Sunday, March 23, 2025
Homeदेश-समाजघर में रखा था बारूद, धमाके से छत तोड़कर उड़ी जावेद की बीवी: लाश...

घर में रखा था बारूद, धमाके से छत तोड़कर उड़ी जावेद की बीवी: लाश के टुकड़े पड़ोस की छत पर बिखरे, दहला राजस्थान का उदयपुरवाटी

जिस घर में यह हादसा हुआ है, उस घर में करीब 20 साल पहले भी भयानक हादसा हुआ था। उस समय दशहरा के मौके पर वपरिवार को रावण बनाने का ठेका मिला था। रावण बनाने का काम चल रहा था, उसी दौरान विस्फोट हो गया था। विस्फोट में मकान ढह गया और परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई थी।

राजस्थान के झुंझनूं में विस्फोटक बनाते समय बुधवार (12 जुलाई 2023) को धमाका हो गया। धमाके में विस्फोटक बनाने वाली महिला तोड़ते हुए 25 फीट दूर दूसरे मकान की छत पर जाकर गिरी। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शरीर के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए।

विस्फोट इतना तेज था कि महिला के शरीर के चिथड़े उड़ गए। महिला के शरीर से उड़े एक हाथ और एक पैर अलग होकर कहीं दूर जा चुके। शरीर से अलग हुए एक हाथ और पैर को पुलिस ने घंटों तक तलाश किया। इनमें से पैर करीब 30 फीट दूरी पर एक बाड़े में मिल गया, जबकि हाथ फिलहाल नहीं मिल पाया है।

घटना झुंझनूं के उदयपुरवाटी का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस्लामिया मदरसा के पास सुबह करीब 8 बजे इतना तेज ब्लास्ट हुआ कि पूरे उदयपुरवाटी में इसकी आवाज सुनाई दी। तेज आवाज सुनकर इलाके के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। जिस घर में विस्फोट हुआ, वह मुस्लिम परिवार का है।

यह मुस्लिम परिवार पटाखा बनाने का काम करता है। घटना के वक्त सभी लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे। जावेद की 27 साल की बीवी आफरीन भी पटाखों में केमिकल भरने का काम कर रही थी। इसी दौरान जबरदस्त विस्फोट हो गया और आफरीन उछलकर दूसरे के मकान पर जा गिरी।

जिस घर में पटाखा बनाने का काम होता था, उसी मकान में मुस्लिम के परिवार के सभी 6-7 सदस्य रहते थे। मृतका अफरीन का पति जावेद साँप पकड़ने का काम करता है। परिवार मजदूरी भी करता है और शादी विवाह के मौके पर पटाखों की दुकान भी लगा लेता है। आफरीन के ससुर लाल मोहम्मद के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था। लाल मोहम्मद की साल 2022 में मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। एएसआई राम सिंह ने बताया कि मदरसा के नजदीक जावेद के घर में हादसा हुआ है। महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ोसी के घर की छत पर मिला है। विस्फोटक सामग्री के ब्लास्ट होने की सूचना है, लेकिन अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।

जिस घर में यह हादसा हुआ है, उस घर में करीब 20 साल पहले भी भयानक हादसा हुआ था। उस समय दशहरा के मौके पर वपरिवार को रावण बनाने का ठेका मिला था। रावण बनाने का काम चल रहा था, उसी दौरान विस्फोट हो गया था। विस्फोट में मकान ढह गया और परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जस्टिस यशवंत वर्मा का फोन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश, कचरे में मिले जले हुए नोटों के टुकड़े: रिपोर्ट में दावा- पुलिस ने बनाए...

जस्टिस वर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के CJ उपाध्याय से कहा, "कर्मचारियों में से किसी को भी मौके पर मौजूद नकदी या मुद्रा के अवशेष नहीं दिखाए गए।"

‘मुस्लिम गैंग’ से हिंदू बच्चियों की सुरक्षा के लिए 36 दिनों से जारी है ब्यावर का संघर्ष, CBI जाँच की माँग: स्कूल जाने वाली...

सर्व समाज संघर्ष समिति ने बिजयनगर बंद का ऐलान किया और लोग सीबीआई जाँच की माँग लेकर सड़कों पर उतर आए।
- विज्ञापन -