Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनतेलंगाना में कॉन्ग्रेस सरकार ने गिराया सुपरस्टार नागार्जुन का कन्वेंशन हॉल, झील पर अतिक्रमण...

तेलंगाना में कॉन्ग्रेस सरकार ने गिराया सुपरस्टार नागार्जुन का कन्वेंशन हॉल, झील पर अतिक्रमण को बताया जिम्मेदार: एक्टर बोले – ‘कार्रवाई अवैध, ये पट्टे की जमीन’

10 एकड़ में फैले इस कन्वेंशन सेंटर ने तम्मिडीकुंटा झील पर अतिक्रमण कर रखा था। जाँच में पाया गया कि कन्वेंशन सेंटर का 1.12 एकड़ क्षेत्र झील के फुल टैंक लेवल के भीतर था, जबकि 2 एकड़ से अधिक क्षेत्र झील के बफर जोन में आता है।

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और नॉर्थ इंडिया में भी अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग वाले नागार्जुन को तेलंगाना की कॉन्ग्रेस सरकार ने बड़ा झटका दिया है। तेलंगाना में हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) ने नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर बुलडोजर चला दिया है। हाइड्रा और पुलिस के इस जॉइंट एक्शन में कन्वेंशन हॉल को ध्वस्त कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, यह हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास बनाया गया था। बताया जा रहा है कि 10 एकड़ में फैले इस कन्वेंशन सेंटर ने तम्मिडीकुंटा झील पर अतिक्रमण कर रखा था। जाँच में पाया गया कि केंद्र का 1.12 एकड़ क्षेत्र झील के फुल टैंक लेवल के भीतर था, जबकि 2 एकड़ से अधिक क्षेत्र झील के बफर जोन में आता है।

नागार्जुन ने कार्रवाई को बताया अवैध

नागार्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कार्रवाई को अवैध और गलत बताया है। नागार्जुन ने कहा कि वो इस कार्रवाई से दुखी हैं। उन्होंने लिखा, “एन कन्वेंशन के संबंध में किए गए अवैध तरीके से किए गए विध्वंस से दुखी हूँ, जो मौजूदा स्टे-ऑर्डर और जारी न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है। मैंने अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए कुछ तथ्यों को रिकॉर्ड पर रखने और यह इंगित करने के लिए यह बयान जारी करना उचित समझा कि हमने कानून का उल्लंघन करते हुए कोई भी कार्य नहीं किया है। भूमि एक पट्टा भूमि है, और एक इंच भी टैंक योजना का अतिक्रमण नहीं किया गया है। निजी भूमि के अंदर निर्मित भवन के संबंध में किसी भी बिना पूर्व नोटिस के अवैध विध्वंस के खिलाफ स्टे-ऑर्डर दिया गया है। आज स्पष्ट रूप से गलत सूचना के आधार पर गलत तरीके से विध्वंस किया गया था।”

उन्होंने कहा, “आज सुबह विध्वंस करने से पहले कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। एक कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में यदि न्यायालय, जिसके समक्ष मामला लंबित है, ने मेरे खिलाफ फैसला दिया होता, तो मैं खुद ही निर्माण को तोड़ देता। मैं हमारे द्वारा गलत निर्माण या अतिक्रमण के बारे में किसी भी सार्वजनिक रूप से फैलाई गई गलत बातों को खंडित करने के उद्देश्य से ये बातें रिकॉर्ड पर रख रहा हूँ। हम अधिकारियों द्वारा की गई गलत कार्रवाइयों के संबंध में न्यायालय से उचित राहत की माँग करेंगे।”

जानकारी के मुताबिक, इन कन्वेंशन हॉल को बड़े कार्यक्रमों, महंगी शादियों में इस्तेमाल किया जाता था। इस कन्वेंशन हॉल का निर्माण सरकार से मिली पट्टे की भूमि पर कराया गया था, जिसके मालिक नागार्जुन हैं। इस हॉल का लगभग एक तिहाई हिस्सा तोड़ दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -