Saturday, July 12, 2025
Homeदेश-समाजमुस्लिम महिला से बात कर रहा था देवेंद्र, चाकुओं से गोद डाला-सिर में मारी...

मुस्लिम महिला से बात कर रहा था देवेंद्र, चाकुओं से गोद डाला-सिर में मारी गोली: एनकाउंटर के बाद नदीम गिरफ्तार, हिंदुओं के पलायन के लिए कुख्यात कैराना की घटना

यूपी के कैराना के मामौर गाँव के रहने वाले किसान देवेंद्र देशवाल की चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों में नदीम, सोबान, फरमान और एक अन्य शामिल है।

उत्तर प्रदेश के कैराना के मामौर गाँव में सोमवार (16 जून 2025) सुबह देवेंद्र देशवाल (45) नाम के एक किसान की चाकू और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह किसान हरियाणा के पानीपत जिले के कुराड़ गाँव का रहने वाला था। हमले में देवेंद्र का दोस्त इस्लाम, उसका बेटा शहजाद और एक आरोपित नदीम भी घायल हुआ है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें 2 आरोपित नदीम और सोबान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नदीम के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस मुठभेड़ में नदीम को पैर में गोली लगी।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने अवैध संबंधों के शक में देवेंद्र की हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान की हत्या जमीनी विवाद को लेकर हुई है।

क्या है पूरा मामला?

इस मामले में मृतक किसान देवेंद्र देशवाल के बेटे रोहित ने कैराना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रोहित ने बताया कि सोमवार (16 जून 2025) सुबह करीब 9 बजे देवेंद्र अपने दोस्त इस्लाम के साथ बाइक से खेत के पास जा रहे थे।

रास्ते में मामौर के दो सगे भाई फरमान और सोबान, और दो अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने देवेंद्र के साथ मारपीट की और फिर चाकू से हमला किया। इसके बाद तमंचे से गोलियाँ भी चलाई गईं।

देवेंद्र को बचाने आए उनके दोस्त इस्लाम और इस्लाम के बेटे शहजाद पर भी हमला हुआ और वे घायल हो गए। आरोपितों ने देवेंद्र को सिर और पैर समेत तीन गोलियाँ मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में आरोपित पक्ष का सोबान भी घायल हुआ था।

सूचना मिलते ही SP रामसेवक गौतम, ASP संतोष कुमार और CO अमरदीप मौर्य मौके पर पहुँचे। घायल देवेंद्र, इस्लाम और शहजाद को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने देवेंद्र देशवाल को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें, कि कैराना हिंदूओं के पलायन के लिए काफी चर्चित रहा है। योगी सरकार के आने के बाद से स्थिति में सुधार हुआ है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एअर इंडिया क्रैश का दोष पायलटों के नाम, बोइंग को क्लीन चिट: विदेशी मीडिया ने फिर किया प्रोपेगेंडा, पहले भी हादसों के बाद ‘ब्लेम’...

विदेशी मीडिया ने एअर इंडिया हादसे में पायलटों को जिम्मेदार बताना चालू कर दिया है और बोइंग को क्लीन चिट दे दी है।

धर्मांतरण के लिए ‘छांगुर पीर’ ईसाई मिशनरियों से माँगता था जानकारी, कमजोर-गरीब लोग थे टारगेट: ATS ने किया खुलासा, ISI के ‘मिशन आबाद’ से...

ATS जाँच में सामने आया कि छांगुर पीर अवैध धर्मांतरण के लिए ईसाई मिशनरियों की मदद लेता था। इसके अलावा छांगुर के ISI कनेक्शन भी सामने आए है।
- विज्ञापन -