Wednesday, April 24, 2024
Homeदेश-समाजताहिर हुसैन के गुंडों से बचा नाबालिग: दंगाइयों ने हमें पकड़ा, मैं हाथ छुड़ा...

ताहिर हुसैन के गुंडों से बचा नाबालिग: दंगाइयों ने हमें पकड़ा, मैं हाथ छुड़ा भागा… पीछे देखा तो तीनों गायब थे

अंकित शर्मा का शव नाले से बरामद किया जा चुका है। उन्हें किस कदर प्रताड़ित कर मारा गया यह भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ चुकी है। लेकिन, उनके साथ जिन दो और लोगों को दंगाई ताहिर के घर ले गए थे उनके साथ क्या हुआ होगा यह सोचकर ही सिहरन पैदा हो जाती है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंदू विरोधी दंगों में जो लोग मारे गए उनके घरों में चीख-पुकार मची हुई है। जो इस हिंसा की चपेट में तो आए, लेकिन किसी भी तरह से जिंदा बच गए वह उस पल को याद कर बार-बार बदहवास हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है उस नाबालिग लड़के की, जिसने IB के अंकित शर्मा के साथ दो लोगों को घसीटकर ताहिर हुसैन के घर ले जाते दंगाइयों को देखा। दंगाइयों ने इस नाबलिग को भी पकड़ लिया था। लेकिन वह भागने में कामयाब रहा और जब पीछे मुड़कर देखा तो तीनों गायब थे। इतना बताते ही वह आगे कुछ बोल नहीं पाता है और फूट-फूट कर रोने लगता है।

दंगाइयों के चुंगल से छूटकर भागा (चौथा पाड़ित) नाबालिग लड़का रोते-बिलखते हुए ऑपइंडिया को बताता है, “चाँदबाग में हिंसा भड़क रही थी। दंगाइयों की भीड़ बड़ी संख्या में ताहिर हुसैन के मकान के पास इकट्ठा हो रही थी। दंगाइयों ने शिव मंदिर पर हमला कर दिया इससे कुछ हिंदुओं में उबाल आया, लेकिन मुस्लिमों की भीड़ को देखकर कोई उन पर वार करने की हिम्मत तक नहीं जुटा सका। इसी बीच ड्यूटी से लौट रहे अंकित शर्मा ने देखा तो वह चाँदबाग का दृश्य को देख दंग रह गए। उन्होंने दंगों के बीच जिसे भी देखा बस यही क्या ‘तुम लोग क्या कर रहे हो आप हम सबको यहीं रहना है।’ इसके बाद भी दंगाई न तो सुनने को तैयार थे और न ही किसी की बात मानने को। अंकित शर्मा लोगों को समझाते हुए चाँदबाग से करावल नगर की ओर आगे बढ़ गए। उनके साथ और भी लोग थे, जिसमें मैं भी शामिल था।”

चश्मदीद(नाबालिग लड़के) के मुताबिक, “अंकित शर्मा और उनके साथ कुछ लोग ताहिर के मकान के पास पहुँचे ही थे कि दंगाइयों की भीड़ झपट पड़ी। हमें ताहिर के घर में खींचने की कोशिश की। इस बीच मैंने अपना हाथ झटके से छुड़ा लिया और वहाँ से दौड़ पड़ा। दंगाई अंकित शर्मा के साथ दो और लोगों को घर की खींच ले गए। मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वह तीनों ग़ायब थे। मुझे तभी अहसास हो गया था कि अब वह लौटकर नहीं आएँगे। मैं किसी भी तरह वहाँ से भाग कर अपने घर पहुँच गया और अपने घर का दरवाजे को बंद कर लिया।” उस पल को याद करते ही नाबालिग सिहर उठा और रोने लगा।

नाबालिग ने बताया कि अंकित से उसकी कोई जान-पहचान नहीं थी। लेकिन, वह जानता था कि वे कौन हैं और क्या काम करते हैं। इसलिए जब वे दंगाइयों को समझाने निकले तो वह भी साथ हो गया। लेकिन, उस घटना के बाद से नाबालिग और उसका परिवार काफी भयभीत है। वे लोग घर से निकल पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। उन्हें खौफ है कि यदि उनकी पहचान सार्वजनिक हो गई तो अब भी दंगाई उन्हें मार डालेंगे। नाबालिग ने रोते हुए बताय वे मेरे सामने तीन लोगों को खींच ले गए और मैं कुछ नहीं कर सका। अंकित शर्मा का शव तो नाले से बरामद किया जा चुका है। उन्हें किस कदर प्रताड़ित कर मारा गया यह भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ चुकी है। लेकिन, उनके साथ जिन दो और लोगों को दंगाई ताहिर के घर ले गए थे उनके साथ क्या हुआ होगा यह सोचकर ही सिहरन पैदा हो जाती है।

स्थानीय लोगों ने ऑपइंडिया को बताया कि ताहिर की इमारत में करीब तीन हजार गुंडे जमा थे। वहीं से हिंदुओं पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए। गोली चलाई गई। कुछ विडियो सामने आए हैं जिसमें ताहिर भी डंडे के साथ दिख रहा है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आप का निगम पार्षद रहा ताहिर फरार है।

