Sunday, July 13, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'पिछले 5 वर्षों में यूपी पुलिस में एक भी भर्ती नहीं': हैशटैग चला कर...

‘पिछले 5 वर्षों में यूपी पुलिस में एक भी भर्ती नहीं’: हैशटैग चला कर राम मंदिर पर भी साधा गया निशाना, आँकड़ों के साथ UP पुलिस ने बता दी सच्चाई

इतना ही नहीं, यूपी पुलिस में भर्तियों की बात करते हुए इनमें से कई हैंडल्स ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर पर भी निशाना साधा। ज्ञात हो कि ये मंदिर जनता के चंदे से बन रहा है, इसमें सरकारी रुपया नहीं लग रहा।

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस में भारतियों को लेकर झूठी खबरें शेयर की जा रही हैं। अब खुद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सफाई देते हुए आँकड़ों के साथ इसका खंडन किया है। दरअसल, इन ख़बरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जा रहा है कि पिछले 5 साल से यूपी पुलिस में कोई भर्ती ही नहीं हुई है, कोई वैकेंसी ही नहीं निकली है। सोशल मीडिया पर ये दावे किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन दावों के साथ चलाए जा रहे हैशटैग ‘यूपी पुलिस वैकेंसी’ को लेकर कहा कि सुनियोजित तरीके से ऐसा किया जा रहा है। इन हैंडलों में से कोई पूछ रहा है कि यूपी पुलिस मर भर्ती कब होगी, तो कोई मीम्स शेयर कर के निशाना साध रहा है। साथ ही लिखा जा रहा है कि 2018 में भर्तियाँ हुई थीं, अब 2023 आने जा रहा है। एक ने लिखा, “भाषण नहीं, रोजगार चाहिए”। एक अन्य ने दावा किया कि यूपी पुलिस में नौकरी के इंतजार में युवा ओवरएज हो रहे हैं। देखें कुछ ट्वीट्स:

इतना ही नहीं, यूपी पुलिस में भर्तियों की बात करते हुए इनमें से कई हैंडल्स ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर पर भी निशाना साधा। ज्ञात हो कि ये मंदिर जनता के चंदे से बन रहा है, इसमें सरकारी रुपया नहीं लग रहा। यूपी पुलिस ने इन दावों को भ्रामक बताते हुए आँकड़े गिनाए हैं। यूपी पुलिस ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में कुल 1,53,728 भर्तियाँ की गई हैं, जिनमें 22,000 से भी अधिक महिलाएँ पुलिसकर्मी बनी हैं।

इसी तरह, यूपी पुलिस ने बताया कि विभिन्न संवर्गों के 18,332 नए पदों का भी सृजन किया गया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने ये भी जानकारी दी कि फ़िलहाल विभाग में 45,689 रिक्तियाँ हैं, जिन पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। याद दिला दें कि फरवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बताया था कि बीते 5 वर्षों में कानून का राज स्थापित करने के लिए यूपी पुलिस में लगभग 1.5 लाख भर्तियाँ हुई हैं, जबकि इससे पहले के 15 सालों में सवा लाख से भी कम भर्तियाँ हुई थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिन्होंने राम जन्मभूमि से लेकर काशी-मथुरा तक वामपंथियों के प्रोपेगेंडा की उड़ाई धज्जियाँ, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया राज्यसभा के लिए नामित: जानिए...

राष्ट्रपति ने डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए नामित किया, जो भारतीय संस्कृति और इतिहास पर उनके शोध कार्य को मान्यता देने का संकेत है।

मुस्लिम सहेली ने हिंदू लड़की को पहले घर बुलाया, फिर हैदर से रेप करवाके बनाई Video: धमकी देकर कहा- इस्लाम कबूल कर करे निकाह,...

हैदर ने तमंचे की नोक पर उसके साथ जबरदस्ती की, रेप किया। इतना ही नहीं, उसने पूरा वाकया अपने मोबाइल से रिकॉर्ड भी कर लिया।
- विज्ञापन -