Saturday, April 19, 2025
Homeदेश-समाज'कौन हैं शाहरुख़ खान?': 'पठान' पर माँगी प्रतिक्रिया तो CM शर्मा ने दागा सवाल,...

‘कौन हैं शाहरुख़ खान?’: ‘पठान’ पर माँगी प्रतिक्रिया तो CM शर्मा ने दागा सवाल, असम में जलाए गए फिल्म के पोस्टर्स

गुवाहाटी के नरेंगी इलाके में 'बजरंग दल' के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में पठान फिल्म के लगे पोस्टर को फाड़ दिया और इसे आग के हवाले कर दिया।

शाहरुख़ खान की विवादित फिल्म ‘पठान’ बुधवार (25 जनवरी, 2023) को रिलीज होने वाली है। फिल्म का गाने ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होने के बाद से ही इसका विरोध हो रहा है। हालाँकि रिलीज की तारीख नजदीक आते हीं इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है। असम के गुवाहाटी में शनिवार (21 जनवरी, 2023) को बजरंग दल के कार्यकर्ता ने एक सिनेमा हॉल में फिल्म का पोस्टर फाड़ कर इसे आग के हवाले कर दिया। वहीं इस बारे में जब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से पूछा गया तो उन्होंने पूछ डाला कि कौन शाहरुख खान?  

उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी के नरेंगी इलाके में ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में पठान फिल्म के लगे पोस्टर को फाड़ दिया और इसे आग के हवाले कर दिया। वहीं घटना के बारे में जब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से पूछा गया तो उन्होंने पहले कहा, “कौन शाहरुख़ खान? मैं उनके या उनकी फिल्म ‘पठान’ के बारे में कुछ नहीं जानता। असमिया फिल्म डॉ. बेजबरुआ-पार्ट 2 भी रिलीज होगी और असम के लोगों को इसे देखना चाहिए।”

इसके बाद उन्होंने कहा, “खान ने मुझे इस समस्या को लेकर कुछ नहीं बताया है। मुझसे बॉलीवुड के लोग बात करते रहते हैं। जब वे भी बात करेंगे तो हम इसको देखेंगे। अगर कानून का उल्लंघन हुआ है तो हम इसपर कार्रवाई करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म का विरोध हो रहा था। गाने में दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग की बिकनी पहनी थी, जिसे लेकर हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताई थी। देशभर में इस गाने के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। हालाँकि बाद में सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई सीन को हटा दिया था।

इससे पहले अहमदाबाद के एक शख्स सनी शाह उर्फ़ ताउजी को फिल्म के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। उसपर आरोप था की उसने एक थियेटर मालिक को फिल्म न रिलीज करने की धमकी दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बलात्कारियों से सहानुभूति और रेप पीड़िताओं को दोषी ठहराने की प्रवृत्ति: भारत की अदालतें खोज रहीं नए-नए तरीके, अपराधियों की जमानत के कई खतरे

न्यायपालिका जब पीड़ितों को उनके मित्रों से मिलने या 'पर्याप्त' प्रतिरोध नहीं करने के लिए दोषी ठहराती हैं तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।

‘इस बर्बर घटना से हम व्यथित, खुलेआम घूम रहे अपराधी’: भारत ने हिंदू नेता की हत्या पर बांग्लादेश को फटकारा, कहा – ये चिंताजनक...

"यह घटना एक बड़े और चिंताजनक पैटर्न का हिस्सा है, जहाँ मोहम्मद यूनुस के शासनकाल में हिंदू अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।"
- विज्ञापन -