Sunday, June 22, 2025
Homeदेश-समाजफोन बंद कर गायब है AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, UP-राजस्थान में भी हो रही...

फोन बंद कर गायब है AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, UP-राजस्थान में भी हो रही है तलाश: दिल्ली पुलिस CP को ‘एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी’ वाले अंदाज में लिखा पत्र

अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। इसमें उसने दावा किया है कि वह दिल्ली में ही है। उसने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस उसे फंसाना चाहती है। उसने उस अपराधी का भी बचाव किया है, जिसके भागने में मदद करने का MLA अमानतुल्लाह का आरोप है।

दिल्ली के आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक छापेमारी की है। अमानतुल्लाह खान पर पुलिस की एक टीम पर हमला करवाने का आरोप है। इस मामले में उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई है। अमानतुल्लाह ने दावा किया है कि वह दिल्ली में ही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमानतुल्लाह खान मामला दर्ज होने के बाद से अपना फोन बंद करके गायब है। वह अपने घर पर भी नहीं मौजूद था। दिल्ली पुलिस स्पेशंल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक गईं थीं। यहाँ एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की गई। हालाँकि, अभी वह गिरफ्तार नहीं हो सका है।

दिल्ली पुलिस को शक है कि अमानतुल्लाह को कुछ लोग शरण दे रहे हैं। अमानतुल्लाह खान पर मकोका के तहत कार्रवाई भी कर सकती है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। इसके लिए टीमें भी गठित हो गई है।

इस बीच अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। इसमें उसने दावा किया है कि वह दिल्ली में ही है। उसने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस उसे फंसाना चाहती है। उसने उस अपराधी का भी बचाव किया है, जिसके भागने में मदद करने का MLA अमानतुल्लाह का आरोप है।

उसने अपने पत्र में लिखा, “मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूँ। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए, तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।”

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम जामिया नगर में एक भगोड़े अपराधी शाहबाज को पकड़ने गई थी। इसी दौरान अमानतुल्लाह अपने समर्थकों के साथ आ गया और दिल्ली पुलिस की टीम को घेर लिया। अमानतुल्लाह और उसके साथ की भीड़ ने आरोपित को भगा दिया।

उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और मारपीट की। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की। दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराएं लगाईं और उसकी तलाश चालू की लेकिन वह नहीं मिला।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हाथ-पाँव बँधे, खून जमीन पर… बंगाल में अपने ही घर में फंदे से लटके मिले BJP नेता, पीड़ित परिजन बोले- TMC वाले पड़े थे...

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता बकीबुल्ला की लाश उनके घर की बालकनी में फंदे से लटकी मिली है। इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता गुस्से में हैं।

अब खुद ईरान पर की एयरस्ट्राइक, कल तक चाहिए था नोबेल शांति प्राइज… डोनाल्ड ट्रंप की महत्वाकांक्षाओं का आधार क्या?: पोस्ट में लिखा- मैंने...

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापित की और भारत-पाकिस्तान से लेकर रवांडा-कांगो तक का युद्ध रुकवाया।
- विज्ञापन -