिपोर्ट तलब की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अराजकता किसी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। UP के गृह विभाग ने युवाओं को सड़कों पर बेवजह घूमने से मना किया है।

जानकारी के मुताबिक हिंसा से सबसे अधिक प्रभवित प्रयागराज रहा। यहाँ पथराव में ADG का गनर घायल हो गया। खुद जिलाधिकारी को चोटें आईं। हिंसा मुस्लिम बहुल कहे जाने वाले करेली क्षेत्र में हुई। यहाँ PAC का ट्रक जला दिया गया। यहाँ पथराव के लिए नाबालिग लड़कों को आगे किया गया था। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी कि छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गई थी।

वहीं UP के अम्बेडकरनगर जिले में अलीगंज थानाक्षेत्र की तलवापार मस्जिद के आगे पुलिस पर पथराव हुआ। पथराव के बाद पत्थरबाज भाग निकले। अम्बेडकरनगर के एडिशनल SP के मुताबिक पथराव के लिए नवयुवकों को आगे किया गया था। यहाँ पुलिस द्वारा AIMIM के जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने की खबर है।

इसके साथ सहारनपुर, फ़िरोज़ाबाद, मुरादाबाद और हाथरस में प्रदर्शन के लिए जमा हो रहे प्रदर्शनकारियों को किसी हंगामे से पहले ही पुलिस ने बल प्रयोग कर तितर-बितर कर दिया।

राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में अजय माकन पर भारी पड़े निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा, महाराष्ट्र में शिवसेना का दूसरा उम्मीदवार जीत नहीं पाया

चार राज्यों की जिन 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार (10 जून 2022) को मतदान हुआ था, उनके नतीजे आ गए हैं। कर्नाटक में भाजपा को तीन और कॉन्ग्रेस को एक सीट मिली है। राजस्थान में कॉन्ग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती है। यहाँ बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा अपने दावों के अनुकूल नतीजों को नहीं बदल पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

हरियाणा में राज्‍यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के कृष्‍णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। जैसी आशंका जताई जा रही थी कॉन्ग्रेस के अजय माकन हार गए हैं। महाराष्ट्र में भी बीजेपी इसी तरह एक अतिरिक्त सीट जीतने में कामयाब रही है। पार्टी के तीनों कैंडिडेट जीतने में सफल रहे हैं। शिवसेना, कॉन्ग्रेस और एनसीपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। लेकिन शिवसेना के संजय पवार चुनाव हार गए हैं।

महाराष्ट्र: शिवसेना का दूसरा कैंडिडेट हारा

राज्य में 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में थे। केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल 48 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। इसके अलावा बीजेपी के एक और उम्मीदवार अनिल बोंडे ने 48 वोट के साथ जीत दर्ज की। इसके साथ ही भाजपा के धनंजय महादिक को 41.58 वोट मिले। एनसीपी के उम्मीदवार प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले। वहीं शिवसेना उम्मीदवार संजय राउत ने 41 वोटों के साथ जीत दर्ज की। हालाँकि शिवसेना के संजय पवार को 39.26 वोट मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कॉन्ग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी 44 वोट हासिल कर जीत गए।

महाराष्ट्र में चुनाव का परिणाम सामने के बाद शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग ने उनका एक वोट अमान्य कर दिया। उन्होंने दो वोट को लेकर आपत्ति जताई थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है। वहीं एनसीपी के मुखिया शरद पवार का कहना है कि उनके लिए ये नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को कोटे के हिसाब से वोट मिले। लेकिन बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीयों को अपने साथ लाने में कामयाब रहे जिसकी वजह से ये नतीजे आए हैं।

हरियाणा में बड़ा उलटफेर

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में जैसे कयास लगाए जा रहे थे, उससे विपरीत नतीजे आए। कॉन्ग्रेस के अजय माकन हार गए हैं। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और  भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा जीत गए हैं। कॉन्ग्रेस के पोलिंग एजेंट बीबी बत्रा का कहला है कि कुलदीप बिश्नोई ने माकन को वोट नहीं दिया जिसकी वजह से उनकी हार हुई। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने लिखा, “हरियाणा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा को मेरी हार्दिक बधाई। उम्मीदवारों की सफलता लोकतंत्र की जीत है। हमारे महान राष्ट्र के विकास में उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।”

कर्नाटक: 3 पर बीजेपी की जीत

कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों में से एक पर कॉन्ग्रेस को जीत मिली है, जबकि बाकी तीनों सीटें भाजपा की झोली में गईं। यहाँ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता से नेता बने जागेश और एमएलसी लहर सिंह सिरोया को जीत हासिल हुई।

राजस्थान: सुभाष चंद्रा की हार

राजस्थान में बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने मैदान में उतरकर इन चुनावों को रोचक बना दिया था। लेकिन वे नतीजे बदल नहीं पाए। बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग की और कॉन्ग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी की जीत का रास्ता साफ कर दिया। मतदान के बाद भाजपा ने कुशवाहा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।