Thursday, February 27, 2025
Homeदेश-समाज'$ले #मार, तू हमको रोकेगा': मुस्लिम भीड़ ने जातिसूचक गालियाँ देकर दलितों को धारदार...

‘$ले #मार, तू हमको रोकेगा’: मुस्लिम भीड़ ने जातिसूचक गालियाँ देकर दलितों को धारदार हथियारों से पीटा, चंद्रशेखर ‘रावण’ के गृह जनपद की घटना

जब दयाराम ने गाली देने से रोका तो आरोपितों ने अपने घरों से लाठी-डंडे और फावड़े निकाल लिए। इन्होंने दयाराम को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दलित समुदाय (SC वर्ग) के लोगों पर मुस्लिम भीड़ द्वारा हमले का आरोप है। धारदार हथियारों से हुए इस हमले के दौरान पीड़ितों को जातिसूचक शब्द बोले गए। हमलावरों ने एक महिला को भी निशाना बनाया है। कुल 3 घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पीड़ितों की तहरीर पर इशहाक, साहिल और असगर सहित कुल 5 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। भीम आर्मी प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर रावण के गृहजनपद की यह घटना शुक्रवार (9 अगस्त, 2024) की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

यह मामला सहारनपुर के थाना क्षेत्र नकुड़ में आने वाले गाँव खेड़ा अफगान का है। यहाँ शुक्रवार को अनुसूचित जाति की जाटव बिरादरी से आने वाले राजेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि थोड़े समय पहले उनका एक इन्वर्टर चोरी हो गया था। इस बाबत राजेश के भाई दयाराम ने 9 अगस्त को असगर के बेटे अज्जू, अय्यूब के बेटे शिब्बू, इशहाक, साहिल और असगर से पूछताछ की। इस बात पर ये अज्जू, असगर, साहिल, शिब्बू और इशहाक भड़क उठे। इन सभी ने दयाराम को गंदी-गंदी गालियाँ देनी शुरू कर दी।

जब दयाराम ने गाली देने से रोका तो आरोपितों ने अपने घरों से लाठी-डंडे और फावड़े निकाल लिए। इन्होंने दयाराम को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान उधर से गाँव के ही ऋषिपाल गुजरे। उन्होंने मामले में बीच-बचाव की कोशिश की जिस से थोड़ी देर के लिए झगड़ा बंद हो गया। आरोप है कि कुछ देर बाद अज्जू, शिब्बू, साहिल, असगर और इशहाक फिर से हाथों में हथियार ले कर ऋषिपाल के घर पहुँच गए। इन्होंने ऋषिपाल को माँ-बहन की गालियाँ देनी शुरू की।

जब ऋषिपाल ने उन्हें रोका तो आरोपितों ने कहा, “$ले, $मार, गिट्ट#, तू हमको रोकेगा। इसके बाद पाँचों हमलावरों ने ऋषिपाल पर हमला बोल दिया। SC वर्ग के ऋषिपाल को बचाने के लिए उनके भाई कार्तिक और चाची अनीता भी पहुँची। आरोप है कि हमलावरों ने ऋषिपाल के साथ इन दोनों को भी बुरी तरह से पीटा। पीड़ितों की चीख-पुकार सुन कर गाँव के लोग जमा होने लगे। तब हमलावर पीड़ितों को जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में तीनों पीड़ित घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अपनी शिकायत में राजेश कुमार ने अज्जू, शिब्बू, इशहाक, असगर और साहिल पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। इस शिकायत पर पुलिस ने पाँचों आरोपितों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191 (2), 115 (2), 352, 333 और 351 (2) के साथ SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। जिस सहारनपुर की यह घटना है वह भीम आर्मी प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर रावण का पैतृक जनपद है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदी से नफरत, उर्दू से प्यार: DMK की भाषा सियासत पर BJP ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन से माँगा जवाब, दोहरा चरित्र किया...

अमित मालवीय ने स्टालिन के 2015 के उस वादे को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने पर स्कूलों में उर्दू को अनिवार्य करेंगे।

जितनी पूरे अमेरिका की आबादी, उससे दो गुना ज्यादा लोगों ने 45 दिन में ही प्रयागराज महाकुंभ में लगा ली डुबकी: समापन पर खुद...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा पूजन करके प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आधिकारिक रूप से समापन किया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के साथ भोजन भी किया।
- विज्ञापन -