ग्राउंड रिपोर्ट: ताहिर हुसैन की छत से चली गोली अनूप सिंह की गर्दन में लगी, आर-पार निकल गई

ग्राउंड रिपोर्ट: चुन-चुन कर जलाई हिन्दुओं की दुकानें, ताहिर हुसैन के तहखाने वाली इमारत में थे 3000 गुंडे

33 सालों में नहीं देखा ऐसा भयानक मंजर, हमारा सब कुछ बर्बाद कर दिया: ‘श्याम चाय वाले’ की आपबीती

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsदिल्ली दंगों में कितने मरे, दिल्ली में कितने हिंदू मरे, मोहम्मद शाहरुख, जाफराबाद शाहरुख, शाहरुख फरार, ताहिर हुसैन आप, ताहिर हुसैन एफआईआर, ताहिर हुसैन अमानतुल्लाह, चांदबाग शिव मंदिर पर हमला, दिल्ली दंगा मंदिरों पर हमला, दिल्ली मंदिरों पर हमले, मंदिरों पर हमले, चांदबाग पुलिया, अरोड़ा फर्नीचर, ताहिर हुसैन के घर का तहखाना, अंकित शर्मा केजरीवाल, अंकित शर्मा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का परिवार, अंकित शर्मा के पिता, अंकित शर्मा के भाई अंकुर, दिल्ली शाहदरा, शाहदरा दिलबर सिंह, उत्तराखंड दिलवर सिंह, दिल्ली हिंसा में दिलवर सिंह की हत्या, रवीश कुमार मोहम्मद शाहरुख, रवीश कुमार अनुराग मिश्रा, रतनलाल, साइलेंट मार्च, यूथ अगेंस्ट जिहादी हिंसा, दिल्ली हिंसा एनडीटीवी, एनडीटीवी श्रीनिवासन जैन, एनडीटीवी रवीश कुमार, रवीश कुमार प्राइम टाइम, रवीश कुमार दिल्ली हिंसा, दीपक चौरसिया एनडीटीवी, NDTV के पत्रकार पर हमला, दिल्ली हिंसा में कितने मरे, दिल्ली दंगों में मरे, दिल्ली कितने हिंदू मरे, दिल्ली हाईकोर्ट, जस्टिस मुरलीधर, जस्टिस मुरलीधर का तबादला, दिल्ली हाई कोर्ट जस्टिस मुरलीधर, दिल्ली हाई कोर्ट कपिल मिश्रा, दिल्ली दंगों में आप की भूमिका, आप पार्षद ताहिर हुसैन, आप नेता ताहिर हुसैन, ताहिर हुसैन वीडियो, कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का भाई, आईबी कॉन्स्टेबल की हत्या, अंकित शर्मा की हत्या, चांदबाग अंकित शर्मा की हत्या, दिल्ली हिंसा विवेक, विवेक ड्रिल मशीन से छेद, विवेक जीटीबी अस्पताल, विवेक एक्सरे, दिल्ली हिंदू युवक की हत्या, दिल्ली विनोद की हत्या, दिल्ली ब्रहम्पुरी विनोद की हत्या, दिल्ली हिंसा अमित शाह, दिल्ली हिंसा केजरीवाल, दिल्ली हिंसा उपराज्यपाल, अमित शाह हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस रतनलाल, हेड कांस्टेबल रतनलाल, रतनलाल का परिवार, ट्रंप का भारत दौरा, ट्रंप मोदी, बिल क्लिंटन का भारत दौरा, छत्तीसिंह पुरा नरसंहार, दिल्ली हिंसा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, दिल्ली पुलिस, करावल नगर, जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, शाहरुख, कांस्टेबल रतनलाल की मौत, दिल्ली में पथराव, दिल्ली में आगजनी, दिल्ली में फायरिंग, भजनपुरा, दिल्ली सीएए हिंसा
रवि अग्रहरि
रवि अग्रहरि
अपने बारे में का बताएँ गुरु, बस बनारसी हूँ, इसी में महादेव की कृपा है! बाकी राजनीति, कला, इतिहास, संस्कृति, फ़िल्म, मनोविज्ञान से लेकर ज्ञान-विज्ञान की किसी भी नामचीन परम्परा का विशेषज्ञ नहीं हूँ!

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माली और नाई के बेटे जीत रहे पदक, दिहाड़ी मजदूर की बेटी कर रही ओलम्पिक की तैयारी: गोल्ड मेडल जीतने वाले UP के बच्चों...

10 साल से छोटी एक गोल्ड-मेडलिस्ट बच्ची के पिता परचून की दुकान चलाते हैं। वहीं एक अन्य जिम्नास्ट बच्ची के पिता प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं।

कॉन्ग्रेसी दानिश अली ने बुलाए AAP , सपा, कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता… सबकी आपसे में हो गई फैटम-फैट: लोग बोले- ये चलाएँगे सरकार!

इंडी गठबंधन द्वारा उतारे गए प्रत्याशी दानिश अली की जनसभा में कॉन्ग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe