Thursday, October 10, 2024
Homeदेश-समाजनूहं गया बजरंग दल का कार्यकर्ता, अब माँ हर किसी से पूछती है- मेरे...

नूहं गया बजरंग दल का कार्यकर्ता, अब माँ हर किसी से पूछती है- मेरे प्रदीप को देखा क्या: इसी हत्या में नामजद है AAP नेता जावेद अहमद

प्रदीप के छोटे भाई हैपी ने बताया कि सोहना के पास दंगाइयों ने हमला किया। घायल प्रदीप को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने मरहम-पट्टी की। तभी भीड़ की शक्ल में कुछ लोग अस्पताल में घुस गए। प्रदीप को गालियाँ दी और उनकी पट्टियाँ नोच दी।

प्रदीप शर्मा बजरंग दल के कार्यकर्ता थे। परिजनों के अनुसार यही जुड़ाव उनकी हत्या की वजह बनी। बेटे की मौत के बाद से माँ का दिमाग स्थिर नहीं है। जो भी मिलता है उससे पूछती हैं- मेरे प्रदीप को देखा क्या। प्रदीप की ही हत्या में आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता जावेद अहमद नामजद है।

उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले प्रदीप की हत्या हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना कस्बे के पास हुई थी। वे मेवात के नूहं से निकलने वाली बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने गए थे। 31 जुलाई 2023 को यात्रा में शामिल हिंदुओं पर मुस्लिम भीड़ ने हमला कर दिया था। प्रदीप नूहं के नल्हड़ मंदिर से बच निकले थे, लेकिन मंदिर से करीब 30 किलोमीटर दूर उनकी हत्या कर दी गई।

30 साल के प्रदीप के पैतृक घर पहुँचकर दैनिक भास्कर ने उनके परिजनों से बात की है। प्रदीप के भाई के हवाले से बताया है कि बजरंग दल का सदस्य होने के कारण हत्या की गई। कथित तौर पर प्रदीप को मारने के लिए हमलावर अस्पताल में भी घुस गए थे। उनकी पट्टियाँ नोच दी थी।

दैनिक भास्कर को प्रदीप के छोटे भाई हैपी ने बताया कि सोहना के पास दंगाइयों ने हमला किया। घायल प्रदीप को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने मरहम-पट्टी की। तभी भीड़ की शक्ल में कुछ लोग अस्पताल में घुस गए। प्रदीप को गालियाँ दी और उनकी पट्टियाँ नोच दी। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से गुरुग्राम ले जाया गया। भाई के अनुसार इस समय तक प्रदीप ठीक थे।

हैपी के मुताबिक प्रदीप को ले जा रही एम्बुलेंस को भीड़ ने रोक दिया। उन्हें बाहर निकालकर सड़क पर फेंक दिया। घायल अवस्था में प्रदीप काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। बाद में उन्हें पुलिस सड़क से उठा कर गुरुग्राम के एक अस्पताल में ले गई। हालत बिगड़ने के बाद फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।

हैपी ने बताया है कि सफदरजंग में एडमिट होने तक प्रदीप की हालत काफी खराब हो चुकी थी। उनका सिर से काफी खून बह चुका था। आखिरकार उनकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार के मुताबिक अगर हिंसा के दिन प्रदीप को समय पर इलाज मिल गया होता तो वो जीवित होते।

माहौल खराब होने की आशंका में 3 अगस्त को प्रदीप का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित पांची में आनन-फानन में करवा दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार प्रदीप का अंतिम समय में मुँह भी उनकी माँ अंगूरी देवी नहीं देख पाई। अब कोई भी अजनबी उनके घर आता है तो पूछती हैं, “मेरे प्रदीप को देखा क्या? मेरा बेटा भूखा होगा, एक बार बात करवा दो। वह अब फोन नहीं करता, पूछता नहीं कि मां रोटी खाई कि नहीं।”

पीड़ित परिजनों ने प्रदीप को पूरी तरह धर्म के लिए समर्पित बताया। मसाला बेचकर परिवार पालने वाले उनके पिता चंद्रपाल भले ही बार-बार अपनी पत्नी अंगूरी देवी को सँभालते रहते हैं, लेकिन बेटे की चर्चा होते ही वे भी अपने आँसू नहीं रोक पाते हैं।

बताते चलें कि प्रदीप शर्मा की हत्या की FIR में आम आदमी पार्टी का हरियाणा पदाधिकारी जावेद अहमद नामजद है। ऑपइंडिया के पास प्रदीप की हत्या के मामले में दर्ज एफआईआर उपलब्ध है। लगभग 200 से अधिक लोगों की हत्यारी भीड़ द्वारा उनकी हत्या के एक दिन बाद यानी, 2 अगस्त 2023 को एफआईआर दर्ज की गई थी। प्राथमिकी बजरंग दल के एक अन्य कार्यकर्ता पवन कुमार ने दर्ज कराई है। पवन मृतक प्रदीप के साथ थे।

पवन कुमार ने अपनी शिकायत में जावेद अहमद को मुख्य आरोपित बताया है। उन्होंने कहा कि भीड़ ने जावेद अहमद के आदेश पर प्रदीप कुमार और उनके साथ आए बजरंग दल के अन्य सदस्यों पर जानलेवा हमला किया था। स्थानीय लोगों ने भी प्रदीप हत्याकांड में जावेद अहमद की संलिप्तता की आशंका जताई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्पसंख्यक हैं मिजोरम में हिंदू, फिर भी हरि मंदिर को बचाने में जुटे: असम राइफल्स के जाने के बाद राज्य सरकार के कब्जे में...

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में हिन्दू असम राइफल्स की कैंटोनमेंट में स्थित अपना एक मंदिर सरकारी नियंत्रण में जाने से बचाने को लड़ रहे हैं।

बिहार में ईसाई धर्मांतरण की ग्राउंड रिपोर्ट, YouTube ने डिलीट किया वीडियो: क्या फेसबुक भी उड़ा देगा, बिग टेक कंपनियों की वामपंथी पॉलिसी कब...

पहली बार नहीं है कि किसी मामले को लेकर बड़ी टेक कंपनियों के वामपंथी रवैये पर सवाल खड़ा किया जा रहा हो। इनका प्रभाव फेसबुक पोस्ट से लेकर इंस्टा की रीच तक पर आप देख सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -