Monday, July 7, 2025
Homeविविध विषयअन्यलाइक, कमेंट, शेयर... सब कुछ हजारों-लाखों में है इस यूट्यूबर के पास, AltNews वाले...

लाइक, कमेंट, शेयर… सब कुछ हजारों-लाखों में है इस यूट्यूबर के पास, AltNews वाले जुबैर से ‘यारी’ भी, पर दिल्ली चुनावों में जमानत भी न बचा सका: NOTA से भी कम वोट मिले

मेघनाद ने मालवीय नगर में निर्दलीय उतरकर अपनी किस्मत आजमाई थी। यहाँ उन्हें टक्कर देने के लिए थे भारतीय जनता पार्टी के सतीश उपाध्याय थे। चुनाव में यूट्यूबर को सिर्फ और सिर्फ 192 वोट ला पाने में सफल हुए और इन्हें हार मिली 39 हजार 372 वोटों से।

दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद कई नेताओं की चर्चा तेज है। कुछ की जीत के चर्चे हैं तो कुछ की हार के। इस बीच एक यूट्यूबर पर भी खूब बात हो रही है जिसने मालवीय नगर विधानसभा से मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमाई थी। यूट्यूबर पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर होने के कारण उसे लगा था कि शायद चुनाव में भी उसे वोट मिल जाएँगे, लेकिन जब नतीजे आए तो बुरी तरह फजीहत हुई और उसे नोटा से भी कम वोट मिले।

इस यूट्यूबर का नाम मेघनाद है जिन्होंने मालवीय नगर में निर्दलीय उतरकर चुनाव लड़ा था। यहाँ उन्हें टक्कर देने के लिए थे- भारतीय जनता पार्टी के सतीश उपाध्याय, आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती, कॉन्ग्रेस के जीतेंद्र कुमार कोचर और बहुजन समाज पार्टी के चरण जीत कौर।

इन सब दिग्गजों के आगे यूट्यूबर सिर्फ और सिर्फ 192 वोट ला पाने में सफल हुए और इन्हें हार मिली 39 हजार 372 वोटों से। अजीब बात ये है कि यूट्यूबर ने जिस विधानसभा में केवल 192 वोट पाए उसी विधानसभा में NOTA पर 532 लोगों ने बटन दबाया था, यानी यूट्यूबर को नोटा पसंद करने वालों से भी कम लोगों ने पसंद किया।

यूट्यूबर ने इस करारी शिकस्त को देखते हुए अपने पोस्ट में ऐसे दिखाया जैसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने लिखा कि उन्हें इतने वोट मिले, पर उन्हें तो सिर्फ 7 वोटों की उम्मीद थी। ऐसा लिखकर शायद वो खुद को संतुष्ट कर रहे थे क्योंकि जब हम उनके यूट्यूब पर गए तो देखा कि मेघनाद ने जीतने की कोशिश तो पूरी-पूरी की थी।

चुनाव के मद्देनजर उन्होंने अपने यूट्यूब पर एक कैंपेन सॉन्ग को भी लॉन्च किया था। उस कैंपेन सॉन्ग वाली वीडियो पर व्यूज 13 हजार, लाइक 1700 और कॉमेंट करीबन 187 हैं। इसमें उन्होंने बड़े क्रिएटिव ढंग से लोगों से अपील की थी कि वो नेता नहीं दिल्ली के नॉर्मी नेता को चुनें क्योंकि वो मालवीय नगर के लोगों की देखभाल करेंगे। मगर नतीजों वाले दिन यूट्यूबर को 192 वोट के साथ निराशा ही हाथ लगी।

वैसे बता दें कि मेघनाद को लेकर दावा है कि यह चुनाव उन्होंने अपने खर्चे पर लड़ा था। हलफनामा देते समय उन्होंने बताया कि उनके पास 55 लाख रुपए की अचल संपत्ति है और 1 लाख की लायबिलिटीज हैं। वहीं एक्स की बात करें तो उसपर मेघनाथ के 1.9 लाख फॉलोवर हैं। इसी तरह इंस्टा पर भी 65 हजार फॉलोवर हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स

यूट्यूब की बात करें तो मेघनाद के यूट्यूब पर 80 हजार 800 सब्सक्राइबर हैं। मेघनाद की ज्यादातर वीडियोज पर 10 हजार से ज्यादा व्यूज आते हैं और चैनल को भी अब तक कुल 7,723,757 व्यूज आ चुके हैं। सबसे ज्यादा व्यूज उनके चैनल पर मोदी को डिक्टेटर बताने वाली रिएक्शन वीडियो पर है।

एक्स पर फॉलोवर्स

चैनल देखने पर पता चलता है कि ज्यादातर कंटेंट में उन्होंने उन लोगों की आलोचना की है जो मोदी समर्थन में दिखाई देते हैं। इसके अलावा मेघनाद की दोस्ती किनसे हैं ये भी 4 महीने पुरानी एक वीडियो देखने पर पता चलता है जिसमें वह मिलने एक कॉन्ग्रेस नेता से जाता है और मुलाकात ऑल्ट न्यूज वाले मोहम्मद जुबैर से हो जाती है।

मेघनाद और जुबैर की बातचीत को वीडियो में 14 मिनट के स्लॉट के बाद सुन सकते हैं। इस वीडियो में मेघनाद बताते हैं कि जुबैर को हर दक्षिणपंथी नफरत करता है लेकिन वो ये नहीं बताते है कि इसके पीछे वजह क्या है। वो जुबैर के फैलाए झूठ और हिंदू घृणा की चर्चा नहीं करते बल्कि उनके बालों पर नजर आ रही लाल स्ट्रीक की चर्चा करते हैं और ऐसा दिखाया जाता है कि क्योंकि जुबैर सवाल उठाते हैं इसलिए दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

26/11 के समय मुंबई में ही था तहव्वुर राणा, CSMT की रेकी भी की… लश्कर से ली 3 बार ट्रेनिंग: पूछताछ में कबूला- मैं...

मुंबई क्राइम ब्रांच को तहव्वुर हुसैन राणा ने बताया कि वो 26/11 मुंबई हमले के समय वहीं मौजूद था। लश्कर-ए-तैयबा में जासूसी का काम करता था।

कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म के विरोध में उतरी जमीयत उलेमा ए हिन्द, कोर्ट में लगाई रोकने को याचिका: मुखिया मदनी ने किया...

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैयालाल टेलर मर्डर' की रिलीज को रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
- विज्ञापन -