Friday, October 11, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनकानूनी पचड़े में Adipurush: चमड़े के कपड़ों में भगवान हनुमान, 'सुधार' के लिए मध्य...

कानूनी पचड़े में Adipurush: चमड़े के कपड़ों में भगवान हनुमान, ‘सुधार’ के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी

भगवान श्रीराम के रूप में नजर आने वाले प्रभास के हाथ में बंधी हुई बेल्ट जैसी चीज पर भी लोग बेहद नाखुश नजर आ रहे। फिल्म में भगवान हनुमान को बिना गदा और लेदर के कपड़ों में दिखाया गया है।

बाहुबली से पैन इंडिया स्टार बने प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर (Adipurush Teaser) रिलीज किया गया। रविवार (2 अक्टूबर 2022) को रिलीज हुए इस टीजर में भगवान श्रीराम से लेकर, भगवान हनुमान एवं दशानन (रावण) को जिस रूप में दिखाया गया है, उसकी सोशल मीडिया में काफी आलोचना हो रही। अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने न केवल टीजर की आलोचना की है बल्कि इसमें सुधार न होने पर कानूनी कार्यवाही की भी चेतावनी दी है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का कहना है कि ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के टीजर में भगवान हनुमान को जिस रूप में दिखाया है, खासतौर से उनके कपड़ों को देखकर ऐसा लगता है जैसे उन्होंने चमड़े के वस्त्र धारण किए हों। इससे धार्मिक भावना आहत होती है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है:

“टीजर में आपत्तिजनक सीन हैं। भगवान हनुमान को चमड़े के कपड़े पहने दिखाया गया है। ऐसे दृश्य धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। मैं ऐसे दृश्यों को हटाने के लिए निर्माता ओम राउत को लिख रहा हूँ। अगर वह इन दृश्यों को नहीं हटाते हैं, तो हम कानूनी कार्यवाही के बारे में सोचेंगे।”

गौरतलब है कि आदिपुरुष के निर्माता-निर्देशक ओम राउत है। यह वही ओम राउत हैं, जिन्होंने अजय देवगन अभिनीत ‘तानाजी’ को डायरेक्ट किया था। ऐसे में, फैंस को उम्मीद थी कि आदिपुरुष भी तानाजी की ही तरह बेहतरीन होगी। हालाँकि, टीजर देख कर हर किसी को निराशा ही हाथ लगी है।

बता दें, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शौर्यगाथा पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास को भगवान श्रीराम, कृति सेनन को माँ जानकी और सैफ अली खान को दशानन (रावण) के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सैफ अली खान (दशानन) के लुक को तैमूर और औरंगजेब की तरह बता रहे हैं।

वहीं, भगवान श्रीराम के रूप में नजर आने वाले प्रभास के हाथ में बंधी हुई बेल्ट जैसी चीज पर भी लोग बेहद नाखुश नजर आ रहे। फिल्म में भगवान हनुमान को बिना गदा और लेदर के कपड़ों में दिखाया गया है। इसलिए, लोग लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। हालाँकि, अब देखना यह है कि क्या फिल्म के निर्माता इन विवादित सीन्स को हटाते हैं या फिर लोगों का विरोध झेलते हुए कानूनी कार्यवाही की ओर आगे बढ़ेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्पसंख्यक हैं मिजोरम में हिंदू, फिर भी हरि मंदिर को बचाने में जुटे: असम राइफल्स के जाने के बाद राज्य सरकार के कब्जे में...

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में हिन्दू असम राइफल्स की कैंटोनमेंट में स्थित अपना एक मंदिर सरकारी नियंत्रण में जाने से बचाने को लड़ रहे हैं।

बिहार में ईसाई धर्मांतरण की ग्राउंड रिपोर्ट, YouTube ने डिलीट किया वीडियो: क्या फेसबुक भी उड़ा देगा, बिग टेक कंपनियों की वामपंथी पॉलिसी कब...

पहली बार नहीं है कि किसी मामले को लेकर बड़ी टेक कंपनियों के वामपंथी रवैये पर सवाल खड़ा किया जा रहा हो। इनका प्रभाव फेसबुक पोस्ट से लेकर इंस्टा की रीच तक पर आप देख सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -