Sunday, May 5, 2024
Homeविविध विषयअन्यकोहली-पंड्या को पछाड़ शुभमन गिल टीम इंडिया के 'सबसे फिट' क्रिकेटर: 5 खिलाड़ियों ने...

कोहली-पंड्या को पछाड़ शुभमन गिल टीम इंडिया के ‘सबसे फिट’ क्रिकेटर: 5 खिलाड़ियों ने नहीं दिया यो-यो टेस्ट, लीक हुई रिपोर्ट से खुलासा

बेंगलुरु के अलूर में स्थित कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के 'थ्री ओवल परिसर' में 6 दिन की ट्रेनिंग आयोजन किया गया है। इसके लिए 24 अगस्त, 2023 को मेडिकल और यो-यो टेस्ट हुआ।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद प्लेयर्स इसके लिए कमर कस चुके हैं। इसके लिए प्लेयर्स का मेडिकल और यो-यो टेस्ट हुआ। इसमें केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन ने भाग नहीं लिया। वहीं, शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या को पछाड़ते हुए टॉप किया।

यो-यो टेस्ट में दिखा शुभमन गिल का जलवा

बेंगलुरु के अलूर में स्थित कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के ‘थ्री ओवल परिसर’ में 6 दिन की ट्रेनिंग आयोजन किया गया है। इसके लिए 24 अगस्त, 2023 को मेडिकल और यो-यो टेस्ट हुआ। इसमें ओपनर शुभमन गिल ने 18.7 के स्कोर के साथ टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी बन गए। इसका मतलब यह है कि अब शुभमन गिल ने BCCI के फिटनेस के पैमाने पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि विराट कोहली का यो-यो स्कोर 17.2 रहा

अपने यो-यो टेस्ट को लेकर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी अपलोड की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यो-यो टेस्ट के आँकड़े सार्वजनिक करने पर बीसीसीआई ने विराट कोहली को फटकार लगाई है। साथ ही कहा है कि प्लेयर्स सोशल मीडिया पर अपनी फोटो या अन्य चीजें पोस्ट कर सकते हैं। इससे कोई समस्या नहीं है। लेकिन बीसीसीआई से जुड़ी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। यह कॉन्ट्रेक्ट के नियमों का उल्लंघन है।

5 खिलाड़ियों ने नहीं दिया यो-यो टेस्ट

वनडे विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए एशिया कप को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में BCCI सभी प्लेयर्स की फिटनेस पर जोर दे रही है। हालाँकि टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट में भाग नहीं लिया। इसमें केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन का नाम शामिल है।

दरअसल, केएल राहुल चोट के चलते टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उनकी फिटनेस टीम मैनेजमेंट की चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में एशिया कप से पहले रिस्क से बचने के लिए BCCI ने राहुल का यो-यो टेस्ट न लेने का फैसला किया। वहीं बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और सैमसन हाल ही में आयरलैंड दौरे से लौटे हैं। इसलिए BCCI ने उन्हें यो-यो टेस्ट से छूट दी है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन (स्टैंड बाय)।

एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से शुरू होगी। मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला मैच मुल्तान में होना है। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। टीम इंडिया 30 अगस्त को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ बालागोला में होगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदू नेता की हत्या की साजिश में मौलवी अबु बक्र गिरफ्तार, विदेशी नंबर का कर रहा था इस्तेमाल: ‘हिंदू संगठन उड़ाते हैं नबी का...

सोहेल अबु बक्र तिमोल अपने पाकिस्तानी और नेपाली हैंडलर के संपर्क में था और खुद विदेशी नंबर इस्तेमाल कर रहा था।

‘गौकशी के बारे में कोई सोचेगा, तो उसके लिए जहन्नुम के द्वार पहले खुल जाएँगे, गौहत्या बाद में करेगा’: आँवला में दहाड़े यूपी के...

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। माफिया-गुंडों का राम नाम सत्य करना हमारी जिम्मेदारी है, जो कानून से खेलेगा सीधा ऊपर जाएगा।'

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -