अमेरिकी अरबपति कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत दौरे पर आए हैं। एरोल मस्क अयोध्या स्थित राम मंदिर में दर्शन करने भी जाएँगे। उससे पहल उन्होंने पूरे विश्व से शिव की आराधना करने को कहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी प्रशंसा की है।
एरोल मस्क ने IANS से कहा, “मुझे लगता है कि अगर पूरी दुनिया शिव की राह पर चले तो सब ठीक होगा। मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूँ लेकिन यह धर्म (हिन्दू) इतना पुराना है कि मैं चकित हो जाता हूँ। इससे बस यही पता चलता है कि हम कितना कम जानते हैं।”
Delhi: Tesla CEO Elon Musk's father, Errol Musk, says, "I think if the whole world followed Shiva, it would be all right. I'm not an expert, but I'm fascinated by it. It's so old, the religion is so ancient that it boggles my mind. It simply tells us how little we actually know" pic.twitter.com/HBU5pDWZKp
— IANS (@ians_india) June 2, 2025
उन्होंने इस दौरान अपने बेटे की कंपनी टेस्ला और भारत के विषय में भी बात की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को भारत के हितों का ध्यान रखना है और एलन को टेस्ला के हितों का ध्यान रखना है। इसलिए, वे दोनों मिलकर कुछ ऐसा करेंगे जो टेस्ला और भारत दोनों के भले के लिए हो। मैं ये सारी बातें अपने स्तर पर बोल रहा हूँ।”
Delhi: When asked about the chemistry between PM Modi and Elon Musk, Tesla CEO Elon Musk’s father, Errol Musk, says, "Very good. Prime Minister Modi has to look after the interests of India when it comes to Tesla, and Elon has to look after the interests of Tesla. So, between… pic.twitter.com/PwEr322OJB
— IANS (@ians_india) June 2, 2025
एरोल मस्क ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में विश्व में सबसे अच्छे नेताओं में से एक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी को देखना काफी सुखद है।
एरोल मस्क ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी बात की। मस्क ने भारत का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से इस मामले में भारत के पक्ष में रहा हूँ… आप यहाँ के लोगों का जीवन कठिन नहीं बना सकते।” उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी परेशानियाँ पैदा कर रहा है, तो इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए।
Delhi: On Operation Sindoor, Tesla CEO Elon Musk’s father, Errol Musk, says, "I’ve always been inclined to be on India’s side in this matter… You can’t make ordinary people’s lives so miserable in this area. And if it’s Pakistan that’s causing the trouble, something has to be… pic.twitter.com/sbRjgNbN9e
— IANS (@ians_india) June 2, 2025
एरोल मस्क ने भारत को वैश्विक नेता बताया और कहा कि यह चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इसके बावजूद विनम्र है। एरोल मस्क वर्तमान में भारत की यात्रा पर है। एरोल मस्क राम मंदिर भी दर्शन के लिए जाएँगे। उन्होंने अपन बेटे एलन मस्क को भी भारत आने की सलाह दी है।