Sunday, September 8, 2024
Homeविविध विषयअन्य'कोंकणी लोग सबको 'C*&^# बनाते हैं' : मुनव्वर फारूकी ने कॉमेडी के नाम पर...

‘कोंकणी लोग सबको ‘C*&^# बनाते हैं’ : मुनव्वर फारूकी ने कॉमेडी के नाम पर फिर फैलाई घृणा, पिटने की बात आई तो बोला- ‘मुझे माफ कर दो’

वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि फारूकी अपनी ऑडियंस से पूछता है, सब बॉम्बे से हैं या कोई ट्रैवल करके भी आया है? इस पर एक व्यक्ति उसे जवाब देता है तब वो कहता है- ये कोंकणी लोग सबको 'C*&^# बनाते हैं।"

हिंदूविरोधी कॉमेडी कर करके बिग-बॉस तक पहुँचने वाला मुनव्वर फारूकी एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उस पर कोंकणी समुदाय के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। फारूकी की वीडियो वायरल होने के बाद उसे चेतावनी मिली थी कि वह इस मामले में जल्द से जल्द माफी माँगे वरना दिखते ही उसकी पिटाई होगी। अब खबर है कि फारूकी ने इस संबंध में माफी माँग ली है।

वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि फारूकी अपनी ऑडियंस से पूछता है, “सब बॉम्बे से हैं या कोई ट्रैवल करके भी आया है?” इस पर एक व्यक्ति बताता है कि वो तलोजा से आया है। इस पर फारूकी कहता है कि आज पूछ लिया तो तलोजा अलग हो गया वरना गाँव के लोगों को पूछते होंगे तो उन्हें बॉम्बे ही बताते होगे। इसके बाद फारूकी फ्लो-फ्लो में कहता है- “ये कोंकणी लोग सबको ‘C*&^# बनाते हैं।” इसके बाद वो खुद और उनकी ऑडियंस दोनों खूब हँसती है। बाद में वो फिर पूछता है- ‘कोंकणी है तुम लोग।’

फारूकी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उससे माफी माँगने को कहने लगे। इसी क्रम में भाजपा नेता नितेश राणे की भी नजर इस वीडियो पर पड़ी और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “यह हरा साँप बहुत बोलने लगा है। हमारे पास कोंकणी व्यक्ति का मजाक उड़ाने वाले के घर का पता है। उसे जल्द सबक सिखाएँगे।”

वहीं इस मामले में एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के नेता और विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान सरवणकर जो खुद भी एक पार्षद रह चुके हैं, उन्होंने एक ट्वीट करके कहा है, “अगर इसने कोंकणी लोगों से माफी नहीं माँगी तो यह पाकिस्तान प्रेमी मुनव्वर को जहाँ भी देखेंगे रौंद देंगे। इसे समझाओ रौंदते कैसे हैं। एक लाख रुपए उसे जो इसे पीटेगा।”

लगातार सोशल मीडिया पर होती आलोचनाओं के बीच मुनव्वर फारूकी को इस मामले में वीडियो जारी करके माफी माँगनी पड़ी। फारूकी ने कहा, “कुछ दिन पहले एक शो हुआ था, इस शो में क्राउड वर्क हुआ था, जहाँ मैं ऑडियंस से बात कर रहा था। उस दौरान मैंने कोंकण समुदाय के लिए कुछ कहा तो लोगों ने उसे गलत ले लिया। कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कोंकणी समुदाय के बारे में कुछ गलत कहा है और उनका मजाक उड़ाया है तो ऐसा नहीं है मेरा इरादा किसी को ठेस पहुँचाने का नहीं था। मेरा काम लोगों को हँसाना है और मैं नहीं चाहता हूँ कि मेरी वजह से दुख न पहुँचे। मैं दिल से माफी माँगना चाहूँगा, जिनको भी बुरा लगा उनको सॉरी।”

बता दें कि भले ही मुनव्वर ने इस मामले में माफी माँग ली हो, लेकिन हकीकत ये है कि वो पहले से ही अपनी कॉमेडी के नाम पर किसी न किसी समुदाय का मजाक उड़ाने का काम करता रहा है। लॉकडाउन के वक्त उसकी कई वीडियो सामने आई थी जिसमें वो हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हुए दिखे थे। बाद में इस बाबत उनपर केस भी हुए थे और उसे जेल भी जाना पड़ा था। हालाँकि बाद में वो छवि सुधारने लॉक-अप और बिग बॉस में आया जहाँ बीती जिंदगी के कारण काफी विवादों में रहा। बाहर निकलने पर वह फिर पुरानी आदतों को दोहराने लगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंग्रेजों से पहले नहीं था भारत? सैफ अली खान जैसों को लेखक अमीश त्रिपाठी ने बताया अरब से लेकर चीनी यात्रियों तक ने क्या...

श्रीलंका से आए बौद्ध तमिलनाडु में उतरे जो गौतम बुद्ध के जन्मस्थान से 2500 किलोमीटर दूर है लेकिन उन्हें पता था कि वो भारत में आए हैं।

आजादी के बाद 10000 हिंदू पहली बार डाल पाएँगे वोट, अनुच्छेद-370 के कारण वाल्मीकि हो गए थे ‘अछूत’: जीतने पर अब्दुल्ला-मुफ्ती फिर मारेंगे हिंदुओं...

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में वाल्कमीकि समाज के लोग पहली बार अपना वोट डालेंगे। इससे पहले इन्हें सरकारी नौकरी और वोट का अधिकार नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -