होनहार यूट्यूबर रवीश राठी को बाबा रामदेव के खिलाफ वीडियो और रील बनाते समय रूह आफजा की लगभग पूरी बोतल पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रवीश राठी से उम्मीद है कि वे साल 2029 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराएँगे।
रवीश के पिता रॉबर्ट गाँधी ने घटनाक्रम को याद करते हुए बताया, “शाम को जब वह फिजिक्स की ट्यूशन के लिए गया था, तब वह बिल्कुल ठीक था। जब मैं उसे ट्यूशन सेंटर से लेने गया और वापस घर लाया, तब भी वह सामान्य था। कार में ही उसने अजीत अंजुम और साक्षी जोशी के कुछ वीडियो देखने शुरू किए थे। वह पार्किंग एरिया में कम-से-कम 5 मिनट तक वीडियो देखता रहा।”
बताया जाता है कि अंजुम और जोशी द्वारा रूह अफजा पीने के वीडियो को देखकर रवीश काफी प्रभावित और उत्साहित हो गया था। दरअसल, रूह अफजा एक ऐसा पेय है, जिसमें मुख्य रूप से चीनी का घोल होता है और इसमें गुलाब का स्वाद भी मिलाया जाता है। उसने यह पेय बाबा रामदेव के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पिया था।
बाबा रामदेव ने कुछ दिन पहले ही गुलाब के स्वाद वाला शक्कर का अपना सिरप लॉन्च किया था और इसके प्रचार वाले एक वीडियो में वे रूह अफजा पर कटाक्ष करते नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि रूह अफजा से होने वाली बिक्री का एक हिस्सा इस्लामी चैरिटी और कथित आतंकवादी गतिविधियों में जाता है।
इस लेख को लिखते समय एक कट्टरपंथी ने बीच में कहा, “दोनों एक ही बात हैं”, लेकिन उसकी राय को अस्वीकार कर दिया गया।
फिर से रवीश पर आते हैं। निजी टैक्सी चालक के रूप में काम करने वाले उसके पिता ने पुष्टि की कि यह उभरता हुआ यूट्यूबर पूरा वीडियो देखने के बाद तेजी से अपने कमरे की ओर भागा। इसके बाद स्विगी, जेप्टो, ब्लिंकिट और एक अन्य ऐप से रूह अफजा की एक बोतल मँगवाई ताकि उस तक पहुँचने का समय कम-से-कम लगे। फिर उसने अपना वीडियो शूट करना शुरू कर दिया।
रवीश के पिता ने उत्तरी दिल्ली के अस्पताल के बाहर पत्रकारों को बताया, जहाँ उसका वर्तमान में इलाज चल रहा है, “वह रामदेव को बर्बाद करने के लिए 5 मिनट का वीडियो और कम-से-कम 3 रील बनाने की योजना बना रहा था। उसने रूह अफ़ज़ा सिरप को पतला भी नहीं किया और अंजुम एवं जोशी की शैली में पीना शुरू कर दिया।”
रवीश राठी के पिता ने आगे बताया, “रील को सही करने के लिए उसे कई रीटेक की ज़रूरत पड़ी। वह उत्साह में रूह अफ़ज़ा पीता रहा। उसने पहले वीडियो के लिए लगभग 20 टेक लिए थे। इसके बाद वह गिर गया।”
बताया जाता है कि रवीश मधुमेह से पीड़ित है और चीनी का बहुत ज़्यादा सिरप पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने अभी सिर्फ़ एक रील की रिकॉर्डिंग पूरी की थी कि वह बेहोश हो गया। उसके पिता उसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले गए जहाँ उसका इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के ज़रिए किया जा रहा है, हाल ही में इस योजना को दिल्ली में लॉन्च किया गया था।
(इस व्यंग्य को राहुल रौशन ने मूल रूप से अंग्रेजी में लिखा है। इस लिंक पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं।)