Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाजघर के सामने कुत्ते को शौच मत कराओ…इतना कहने पर पड़ोसी ने महिला पर...

घर के सामने कुत्ते को शौच मत कराओ…इतना कहने पर पड़ोसी ने महिला पर छोड़ा पिटबुल, कुत्ते ने 5 जगह नोचकर खून निकाला

महिला अपने पड़ोसियों से सिर्फ ये कहने गई थी कि उसके घर के आगे वो लोग अपने कुत्ते को शौच न कराएँ, लेकिन ये बात इतनी बढ़ गई कि पहले पड़ोसी उस औरत से खुद भिड़ गए और फिर कुत्ते को भी उस पर छोड़ दिया।

दिल्ली में शुक्रवार (नवंबर 3, 2023) को एक शर्मनाक घटना घटी जहाँ एक परिवार ने आपसी बहस के बीच अपने पिटबुल कुत्ते को दूसरी महिला के ऊपर छोड़ दिया। वाकया पूरा सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। पीड़िता ने पड़ोसी परिवार के खिलाफ केस करवा दिया है।

घटना स्वरूप नगर थाना इलाके के गली नंबर 14 की है। यहाँ एक महिला अपने पड़ोसियों से सिर्फ ये कहने गई थी कि उसके घर के आगे वो लोग अपने कुत्ते को शौच न कराएँ, लेकिन ये बात इतनी बढ़ गई कि पहले पड़ोसी उस औरत से खुद भिड़ गए और फिर कुत्ते को भी उस पर छोड़ दिया।

पीड़िता का नाम रिया देवी है। रिया ने देखा था कि पड़ोस से एक महिला रोज अपने कुत्ते को उनके घर के सामने शौच कराने लाती थी। जिससे परेशान होकर वो 3 नवंबर को सुबह पौने 9 बजे इस बात की शिकायत करने उनके दरवाजे गई। दरवाजा खुलते ही घर की महिला बाहर निकली और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान कुत्ता रिया के ईर्द-गिर्द ही घूम रहा था।

शोर मचने पर महिला के परिवार के और लोग भी बाहर आते हैं। पहले तो एक लड़का पिटबुल को घर में ले जाता है लेकिन बाद में रिया को धक्का दिया जाता है और ये देख पिटबुल भी रिया को काटने लगता है। पीड़ित महिला के गिरते ही लड़की पिटबुल को पकड़ अंदर ले जाती है। लेकिन वो दोबारा से आकर झपट्टा मारता है और कई जगह काट भी लेता है।

जब घटना स्थल पर कई लोग जुट जाते हैं तब जाकर घर का युवक पिटबुल को पकड़ता है और रिया वहाँ से हट पाती है। रिपोर्ट के मुताबिक रिया को शरीर में पाँच जगह जख्म आए हैं। पीड़िता का कहना है कि कुत्ते को उकसाने पर ही उसने काटना शुरू किया।

घटना के बाद रिया ने पहले अपना इलाज कराया फिर पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दी। महिला का आरोप है कि पड़ोसी महिला ने जानबूझकर अपने कुत्ते को उनपर छोड़ा। पुलिस ने भी सीसीटीवी देखने के बाद केस को आईपीसी की धारा 289 के तहत दर्ज कर लिया है।

रिया कहती है कि वो इस घटना के बाद से इतने खौफ में है कि घर से बाहर भी नहीं निकलती। बाकी पड़ोसियों का भी यही हाल है। पुलिस केस होने के बाद इस मामले की जाँच कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -