Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजहिन्दू लड़की से 'जैकी' बन मिला ज़ाकिर अंसारी, बलात्कार कर बना दिया वीडियो: भाई-बहनों...

हिन्दू लड़की से ‘जैकी’ बन मिला ज़ाकिर अंसारी, बलात्कार कर बना दिया वीडियो: भाई-बहनों से दिलवाई मुस्लिम बनने की धमकी, छोड़ी पढ़ाई तो पहुँच गया गाँव

आरोप है कि ज़ाकिर के जाने के बाद उसका भाई शाकिर और बहनें निखत व सोनी पीड़िता को कॉल व मैसेज करने लगीं। ये सभी पीड़िता पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगीं।

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक ने नाम बदल कर हिन्दू लड़की को अपने जाल में फँसा कर रेप किया। आरोपित का नाम ज़ाकिर है जिसने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल किया। बाद में ज़ाकिर पीड़िता पर इस्लाम कबूल करने का भी दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी गई। इस करतूत में ज़ाकिर की बहन, भाई और अम्मी भी शामिल बताई गईं हैं। शनिवार (24 जून, 2024) को पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।

यह घटना शामली जिले के थाना क्षेत्र झिंझाना की है। यहाँ शनिवार को पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उसने बताया कि वो दिल्ली के शाहदरा इलाके में पढ़ाई करती है। कभी-कभार दिल्ली से घर आने के लिए पीड़िता ट्रेन पकड़ती थी। कुछ महीने पहले इसी ट्रेन में पीड़िता की मुलाकात बागपत के रहने वाले ज़ाकिर अंसारी से हुई। शुरुआत में ज़ाकिर ने खुद को हिन्दू और अपना नाम जैकी बताया। मीठी-मीठी बातें करने के साथ ज़ाकिर ने पीड़िता से सोशल मीडिया पर भी सम्पर्क साध लिया और कुछ ही दिनों में उसे अपने विश्वास में ले लिया।

एक दिन ज़ाकिर पढ़ाई के सिलसिले में बातचीत के बहाने पीड़िता के दिल्ली स्थित कमरे पर आ गया। वो अपने साथ खाने-पीने के सामान और कोल्डड्रिंक लाया था। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ था जिसे पीकर पीड़िता बेसुध हो गई। इसी मौके का फायदा उठा कर ज़ाकिर अंसारी ने पीड़िता से रेप किया और इसकी तमाम वीडियो और फोटो बना डाली। कुछ दिनों बाद ज़ाकिर ने फिर पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया पर उसने मना कर दिया। तब आरोपित ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का डर दिखा कर पीड़िता को ब्लैकमेल किया।

मजबूरन पीड़िता ने फिर से ज़ाकिर को अपने कमरे पर आने दिया। तब ज़ाकिर ने एक बार फिर पीड़िता से रेप किया। इसी दिन पीड़िता ने जैकी बने ज़ाकिर के पहचान पत्र देखो तो उसे पहली बार पता चला कि वो मुस्लिम है। रेप के बाद ज़ाकिर पीड़िता पर खुद से निकाह करने का दबाव बनाने लगा। डर के मारे पीड़िता उसकी हाँ में हाँ मिलती रही। एक-दो दिन बाद ज़ाकिर फिर से पीड़िता के कमरे पर आ कर शारीरिक संबंध बनाने की जिद करने लगा। पीड़िता ने मजबूर हो कर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।

कुछ दिनों तक बात न हो पाने से भड़का ज़ाकिर पीड़िता के कोचिंग सेंटर तक पहुँच गया। यहाँ उसने पीड़िता पर फिर से इस्लाम कबूल कर के खुद से निकाह करने का दबाव बनाया। अपनी बात न मानने पर पीड़िता की तमाम अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने और आत्महत्या पर मजबूर कर देने की धमकी दी गई। ज़ाकिर ने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती।” धमकी दे कर ज़ाकिर वहाँ से चला गया।

आरोप है कि ज़ाकिर के जाने के बाद उसका भाई शाकिर और बहनें निखत व सोनी पीड़िता को कॉल व मैसेज करने लगीं। ये सभी पीड़िता पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगीं। इनकार करने पर ज़ाकिर का भाई और बहनें भी पीड़िता को जान से मार डालने की धमकी देने लगीं। धमकियों से डर कर पीड़िता पढ़ाई छोड़ कर शामली के झिंझाना स्थित अपने गाँव वापस आ गई। इसके बावजूद ज़ाकिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और किसी परिचित के साथ पीड़िता के गाँव तक पहुँच गया।

गाँव पहुँच कर ज़ाकिर ने पीड़िता के एक परिजन का फोन बहाने से माँगा। उसने पीड़िता को फोन कर के कहा, “आज तेरे घर के बाहर से तेरे ही भाई के नंबर से कॉल कर रहा हूँ अगली बार इन्हें गोली मार कर तुझे उठा ले जाऊँगा।” आखिरकार पीड़िता इन धमकियों से डर गई और परिजनों को सारी बात बता दी। पीड़िता के परिजनों ने ज़ाकिर को कॉल कर के समझाने की कोशिश की तो वो उलटे लड़की के ही घर वालों से पैसों की डिमांड करने लगा। आरोप है कि बागपत जिले की एक महिला नेत्री भी पीड़िता और उनके परिजनों को आरोपितों की तरफ से धमकी दे रही है।

आखिरकार पीड़िता ने परिजनों की सहमति से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में ज़ाकिर अंसारी, उसकी बहनों और भाई के साथ धमकी दे रही नेत्री पर भी कार्रवाई की माँग की गई है। पुलिस ने इस शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। आरोपितों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (2)m, 351 (3), 308 (1) और 123 के साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘पश्चिम बंगाल को मोदी से आज़ाद करें ममता बनर्जी’: जिस मौलाना को मुहम्मद यूनुस ने रिहा किया वो बोला – चीन से कह कर...

"बांग्लादेश कोई सिक्किम या भूटान नहीं बल्कि 18 करोड़ मुस्लिमों का मुल्क है, अगर तुम बांग्लादेश की तरफ बढ़ोगे तो हम चीन से कह कर चिकेन्स नेक को काटने के लिए कहेंगे।"

अंग्रेजों से पहले नहीं था भारत? सैफ अली खान जैसों को लेखक अमीश त्रिपाठी ने बताया अरब से लेकर चीनी यात्रियों तक ने क्या...

श्रीलंका से आए बौद्ध तमिलनाडु में उतरे जो गौतम बुद्ध के जन्मस्थान से 2500 किलोमीटर दूर है लेकिन उन्हें पता था कि वो भारत में आए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -