Friday, December 6, 2024
Homeविविध विषयअन्य'ये इस्लाम का अपमान है, गौ मूत्र पी लो...': सारा अली खान की मंदिर...

‘ये इस्लाम का अपमान है, गौ मूत्र पी लो…’: सारा अली खान की मंदिर वाली फोटो पर भड़के कट्टरपंथी, भगवान महाकाल को भी दी गाली

एक मुस्लिम यूजर ने सारा अली खान के पोस्ट पर लिखा, “तुम्हें मुस्लिम होने पर शर्म आनी चाहिए। शिर्क कर रही हो। अल्लाह का सामना कैसे करोगी आखिरत में।”

बॉलीवुड अभिनेत्री व सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान एक बार फिर हिंदू मंदिर में जाने के कारण ट्रोल की जा रही हैं। कट्टरपंथी उन्हें दोबारा मुसलमान होने के मायने बता रहे हैं। कयामत से डरने की सलाह दे रहे हैं। तमाम लानत भेज रहे हैं। 

नीचे सारा के पोस्ट में देख सकते हैं हिंदू मंदिरों में अक्सर जाने वाली सारा अली खान इस बार महाकाल के मंदिर गई थीं, जहाँ की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने ‘जय महाकाल’ लिखा।

अब इसी पोस्ट पर कुछ कट्टरपंथी आए और हिंदू धर्म के प्रति घृणा दिखाने के लिए सारा को अपशब्द कहने लगे।

एक मुस्लिम यूजर ने उन्हें लिखा, “तुम्हें मुस्लिम होने पर शर्म आनी चाहिए। शिर्क कर रही हो। अल्लाह का सामना कैसे करोगी आखिरत में।”

एक अन्य यूजर सारा से कहता है, “अगर तुम्हें इस्लाम नहीं मानना तो मत मानो लेकिन इस्लामी नाम बदलो। प्लीज बदलो। ये दूसरों के लिए इस्लाम का अपमान है।”

अजवाह खान सारा से पूछते हैं मुस्लिम होकर ऐसे काम करती हो।

उमेर नामक यूजर उन्हें कहता है, “मुस्लिम होकर बुत परस्ती करती हो। अल्लाह तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा। इस दुनिया के मजे लोगी पर आखिरत के समय क्या जवाब दोगी।”

मुजीब कहता है, “खुदा से डरो, कयामत दूर नहीं। अल्लाह का अजाब बहुत सख्त है। छोड़ दो फिल्मी दुनिया।” एक यूजर लिखती है, “तुम मुस्लिम होकर बुत पूज रही है। सिर्फ एक खुदा है और वो अल्लाह है।”

जीश काजी नाम का यूजर इतना भड़का कि वो महाकाल के नाम के साथ माँ की गाली लिखने लगा। इमरान ने लिखा, “इस महाकाल को अपनी %$% में घुसा ले। बहन की ^*%” वहीं एक यूजर ऐसी थी जिसने सारा को गौमूत्र पीने की सलाह दी।

बता दें कि सारा अली खान इससे पहले केदारनाथ गई थीं। उन्होंने वहाँ की तस्वीर भी इंस्टा पर पोस्ट की थी, तब भी मजहबी ठेकेदार उन्हें लानत भेज रहे थे। उन्हें काफिर घोषित कर रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

4 kg सोना लेकर रमजान में हत्या: काला जादू करने वाली ‘जिन्न’ शमीमा के चक्कर में मरा NRI गफूर, ‘सोना डबल करो’ स्कीम में...

केरल के कासरगोड में खुद को जिन्न बताने वाली शमीमा ने 4 किलो सोने के लिए एक NRI व्यापारी की हत्या कर दी। उसके लगभग 2 साल बाद पकड़ा गया है।

‘उस स्कूल के नाम में इंदिरा, मैं नहीं जाऊँगा’: महाराष्ट्र के नए सीएम ने 1975 में ही चालू किया था ‘विद्रोह’, जानें देवेन्द्र फडणवीस...

देवेन्द्र फडणवीस ने अपने पिता की गिरफ्तारी से क्रुद्ध होकर 'इंदिरा' कॉन्वेंट स्कूल में जाने से मना किया था। उनके पिता जनसंघ के नेता थे।
- विज्ञापन -