OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025
HomeवीडियोSatire | व्यंग्यरूह आफजा की पूरी बोतल गटकने पर होनहार YouTuber रवीश राठी अस्पताल में भर्ती:...

रूह आफजा की पूरी बोतल गटकने पर होनहार YouTuber रवीश राठी अस्पताल में भर्ती: बाबा रामदेव के शक्कर वाले सिरप के खिलाफ बना रहा था रील-वीडियो

बताया जाता है कि रवीश मधुमेह से पीड़ित है और चीनी का बहुत ज़्यादा सिरप पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने अभी सिर्फ़ एक रील की रिकॉर्डिंग पूरी की थी कि वह बेहोश हो गया। उसके पिता उसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले गए जहाँ उसका इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के ज़रिए किया जा रहा है, जिस योजना को हाल ही में दिल्ली में लॉन्च किया गया था।

होनहार यूट्यूबर रवीश राठी को बाबा रामदेव के खिलाफ वीडियो और रील बनाते समय रूह आफजा की लगभग पूरी बोतल पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रवीश राठी से उम्मीद है कि वे साल 2029 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराएँगे।

रवीश के पिता रॉबर्ट गाँधी ने घटनाक्रम को याद करते हुए बताया, “शाम को जब वह फिजिक्स की ट्यूशन के लिए गया था, तब वह बिल्कुल ठीक था। जब मैं उसे ट्यूशन सेंटर से लेने गया और वापस घर लाया, तब भी वह सामान्य था। कार में ही उसने अजीत अंजुम और साक्षी जोशी के कुछ वीडियो देखने शुरू किए थे। वह पार्किंग एरिया में कम-से-कम 5 मिनट तक वीडियो देखता रहा।”

बताया जाता है कि अंजुम और जोशी द्वारा रूह अफजा पीने के वीडियो को देखकर रवीश काफी प्रभावित और उत्साहित हो गया था। दरअसल, रूह अफजा एक ऐसा पेय है, जिसमें मुख्य रूप से चीनी का घोल होता है और इसमें गुलाब का स्वाद भी मिलाया जाता है। उसने यह पेय बाबा रामदेव के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पिया था।

बाबा रामदेव ने कुछ दिन पहले ही गुलाब के स्वाद वाला शक्कर का अपना सिरप लॉन्च किया था और इसके प्रचार वाले एक वीडियो में वे रूह अफजा पर कटाक्ष करते नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि रूह अफजा से होने वाली बिक्री का एक हिस्सा इस्लामी चैरिटी और कथित आतंकवादी गतिविधियों में जाता है।

इस लेख को लिखते समय एक कट्टरपंथी ने बीच में कहा, “दोनों एक ही बात हैं”, लेकिन उसकी राय को अस्वीकार कर दिया गया।

फिर से रवीश पर आते हैं। निजी टैक्सी चालक के रूप में काम करने वाले उसके पिता ने पुष्टि की कि यह उभरता हुआ यूट्यूबर पूरा वीडियो देखने के बाद तेजी से अपने कमरे की ओर भागा। इसके बाद स्विगी, जेप्टो, ब्लिंकिट और एक अन्य ऐप से रूह अफजा की एक बोतल मँगवाई ताकि उस तक पहुँचने का समय कम-से-कम लगे। फिर उसने अपना वीडियो शूट करना शुरू कर दिया।

रवीश के पिता ने उत्तरी दिल्ली के अस्पताल के बाहर पत्रकारों को बताया, जहाँ उसका वर्तमान में इलाज चल रहा है, “वह रामदेव को बर्बाद करने के लिए 5 मिनट का वीडियो और कम-से-कम 3 रील बनाने की योजना बना रहा था। उसने रूह अफ़ज़ा सिरप को पतला भी नहीं किया और अंजुम एवं जोशी की शैली में पीना शुरू कर दिया।”

रवीश राठी के पिता ने आगे बताया, “रील को सही करने के लिए उसे कई रीटेक की ज़रूरत पड़ी। वह उत्साह में रूह अफ़ज़ा पीता रहा। उसने पहले वीडियो के लिए लगभग 20 टेक लिए थे। इसके बाद वह गिर गया।”

बताया जाता है कि रवीश मधुमेह से पीड़ित है और चीनी का बहुत ज़्यादा सिरप पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने अभी सिर्फ़ एक रील की रिकॉर्डिंग पूरी की थी कि वह बेहोश हो गया। उसके पिता उसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले गए जहाँ उसका इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के ज़रिए किया जा रहा है, हाल ही में इस योजना को दिल्ली में लॉन्च किया गया था।

(इस व्यंग्य को राहुल रौशन ने मूल रूप से अंग्रेजी में लिखा है। इस लिंक पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं।)

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Rahul Roushan
Rahul Roushanhttp://www.rahulroushan.com
A well known expert on nothing. Opinions totally personal. RTs, sometimes even my own tweets, not endorsement. #Sarcasm. As unbiased as any popular journalist.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

5000 मुस्लिमों की भीड़ ने ठप्प की रेलवे सेवा, प्रखंड मुख्यालय फूँका, पुलिसवालों ने मस्जिद में छिप कर बचाई जान: बंगाल में वक़्फ़ के...

जिन गाड़ियों को फूँका गया है उनमें पुलिस के वैन और सार्वजनिक बसें शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जवानों पर 'बम जैसे पदार्थ' फेंके गए।

हिन्दुओं के खिलाफ कोई भी मामला हो, काले कोट में दिखता है एक ही चेहरा: अब वक्फ की पैरवी करेंगे कपिल सिब्बल, संयोग या...

कपिल सिब्बल बार-बार उन पक्षों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो बहुसंख्यक हितों के विरोध में और अल्पसंख्यक विशेषाधिकारों के पक्ष में खड़े होते हैं।
- विज्ञापन -