Sunday, March 9, 2025
Homeदेश-समाजशुक्र है! डूबने से बच गया बिहार का एक सूरज: खान सर से पढ़कर...

शुक्र है! डूबने से बच गया बिहार का एक सूरज: खान सर से पढ़कर था तैयार, पर बिहार सरकार ने रद्द कर दी परीक्षा; दुखी होकर खा लिया जहर

पूर्णिया जिले के सूरज कुमार ने 4 अक्टूबर को आत्महत्या की कोशिश की थी। उसने बताया कि बार-बार पेपर लीक हो रहा है। इस बार भी परीक्षा रद्द हो गई। इसलिए उसने आत्महत्या की कोशिश की।

7 अक्टूबर 2023 को बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा होनी थी। लेकिन 2 अक्टूबर को नीतीश सरकार ने परीक्षा ही रद्द कर दी। इसी दिन बिहार ने जाति जनगणना के नंबर्स जारी किए थे। परीक्षा रद्द करने के फैसले से आहत पूर्णिया के एक अभ्यर्थी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की।

इस अभ्यर्थी का नाम सूरज कुमार है। यह तो अच्छा हुआ कि समय रहते परिजनों ने सूरज को जहर खाते देख लिया और उसे अस्पताल ले गए। आज वह जिंदा है पर उसकी पीड़ा ‘सुशासन’ पर सवाल उठाते हैं। उसका कहना है कि बार-बार पेपर लीक हो रहा है। सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहर खाकर जान देने की कोशिश करने वाले युवक सूरज कुमार, पूर्णिया जिले के बलुआ गाँव का रहने वाला है। परीक्षा रद्द के चलते परेशान होकर 4 अक्टूबर को उसने आत्महत्या की कोशिश की थी। परिजनों ने इलाज के लिए उसे पूर्णिया के जीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

मीडिया से बात करते हुए सूरज ने कहा कि वह 3 साल से परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बीते 2 साल से खान सर की कोचिंग में जा रहा था। बार-बार पेपर लीक हो रहा है। इस बार भी परीक्षा रद्द हो गई। इसलिए उसने आत्महत्या की कोशिश की। सूरज कुमार ने सरकार से बिहार के स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करने की अपील की है।

उसने यह भी कहा कि सिपाही भर्ती की उसकी परीक्षा 7 अक्टूबर को होनी थी। इसके लिए उसने तैयारी भी की थी। परीक्षा देने के लिए वह पूर्णिया में रहने वाले दोस्त के घर भी गया था। लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द ही गई। इससे वह डिप्रेशन में चला गया था। इसके चलते ही उसने यह कदम उठाया।

सूरज ने पेपर लीक के आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी माँग की है। परिजनों का भी कहना है कि सूरज लंबे समय से तैयारी कर रहा था। पेपर लीक होने के कारण वह डिप्रेशन में था। दोस्त रवि ने कहा कि सूरज 2 साल से पटना में रहकर खान सर की कोचिंग में जाता था। परीक्षा के चलते ही करीब 3 महीने पहले कोचिंग छोड़ घर आकर तैयारी कर रहा था। वह बचपन से ही पुलिस में जाना चाहता था। इसके लिए उसने NCC भी ज्वाइन की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रमजान में गोमांस की बढ़ी माँग… घोड़े का मीट मिलाकर बेचने लगे व्यापारी, असम पुलिस ने 3 को दबोचा: होटल-रेस्टोरेंट में 6 महीने से...

असम के बारपेटा जिले में गोमांस के नाम पर घोड़े का मांस बेचने के आरोप में स्थानीय मुस्लिमों ने तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

‘आधे कॉन्ग्रेस नेता BJP से मिले… इन सबको निकालेंगे’: गुजरात में राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी वालों पर ही साधा निशाना, बोले- ये हमें...

राहुल ने कहा कि गुजरात में कॉन्ग्रेस के पास 40% वोट, जो कोई छोटी ताकत नहीं है। तेलंगाना में पार्टी ने 22% वोट बढ़ाए, यहाँ सिर्फ 5% की जरूरत है।
- विज्ञापन -