Monday, September 16, 2024
Homeविविध विषयअन्य'एक समय आता है जब दबाव बर्दाश्त नहीं होता' : विराट कोहली की कप्तानी...

‘एक समय आता है जब दबाव बर्दाश्त नहीं होता’ : विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने पर शाहिद अफरीदी ने कहा- बहुत बढ़िया निर्णय

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आईं। इस दौरान कोहली की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि कोहली ने बिलकुल सही किया है।

विराट कोहली ने जब से भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट मैचों से कप्तानी छोड़ी है उसके बाद से सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं। सचिन तेंदुलकर से लेकर शेन वार्न तक ने कोहली के भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें सराहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कोहली के फैसले पर अपना समर्थन दिया और कहा कि विराट ने मतलब भर का क्रिकेट खेला है, उन्हें पता है कि क्या सही और क्या नहीं।

अफरीदी ने कोहली की तारीफ करते हुए समा टीवी शो में कहा, “मेरे ख्याल में ये ठीक है। विराट ने बढ़िया खेला है और टीम का नेतृत्व अच्छे से किया है। मुझे लगता है ये सही डिसिजन है। एक समय आता है जब आप दबाव (प्रेशर) को हैंडल ही नहीं कर पाते और इस वजह से आपकी पर्फॉर्मेंस पर भी फर्क दिखता है। मुझे लगता है कि उन्होंने लंबे समय कप्तानी की और बहुत अच्छे स्तर पर की। एक बल्लेबाज के तौर पर, ये सही समय है कि क्रिकेट का आनंद लिया जाए। ” 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, “कोहली काफी दिनों से दवाब में दिख रहे थे। अब उन्हें अपनी ईगो साइड में रखकर नए कप्तान के अंडर खेलना होगा।”

मिड डे से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत करता हूँ। टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वह बुरे दौर से गुजर रहे थे। वह बीते कुछ दिनों से काफी तनाव में नजर आ रहे हैं। इसलिए स्वतंत्र रूप से खेलने के लिए कप्तानी छोड़ना एक विकल्प था। इसीलिए उन्होंने यह चुना।”

बता दें कि शनिवार (15 जनवरी 2022) को विराट ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा था कि इस गाड़ी के इंजन वही लोग थे और उन्हीं के कारण टेस्ट क्रिकेट में भारत और आगे बढ़ा। विराट कोहली ने अंत में महेंद्र सिंह धोनी को भी धन्यवाद देते हुए कहा था कि उन्होंने उनमें विश्वास जताया और उन्हें इस लायक समझा, कि वो भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जा सकें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

RG Kar अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप-हत्या मामले में FIR नहीं चाहते थे संदीप घोष, सबूत मिटाने में जुटा था SHO: CBI जाँच...

संदीप घोष को डॉक्टर की रेप-हत्या की जानकारी सुबह 9:58 मिनट पर हो गई थी लेकिन उन्होंने सारी जानकारी होने के बावजूद मामले में शिकायत नहीं दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -