Thursday, July 10, 2025
Homeदेश-समाजबजरंगियों के हत्थे चढ़ा तो खुद को 'हिंदू' बताने लगा लव जिहादी इरफान शेख,...

बजरंगियों के हत्थे चढ़ा तो खुद को ‘हिंदू’ बताने लगा लव जिहादी इरफान शेख, मोबाइल में नाबालिग हिंदू लड़की की तस्वीर मिली तो बताया ‘बहन’; फिर ‘निकाह’ कबूली

इरफान के फोन में नाबालिग हिन्दू लड़की की फोटो भी मिली। शुरुआत में इरफान ने उसे अपनी बहन बताया। बाद में उसके साथ निकाह करने की बात करने लगा।

मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के आरोप में एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम इरफ़ान शेख है। पकड़े जाने पर इरफ़ान ने खुद को हिन्दू बताया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी पोल खुल गई। आरोप है कि इरफ़ान एक स्कूल के बाहर आने-जाने वाली हिन्दू लड़कियों पर गंदी नजर रखता था और उनके साथ छेड़खानी करता था। इरफ़ान के फोन में उसके साथ नाबालिग हिन्दू लड़की की फोटो भी मिली है। इस लड़की को पहले तो इरफ़ान ने अपनी बहन बताया, लेकिन बाद में उससे निकाह करने की जानकारी दी। इरफ़ान को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला राजनगर क्षेत्र का है। बजरंग दल के लोगों ने इरफ़ान की धुनाई भी की। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में पिटाई के दौरान बजरंग दल वाले ‘फिर लव जिहाद करेगा’, का सवाल पूछ रहे हैं। बाद में कैप और नीली टी शर्ट में खड़े इरफ़ान शेख सिटी कान्वेंट स्कूल के पास घूमना कबूल करता दिख रहा है। इस दौरान इरफ़ान ने एक लड़की का भी नाम बताया जिससे वो मिलने आया था। इरफ़ान ने बताया कि वो 1 साल से उस लड़की से मिल रहा है।

जब बजरंग दल वालों ने इरफ़ान से लड़की की उम्र पूछी तो उसने 17 साल बताते हुए उसके रहीम नगर इलाके की रहने की जानकारी दी। इरफ़ान ने बताया कि वो लड़की से 6 माह पहले निकाह कर चुका है। वो लड़की के घर भी एक बार जा चुका है। इरफ़ान के मुताबिक वो बजरंग दल वालों को देख कर डर गया और भागने लगा। उसने बताया कि इस दौरान वो सरक कर गिर गया और चोटें आ गईं।

इसी वीडियो में बजरंग दल वालों ने इरफ़ान के मोबाइल में 8 से 10 अलग-अलग लड़कियों की तस्वीरें होने पर सवाल किया। उस पर शेख ने उन्हें अपनी बहन की दोस्त होने की जानकारी दी। हालाँकि वो इस बात की जानकारी नहीं दे पाया कि बहन की दोस्तों ने उसके साथ फोटो क्यों खिंचवाई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अरुणाचल के CM ने चीन की कमजोर नस दबाई: जानिए क्यों कहा तिब्बत से लगती है हमारी सीमा, क्या ‘बफर स्टेट’ बना पड़ोसी बदल...

तिब्बत की अपनी अलग पहचान है और भारत का रिश्ता उसी से है, चीन से नहीं। ये बयान चीन की विस्तारवादी नीतियों पर सीधा हमला है।

‘छांगुर पीर’ भय-लालच से त्यागी को बनाता है वसीम अकरम, पंडित शंखधर के पास तीन तलाक से मुक्ति के लिए आती है शबनम: बिलबिलाओ...

छांगुर बाबा ने हिन्दुओं का इस्लाम में जबरन धर्मांतरण करवाया जबकि जबकि पंडित शंखधर ने स्वेच्छा से सनातन में आने वालों की घर वापसी करवाई।
- विज्ञापन -