उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान होना है। सभी प्रमुख दलों ने यूपी की आठ सीटों पर होने वाले चुनाव पर अपना पूरा दम झोंक दिया है। इसी क्रम में सोमवार (अप्रैल 8, 2019) को बिजनौर में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कॉन्ग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। सीएम योगी ने राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि बापू के कॉन्ग्रेस को विसर्जित करने के सपने को साकार करने के लिए भाई-बहन आ चुके हैं।
इस दौरान योगी ने कहा, “बापू ने 1947 में कहा था, कॉन्ग्रेस का काम समाप्त, अब कॉन्ग्रेस का विसर्जन कर दो। वो जानते थे कि कॉन्ग्रेस का मतलब अब एक परिवार होने जा रहा है। बापू के सपने को साकार करने के लिए भाई-बहन आ चुके हैं।” इस तरह योगी आदित्यनाथ ने बगैर नाम लिए ही भाई-बहन कहकर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पर निशाना साधा।
CM Yogi Adityanath in Bijnor: Bapu ne 1947 mein kaha tha Congress ka kaam samapt,ab Congress ka visarjan kar do. Wo jaante they ki Congress ka matlab ab ek parivaar hone ja raha hai.Bapu ke sapne ko saakar karne ke liye bhai-behen aa chuke hain(Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi Vadra) pic.twitter.com/YvuTgRcx1D
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2019
योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी बनाए नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बहाने मायावती, राहुल और प्रियंका पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने जो प्रत्याशी दिया है वो तो उससे भी बड़ा बागी है। भाई-बहन का जो प्रत्याशी यहाँ पर है, उसने तो पिछली बार बहन जी (मायावती) को जीरो पर पहुँचा दिया था। इस बार भाई-बहन को भी जीरो पर पहुँचा देगा। इसमें कोई संदेह नहीं है।” बता दें कि, नसीमुद्दीन सिद्दीकी 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान सिद्दीकी बिजनौर से बसपा के उम्मीदवार थे, जो कि अब बसपा को छोड़कर कॉन्ग्रेस में शामिल हो गए हैं।
CM Yogi Adityanath in Bijnor: Mujhe lagta hai ki unhone jo pratyashi diya hai wo to usse bhi bada bhaagi hai. Bhai-behen ka jo pratyashi hai yahan par, picchli baar behen ji (Mayawati) ko 0 par pahucha diya. Iss baar bhai-behen ko bhi 0 par pahucha dega. Koi sandeh nahi hoga. https://t.co/wz2TWr1zH8
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2019
सीएम योगी ने कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गाँधी अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान को विवादित कह रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल के वायनाड रैली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वायनाड में राहुल गाँधी की रैली में कॉन्ग्रेस के झंडे या तिरंगे की बजाय हरा रंग लहरा रहा था। क्या चांद-सितारे वाले झंडे से देश चलेगा? उनका कहना था कि कॉन्ग्रेस देश में पाकिस्तानी तिरंगा लहराना चाहते हैं, इसीलिए उनकी रैली में कॉन्ग्रेसी झंडे या फिर तिरंगे की जगह हरा रंग लहरा रहा था।
बिजनौर में जनसभा को संबोधित कर हूँ… https://t.co/THmxxRdJ3f
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 8, 2019
वहीं गठबंधन पर निशना साधते हुए योगी ने कहा कि, 38 सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहें हैं। उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होगा। इस लोकसभा चुनाव में बसपा फिर एक नया अंडा लेकर आने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों की हमला करते हुए कहा कि सपा, बसपा व कॉन्ग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण व अपराधियों का राजनीतिकरण किया है।