Thursday, October 3, 2024
Homeदेश-समाजइधर पुलिस पर गाड़ी चढ़ा रहे शराब माफिया, उधर क्रिसमस कैरोल में व्यस्त हैं...

इधर पुलिस पर गाड़ी चढ़ा रहे शराब माफिया, उधर क्रिसमस कैरोल में व्यस्त हैं CM नीतीश कुमार: सारण में दवाओं की आड़ में दारू की तस्करी

सारण के SP के अनुसार, शुरुआती जाँच में पता है चला कि मुख्य आरोपित अपने साथियों की मदद से होम्योपैथी दवा और चीनी मिलाकर नकली शराब बनाता था। इसके बाद अपने सहयोगियों के माध्यम से इस अवैध शराब की आपूर्ति जिले के कई इलाकों में करता था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार (24 दिसंबर 2021) को अपने आधिकारिक आवास पटना के 1 अणे मार्ग पर क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया। सीएम ने क्रिसमस कैरोल और सांता क्लॉज के साथ पार्टी एन्जॉय की। इस दौरान प्रदेश में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद रहे और उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी रौंदने की कोशिश की।

नीतीश कुमार जिस वक्त क्रिसमस कैरोल का आनंद ले रहे थे, उस वक्त प्रदेश में जहरीली शराब पीकर मरे 38 लोगों के परिजन न्याय की आस में ‘सरकार’ की ओर देख रहे थे। वहीं, भागलपुर में शराब तस्करों में पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें रौंदने की कोशिश की।

उधर सारण के जहरीली शराब कांड में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड भी शामिल है। यह मास्टरमाइंड होम्योपैथी के एक डॉक्टर का कंपाउंडर है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। मामले की जाँच कर रही SIT ने पहले 9 लोगों को गिरफ्तार किया था।

आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस के एक गाड़ी भी जब्त की है। इस गाड़ी का इस्तेमाल इलाके में शराब की आपूर्ति करने के लिए किया जाता था। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल शराब बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से रसायनों के लाने के लिए भी किया जाता था।

सारण के SP के अनुसार, शुरुआती जाँच में पता है चला कि मुख्य आरोपित अपने साथियों की मदद से होम्योपैथी दवा और चीनी मिलाकर नकली शराब बनाता था। इसके बाद अपने सहयोगियों के माध्यम से इस अवैध शराब की आपूर्ति जिले के कई इलाकों में करता था।

जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में दिख रही बिहार पुलिस पर भागलपुर में तस्करों ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिसकर्मियों ने तस्करों का पीछा किया। इसके बाद वे गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी के डिटेल के आधार पर तस्करों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जितना पैखाना, उतना देना होगा पैसा: हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार वसूलेगी सीवर टैक्स, कमाई बढ़ाने के लिए गाँवों में पानी की फ्री आपूर्ति...

हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार अब लोगों पर टॉयलेट टैक्स भी लगाएगी। जल शक्ति विभाग घरों में लगी हर टॉयलेट सीट पर ₹25/माह का टैक्स लगाएगा।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन का केस अब सुप्रीम कोर्ट खुद देखेगा, हाई कोर्ट के आदेश पर रोक: तमिलनाडु पुलिस ने बटालियन भेज...

सुप्रीम कोर्ट ने ईशा फाउंडेशन की जाँच वाले मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को भी ट्रांसफर कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -